पूर्व सैनिकों ने कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्ष गांठ के पूर्व संध्या पर वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर सलामी दिया
विश्वनाथ प्रताप सिंह,वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में पूर्व सैनिकों ने कारगिल विजय दिवस ( 26 जुलाई 1999) की 25वीं वर्ष गांठ की पूर्व संध्या पर सैन्य युद्ध स्मारक स्मृतिका डी एस ओ आई पोनप्पा रोड न्यू कैंट प्रयागराज में वीर शहीदों को नमन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सलामी दिया ,जय हिंद कहा तथा वीर शहीद अमर रहे ,वीर शहीदों की कुर्बानी याद करेगा हिंदुस्तानी, भारत माता की जय ,वंदे मातरम आदि नारे लगाए साथ ही कारगिल विजय की खुशी में राष्ट्र ध्वज तिरंगा लहराते हुए वंदे मातरम, वंदे मातरम ,वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत गा कर कारगिल विजय के खुशी का इजहार किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व सूबेदार कारगिल युद्ध विजेता श्याम सुंदर सिंह पटेल संरक्षक वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज ने किया संयोजन पूर्व सूबेदार कारगिल युद्ध विजेता ईश्वर चंद तिवारी अध्यक्ष ,महामंत्री पूर्व सूबेदार कारगिल युद्ध विजेता जी यादव आदि ने किया सर्वप्रथम न्यायमूर्ति कैप्टन डी पी एन सिंह (से. नि .) ने पुष्पमाला रीथ शहीदों को अर्पित कर उन्हें सलामी दिया तत्पश्चात सभी पूर्व सैनिकों ने शहीदों को सामूहिक रूप से पुष्पांजलि अर्पित कर सलामी दिया साथ ही राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहरा कर वीर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें याद किया ।
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में न्यायमूर्ति कैप्टन डी पी एन सिंह( से. नि.),कारगिल युद्ध विजेता सूबेदार मेजर बीएन सिंह, कारगिल युद्ध विजेता पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल,सूबेदार गुनई यादव कारगिल युद्ध विजेता,कारगिल युद्ध विजेता सूबेदार ईश्वर चंद तिवारी, कारगिल युद्ध विजेता पूर्व सूबेदार मेजर एच कैप्टन एन पी सिंह,सूबेदार जी पी गुप्ता,कारगिल युद्ध विजेता पूर्व सूबेदार मेजर बच्चालाल प्रजापति, पूर्व सूबेदार मेजर बी एल यादव को आदि कई लोग शामिल रहे सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल ने जय हिंद कहा तथा कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
पूर्व सूबेदार कारगिल युद्ध विजेता श्यामसुंदर सिंह पटेल
संरक्षक एवं मीडिया प्रभारी
वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज
Jul 26 2024, 19:42