/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz *थाना समाधान दिवस पर डीएम एवं एसपी ने सुनीं जन शिकायतें, समस्या के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश Balrampur
*थाना समाधान दिवस पर डीएम एवं एसपी ने सुनीं जन शिकायतें, समस्या के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश

बलरामपुर- माह के चौथे शनिवार पर डीएम पवन अग्रवाल एवं एसपीविकास कुमार द्वारा थाना गौरा में जनमानस की शिकायतों / समस्याओं को सुना गया एवं समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। उन्होंने कड़ा निर्देश दिया की शिकायतों एवं समस्याओं के निस्तारण में गलत रिपोर्टिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

भूमि विवाद एवं अन्य लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से संवेदनशील मामलों में राजस्व एवं पुलिस की टीम द्वारा मौके पर जाकर जांच एवं नजरी नक्शा बनाते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए।

उन्होंने बिना किसी विधिक अधिकार /क्षेत्राधिकार के अन्य की भूमि पर दावा जता कर विवाद पैदा करने वाले व्यक्तियों पर विधिक कारवाही किए जाने का निर्देश दिया।

*डीएम की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक, परिषदीय विद्यालयों में उपस्थिति एवं बेहतर शिक्षण का निर्देश

डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई।इस दौरान डीएम ने ऑपरेशन कायाकल्प , निपुण भारत , पीएम श्री योजना ,समेकित शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में अवस्थापना सुविधा, मध्यान्ह भोजन, रसोइयों का मानदेय आदि की समीक्षा की।

मिशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर पर सभी परिषदीय विद्यालयों को संतृप्त किए जाने के तहत ऐसे विद्यालय जो एक या दो पैरामीटर पर कम है, अभियान चलाकर सभी कमियों को दूर करते हुए सभी पैरामीटर पर संतृप्त किए जाने का निर्देश डीएम ने दिया।

उन्होंने स्कूल चलो अभियान के तहत सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराए जाने , किताबो का शत प्रतिशत वितरण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की एमडीएम के तहत सभी विद्यालयों में बच्चों को मेनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले यह सुनिश्चित किया जाए। विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल में बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने का निर्देश दिया।

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कारगिल विजय दिवस

बलरामपुर।शुक्रवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रक्षा मंत्रालय द्वारा संपादित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का प्रदर्शन बड़े पर्दे पर किया गया। उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों ने कारगिल युद्ध से सम्बन्धित अपने अनुभव साझा किये तथा एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर कार्यालय सहायक हेमन्त सिंह, कैप्टन आर पी सिंह, कैप्टन आर एन सिंह, हवलदार भवानी प्रसाद मिश्र, हवलदार शैलेन्द्र सिंह, हवलदार शारदा प्रसाद शुक्ल, हवलदार अनिल कुमार गुप्त, हवलदार गोविंद त्रिपाठी आदि भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

उर्वरक की कालाबाजारी या निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर उर्वरक की बिक्री की शिकायत पर उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध की जायेगी कड़ी कार्रवाई की -

बलरामपुर ।खरीफ फसल की सीजन में कृषकों को सुलभ एवं निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल द्वारा उर्वरक कंपनियों के प्रबंधक एवं उर्वरक के थोक विक्रेताओं के साथ बैठक की गई। इस दौरान डीएम ने कहा की जनपद में उर्वरक की उपलब्धता की कोई कमी नहीं है सभी थोक विक्रेताओं को पर्याप्त उर्वरक की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा की सभी उर्वरक विक्रेता निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की बिक्री करेंगे । उर्वरक की तस्करी/ कालाबाजारी अथवा अधिक दाम पर उर्वरक को बेचे जाने पर उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध लाइसेंस से रद्द करने के साथ सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।

उन्होंने उर्वरक के सबसे 20 बड़े खरीददारों की भी टीम गठित कर सत्यापन कराए जाने का निर्देश दिया। अंतर्राष्ट्रीय नेपाल सीमा पर एसएसबी को सघन निगरानी किए जाने का निर्देश दिया।उर्वरक की तस्करी कालाबाजारी रोके जाने के लिए डीएम द्वारा सभी विकास खंडों में कृषि, पुलिस एवं प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों की सचल दल गठित किया गया है जिनके द्वारा सतत निरीक्षण तथा छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी।

