/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz वृद्ध का शव गन्ने के खेत में मिला Ayodhya
वृद्ध का शव गन्ने के खेत में मिला




अयोध्या ।महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम जानापुर के पास गुरुवार देर शाम एक वृद्ध का शव मिला। पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त कराई और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । 







बताया जाता है कि 

महाराजगंज थाना क्षेत्र के सोनेसा गांव निवासी रमापति पुत्र राम फकीरे (उम्र लगभग 70 वर्ष) 17 जुलाई से लापता थे और उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज थी। गुरुवार देर शाम जानापुर गांव के पास एक गन्ने के खेत में शव मिलने की सूचना पर उनके पुत्र अजय कुमार ने शव की पहचान रमापति के रूप में की।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रमापति की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।







थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि रमापति का शव मिला है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस का कहना है कि रमापति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वे अक्सर बिना बताए घर से निकल जाते थे ।

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने अधिकारियों को दिया निर्देश

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यक्रमों मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड मंडल अनुश्रवण (विकास कार्यो से सम्बंधित) की माह जून 2024 की प्रगति रिपोर्ट पर मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में आहूत की गयी।

मण्डलायुक्त ने मण्डल के समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने जनपदों के कार्यो का नियमित समीक्षा करते हुए समय-समय पर डाटा फीड कराएं और उसका अनुश्रवण करें, जिससे जिले की रैंकिंग के साथ साथ मण्डल की रैंकिंग में सुधार आ सकें। उन्होंने ऊर्जा विभाग के खराब ट्रांसफार्मर की शिकायत, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे ग्रामीण/शहरी, विद्युत बिलों में सुधार हेतु आवेदन बिन्दुओं का समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी अमेठी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में विद्युत सम्बंधी उपकरण की आपूर्ति न होने के कारण समस्या बनी रहती है।

जिस पर मंडलायुक्त ने मुख्य अभियन्ता पावर कार्पोरेशन को निर्देश दिये कि मण्डल को प्राप्त होने वाले विद्युत सम्बंधी उपकरणों को जिले की आवश्यकता अनुसार सीधे जिलो को स्टोर में भेजे। इसके साथ ही जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर व अमेठी द्वारा गलत विद्युत बिलों की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि एमडी पावर कार्पोरेशन से इस विषय पर पत्राचार कराते हुए शीघ्र गलत बिलों का निस्तारण सुनिश्चित करायें। इसके साथ ही मुख्य अभियन्ता पावर कार्पोरेशन को निर्देश दिये कि मण्डल के सभी जिलों के अधिशाषी अभियन्ताओं को पंचायत व ब्लाक स्तर पर कैम्प का आयोजन कर गलत विद्युत बिल की शिकायतों पर तत्काल ठीक करवाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिन मीटर रीडर द्वारा गलत बिल बनाये जा रहे है।

उन पर कार्यवाही करते हुये एफआईआर दर्ज करायें और इसका अनुश्रवण जिलाधिकारी अपने स्तर से सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए सभी जिलाधिकारियों से कहा कि फसल बीमाओं का जनपद स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार कराएं और भवन निर्माण के जो कार्य चल रहे है या पूर्ण हो चुके है उसके फिनीशिंग कार्य व गुणवत्ता का भौतिक निरीक्षण अवश्य करा लें। उन्होंने समीक्षा के दौरान बताया कि चिकित्सा विभाग में एम्बुलेंस के फर्जी रिपोर्टिंग व बिल की शिकायत, सिंचाई व विद्युत विभाग में अनियमितता की शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिलाधिकारी गण व अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में अभियान चलाकर चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों व उनकी क्लीनिक पर कार्यवाही करें। उन्होंने उपनिदेशक पर्यटन को निर्देश दिये कि जनपद अमेठी जाकर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पर्यटन सम्बंधित जो भी समस्या आ रही है उसका निराकरण कराएं तथा राज्य योजना के तहत मण्डल में जो भी कार्य संचालित है उसकी सूची शीघ्र कार्यालयों को व संबंधित जिलों के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित करें। उन्होंने अपर निदेशक बेसिक शिक्षा व महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार के अन्तर्गत आईसीडीएस पोषण अभियान का पोर्टल पर डाटा को सही करायें। पशुधन विभाग के तहत अण्डा उत्पादन की जनपद अमेठी में इकाईयां बढ़ाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने संयुक्त विकास आयुक्त को लोक निर्माण विभाग के तहत सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कराकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी अमेठी द्वारा जल की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर मण्डलायुक्त ने अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई को निर्देश दिये कि सभी सम्बंधित नोडलों से वार्ता कर समस्या का निदान करायें और सम्भव हो तो अगली बैठक में सभी को बुलायें।

मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान एकीकृत बागवानी विकास मिशन, पर ड्राप मोर क्राप-माईक्रोईरीगेशन, विद्युत बिलों के सुधार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम कुसुम, बीज डी0बी0टी0, डे0एन0आर0एल0एम0 बैंक क्रेडिट लिंकेज व बी0सी0 सखी, आवास योजना, मनरेगा, भवन निर्माण, सड़क निर्माण, एम्बुलेंस 102/108, टेली रेडियोलाॅजी, सिटी स्कैन सेवाएं, सहकारी दुग्ध समिति, दिव्यांग पेंशन, जलजीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, आपरेशन कायाकल्प, पशु टीकाकरण, शादी अनुदान योजना, मत्स्य उत्पादन आदि शासन की मुख्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। विकास कार्यो की बैठक में जिलाधिकारी अयोध्या चन्द्र विजय सिंह, जिलाधिकारी अमेठी निशा अनन्त, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर अविनाश सिंह, जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येन्द्र कुमार व जिलाधिकारी सुल्तानपुर कृतिका ज्योत्सना, अपर आयुक्त प्रशासन अजयकांत सैनी, संयुक्त विकास आयुक्त विजय कुमार सहित मण्डल के समस्त मुख्य विकास अधिकारीगण व मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो की समीक्षा के पश्चात पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार व जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की बैठक की गयी। तत्पश्चात अपर आयुक्त प्रशासन के साथ मण्डल के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के साथ राजस्व विभाग की समीक्षा की गयी और निर्देश दिये गये कि शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्यों को पूर्ण करें तथा जनपदों के बड़े बकायेदारों के विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित करें।