मिशन वात्सल्य के तहत पचपेड़वा एवं रेहरा बाजार में समिति का बैठक हुआ संपन्न

तुलसीपुर बलरामपुर।जिलाधिकारी बलरामपुर पवन अग्रवाल के निर्देशानुसार विकास खण्ड-पचपेड़वा में मिशन वात्सल्य (पूर्व नाम बाल संरक्षण सेवायें) के अन्तर्गत गठित ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान प्रदीप कुमार द्विवेदी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी / प्र० संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बताया गया कि मिशन वात्सल्य योजना बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण पर कार्य करती है तथा स्पॉन्सरशिप योजना में निर्धारित श्रेणियों के अन्तर्गत पात्रों को रू0-4000/- प्रतिमाह, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना "सामान्य" के अन्तर्गत पात्रों को रू0-2500/- प्रतिमाह दिया जाता है।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के सम्बन्ध में भी विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। उन्होंने पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराये जाने हेतु अधिक से अधिक आवेदन फार्म भराये जाने का भी अनुरोध किया गया। साथ ही बताया गया कि बाल विवाह के प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों / 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन या सम्बन्धित थाने पर सूचना दे, ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके तथा शिक्षा से वंचित बच्चों को चिन्हिंत कर विद्यालय में प्रवेश / नामांकन कराये जाने की अपेक्षा की गयी। क्षेत्र में परित्यक्त नवजात शिशुओं के लावारिस मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस / बाल कल्याण समिति/जिला बाल संरक्षण इकाई / 1098 चाइल्ड लाइन/डायल 112 इत्यादि को सूचित किया जाये ताकि आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।

इस मौके पर राम किशुन, ज्वांइट खण्ड विकास अधिकारी, पचपेड़वा, प्रदीप कुमार द्विवेदी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी / प्र० संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, बलरामपुर अरूण कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी, पचपेडवा, घनश्याम वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकरी, पचपेड़वा, डॉ० घनश्याम सिद्दीकी, एम०ओ०, सी०एस०सी०, पचपेड़वा, कुलदीप नरायन सिंह, उ०नि० थाना-पचपेड़वा, राममनी गौतम, बी०सी०पी०एम० सा०स्व० केन्द्र, पचपेड़वा, संदीपा गुप्ता, मु०आ०, थाना-पचपेड़वा, राजेश कुमार, आउटरीच कार्यकर्ता, जिला बाल संरक्षण इकाई, बलरामपुर उपस्थित रहे।

इसी प्रकार से विकास खण्ड- रेहरा बाजार में मिशन वात्सल्य (पूर्व नाम बाल संरक्षण सेवायें) के अन्तर्गत गठित ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जानकारी दी गई की मिशन वात्सल्य योजना बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण पर कार्य करती है तथा स्पॉन्सरशिप योजना में निर्धारित श्रेणियों के अन्तर्गत पात्रों को रू0-4000/- प्रतिमाह, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना "सामान्य" के अन्तर्गत पात्रों को रू0-2500/- प्रतिमाह दिया जाता है, इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के सम्बन्ध में भी विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।

मिशन वात्सल्य के तहत पचपेड़वा एवं रेहरा बाजार में समिति का बैठक हुआ संपन्न







तुलसीपुर बलरामपुर।जिलाधिकारी बलरामपुर पवन अग्रवाल के निर्देशानुसार विकास खण्ड-पचपेड़वा में मिशन वात्सल्य (पूर्व नाम बाल संरक्षण सेवायें) के अन्तर्गत गठित ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान प्रदीप कुमार द्विवेदी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी / प्र० संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बताया गया कि मिशन वात्सल्य योजना बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण पर कार्य करती है तथा स्पॉन्सरशिप योजना में निर्धारित श्रेणियों के अन्तर्गत पात्रों को रू0-4000/- प्रतिमाह, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना "सामान्य" के अन्तर्गत पात्रों को रू0-2500/- प्रतिमाह दिया जाता है।




इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के सम्बन्ध में भी विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। उन्होंने पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराये जाने हेतु अधिक से अधिक आवेदन फार्म भराये जाने का भी अनुरोध किया गया। साथ ही बताया गया कि बाल विवाह के प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों / 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन या सम्बन्धित थाने पर सूचना दे, ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके तथा शिक्षा से वंचित बच्चों को चिन्हिंत कर विद्यालय में प्रवेश / नामांकन कराये जाने की अपेक्षा की गयी। क्षेत्र में परित्यक्त नवजात शिशुओं के लावारिस मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस / बाल कल्याण समिति/जिला बाल संरक्षण इकाई / 1098 चाइल्ड लाइन/डायल 112 इत्यादि को सूचित किया जाये ताकि आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।




इस मौके पर राम किशुन, ज्वांइट खण्ड विकास अधिकारी, पचपेड़वा, प्रदीप कुमार द्विवेदी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी / प्र० संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, बलरामपुर अरूण कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी, पचपेडवा, घनश्याम वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकरी, पचपेड़वा, डॉ० घनश्याम सिद्दीकी, एम०ओ०, सी०एस०सी०, पचपेड़वा, कुलदीप नरायन सिंह, उ०नि० थाना-पचपेड़वा, राममनी गौतम, बी०सी०पी०एम० सा०स्व० केन्द्र, पचपेड़वा, संदीपा गुप्ता, मु०आ०, थाना-पचपेड़वा, राजेश कुमार, आउटरीच कार्यकर्ता, जिला बाल संरक्षण इकाई, बलरामपुर उपस्थित रहे। 



इसी प्रकार से विकास खण्ड- रेहरा बाजार में मिशन वात्सल्य (पूर्व नाम बाल संरक्षण सेवायें) के अन्तर्गत गठित ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जानकारी दी गई की मिशन वात्सल्य योजना बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण पर कार्य करती है तथा स्पॉन्सरशिप योजना में निर्धारित श्रेणियों के अन्तर्गत पात्रों को रू0-4000/- प्रतिमाह, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना "सामान्य" के अन्तर्गत पात्रों को रू0-2500/- प्रतिमाह दिया जाता है, इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के सम्बन्ध में भी विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।

आधारकार्ड नामांकन/संशोधन हेतु शनिवार को शिविर का किया गया आयोजन

बलरामपुर।प्रधान डाकघर बलरामपुर द्वारा बताया गया कि जन सेवा को ध्यान में रखते हुए आम जनता की सुविधा हेतु भारतीय डाक विभाग द्वारा आधार नामांकन /संशोधन के लिए प्रधान डाकघर बलरामपुर सहित भगवतीगंज, इटियाथोक, खरगूपुर, धानेपुर, श्रीनगर,उतरौला, तुलसीपुर, पचपेडवा, शिवपुरा, मथुरा बाज़ार एवं रेहरा बाज़ार उपडाकघरों में प्रत्येक शनिवार विशेष आधार कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

आम जन मानस उक्त आधार कैंप में उपस्थित होकर अपने आधारकार्ड से सम्बंधित नामांकन / संशोधन का कार्य करा सकते हैं।

एनआईसी सभागार में ई-ऑफिस प्रणाली के संचालन की दी गयी ट्रेनिंग

बलरामपुर।शासन द्वारा ई-ऑफिस प्रणाली लागू किये जाने की मंशा के अनुरूप अपर उप जिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा की मौजूदगी मे कलेक्ट्रैट स्थित एन० आई० सी० सभागार कक्ष मे पटल सहायकों, संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में ई-ऑफिस प्रणाली के सुचारू रूप से संचालन हेतु प्रशिक्षण जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी डॉ अमित कुमार गौतम के द्वारा दी गयी।

अपर उप जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सभी कार्यवाहियों पूरा करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप पत्रावलियों का परिचालन ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ई-ऑफिस को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कार्यालयों को पेपरलैस बनाते हुए शासकीय कार्यों को गति प्रदान करना है। ई-ऑफिस सरकारी कार्यालयों में सरलीकृत, उत्तरदायी, प्रभावी, जवाबदेह और पारदर्शी कामकाज करने का माध्यम है।

इस अवसर पर संजीव कुमार श्रीवास्तव, इरशाद, नाज़िर कपिल मदान, रवि शुक्ला, बाबुराम, तकनीकी सहायक ऐश्वर्य दीप व कलेक्ट्रैट के सभी पटल सहायक उपस्थित रहे।

भूमि विवाद व लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से संवेदनशील मामलों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर करे निस्तारण - डीएम

बलरामपुर।डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में तहसील उतरौला में संपूर्ण समाधान दिवस से संपन्न हुआ।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार उपस्थित रहे।

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम द्वारा जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया एवं शिकायतों एवं समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।

इस दौरान डीएम ने वरासत में जानबूझकर लापरवाही करते हुए विलंब किए जाने की शिकायत सही पाए जाने पर बढ़या पकड़ी के क्षेत्रीय लेखपाल विवेक गौतम को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। बताते चले की संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम द्वारा जनसुनवाई के दौरान प्रार्थी अनिल कुमार मिश्र पुत्र बद्री प्रसाद मिश्र द्वारा निवासी ग्राम देवरिया मैनहा ने प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसके द्वारा हल्का लेखपाल को 08 माह पूर्व वरासत के लिए कागजात व अन्य अभिलेख दे दिया गया था, किंतु लेखपाल द्वारा आजकल करते हुए आठ माह बाद भी वरासत नहीं किया गया जिससे कि प्रार्थी के कई जरूरी कार्य फंसे पड़े हैं।

डीएम द्वारा सभी तथ्यों पर शिकायत की जांच पड़ताल की गई , शिकायत सही पाए जाए पर डीएम ने हल्का लेखपाल विवेक गौतम को वरासत में जानबूझकर लापरवाही करते हुए विलंब किए जाने पर निलंबन एवं विभागीय कार्यवाही का निर्देश एसडीएम को दिया।

डीएम ने प्रार्थी अनिल कुमार मिश्र पुत्र बद्री प्रसाद मिश्र की शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कराते हुए , वरासत की प्रक्रिया पूरी कराया।

इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी कार्यालय में किसी कार्य के लिए आने वाले जनमानस का कार्य निर्धारित समयावधि के भीतर किया जाए। किसी भी व्यक्ति को कार्यालय के बेवजह चक्कर कटवाए जाने की शिकायत पर जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने भूमि विवाद एवं लॉ एंड ऑर्डर के दृष्टि से संवेदनशील मामलों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर मामले का निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया। इसी क्रम में तहसील बलरामपुर सभागार में शंभू समाधान दिवस पर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस दौरान फरियादी द्वारा 6 शिकायत पत्र दिए है मौके पर निस्तारण हुआ

इस दौरान एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार , जिला विकास अधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार उतरौला सत्यपाल प्रजापति , समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम ने तहसील तुलसीपुर के ग्राम नेवलगढ़ में इको टूरिज्म के लिए चिन्हित 10 एकड़ भूमि का भी किया स्थलीय निरीक्षण , दिए आवश्यक दिशानिर्देश


बलरामपुर।शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर को वैश्विक स्तर पर पर्यटन की दृष्टि से अलग पहचान दिलाए जाने की कवायद को और गति देने के लिए डीएम पवन अग्रवाल द्वारा शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के समीप चिन्हित 50 एकड़ भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने सीरिया पहाड़ी नाला को भी गोमती रिवर प्रिंट की तर्ज पर विकसित किए जाने का भी जायजा लिया।


उन्होंने सभी 50 एकड़ भूमि के अधिग्रहण हेतु किसानों से वार्ता करते हुए सहमति के आधार पर अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने मकानों एवं पेड़ों का भी मूल्यांकन पीडब्ल्यूडी से कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करते हुए वैश्विक रूप से अलग पहचान दिलाया जाना शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है , सभी संबंधित विभाग प्राथमिकता के साथ दिए गए कार्यों को पूर्ण करें।

इसके उपरांत डीएम द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तहसील तुलसीपुर के नेवलगढ़ में इको टूरिज्म  के लिए चिन्हित 10 एकड़ भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया , उन्होंने सहमति के आधार पर अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया।

इसके उपरांत डीएम ने भारत नेपाल सीमा कोइलाबास के एसएसबी चेक पोस्ट पहुंचकर भारत नेपाल सीमा पर होने वाली गतिविधियों के संबध में कमांडेंट एसएसबी के साथ वृहद चर्चा। उन्होंने कहा की एसएसबी द्वारा सीमा पर सघन निगरानी करते हुए अवैध गतिविधियों जैसे लकड़ी कटान एवं मादक पदार्थ की तस्करी आदि पर कड़ाई से रोक लगाना सुनिश्चित किया जाए।

इस दौरान डीएम ने तहसील तुलसीपुर में चितौड़गढ़ बांध का भी निरीक्षण किया एवं चित्तौड़गढ़ बांध की डेसल्टिंग के लिए कार्ययोजना बनाए जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार,एसडीएम तुलसीपुर अभय सिंह,सहायक पर्यटन अधिकारी मनीष कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारी गण उपस्थित रहे