समाजवादी पार्टी नेताओं ने मनाया संविधान मान स्तंभ दिवस

अयोध्या।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देश पर समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर संविधान मान स्तंभ दिवस मनाया गया ।

इस दौरान पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर संविधान मान स्तंभ दिवस पर चर्चा किया । पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रूश्दी मियां महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने विस्तार से संविधान मान स्तंभ के बारे में चर्चा किया ।

समाजवादी पार्टी आज संविधान मान स्तंभ की स्थापना करके आरक्षण का अधिकार दिवस मना रही है। पीडीए को अधिकार तब ही मिलेंगे जब उचित रूप से आरक्षण का हक सबको मिलेगा। संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध है। आरक्षण की संकल्पना महात्मा ज्योतिराव फुले जी की है। ज्योतिराव फुले जी का उद्देश्य सभी को संख्या के अनुपात में आरक्षण देना था।

आज के दिन, 26 जुलाई सन 1902 को राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने संस्थान में आरक्षण का अंमल शुरू किया। बाबा साहब ने आरक्षण को संवैधानिक दर्जा 26 जनवरी 1950 को दिया। उनका उद्देश्य हजारों सालों से जिनको संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व नहीं था, उनको आरक्षण देना था अर्थात बहुजन समाज को राजनीतिक जमात बनाने हेतु उनमें से ही प्रशासक वर्ग निर्माण करना था। इसमें महात्मा ज्योतिराव फुले जी का अधूरा काम राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने करवीर अर्थात कोल्हापूर संस्थान में पूरा किया और महात्मा ज्योतिराव फुले और राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज का अधूरा काम बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी ने भारतीय संविधान में आरक्षण की व्यवस्था करके पूरा किया।

उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार निजीकरण करके, नौकरियों में आरक्षण का अमल न करके इसे समाप्त कर रही है।यह सरकार युवाओं को नौकरियां भी सिर्फ इसलिए नहीं दे रही है जिससे कहीं आरक्षण न देना पड़ जाए और दलित, पिछड़े, वंचितों को उनका हक न मिल पाए।

समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। पार्टी का मानना है कि जाति के आधार पर जनगणना हो ताकि समानुपातिक आधार पर सबको सम्मान और हक हासिल हो सके। डॉ० राममनोहर लोहिया ने सबके विकास के लिए पिछड़ों को विशेष अवसर दिए जाने की मांग उठाई थी । संविधान और आरक्षण खत्म करने का खतरा अभी टला नहीं है। जनता के संकल्पित प्रयास से संविधान विरोधियों को मात देने का सिलसिला रूकने वाला नहीं। हम सब लामबंद होकर नफरत का खेल खेलने वालों को सफल नहीं होने देंगे। अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का वैचारिक संघर्ष जारी रहेगा। समाजवादी लोग पीडीए की लड़ाई अनवरत जारी रखेंगे। अतः आज समाजवादी पार्टी अपने सभी कार्यालयों में संविधान मान स्तम्भ की स्थापना कर रही है। सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रूश्दी मियां महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव जिला महासचिव बख्तियार खान महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम वरिष्ठ नेता अनूप सिंह बलराम मौर्य मो अली राम जी पाल ओपी पासवान राम अचल यादव श्री चंद यादव बाबूराम गौड सरोज यादव अपर्णा जायसवाल जगन्नाथ यादव अमृत राजपाल शावेज जाफरी पवन यादव मायाराम यादव रियाज अहमद टेनी राम भवन यादव स्वामीनाथ बर्मा सोनू खान आभास यादव सीताराम यादव आजाद सिंह मिर्जा सादिक हुसैन शिव शंकर शिवा विद्या भूषण पासी डॉक्टर घनश्याम यादव जगन्नाथ यादव दातादीन यादव बाबा रामदेव यादव गोविंद विश्वकर्मा विशाल यादव राकेश चौरसिया प्रवीण राठौर शिव कुमार यादव फौजी रामनाथ कोरी शाह हयात मसूद गजाली राम दुलारे यादव ऋतुराज सिंह बृजेश सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे ।

कृषि विवि में एनसीसी कैडेटों ने वीर सपूतों को किया नमन

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रजत जयंती समारोह आयोजित किया गया। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में एनसीसी कैडेटों ने पौधारोपण किया साथ ही साथ पौधों के सुरक्षा और समय-समय पर पानी देने का भी संकल्प लिया। इस दौरान कैडेट एवं छात्र-छात्राओं ने खेल मैदान, छात्रावास एवं पशु चिकित्सा क्लिनिक के आसपास फलदार एवं छायादार पौधों को लगाया।

इस दौरान एनसीसी कैडेटों ने परेड किया और वीर सपूतों को श्रद्धांजलि भी दी। इस मौके पर एनसीसी अधिकारी डॉ नवीन कुमार सिंह ने कहा कि यह वही दिन था जब देश के वीर सपूतों नें पाकिस्तानी सेना के जवानों को कारगिल से खदेड़कर दुर्गम चोटियों पर दोबारा तिरंगा फहराया था। यह दिन हर भारतीय नागरिक के लिए गर्व का दिन है। साथ ही इस दिन हमें उन शहीदों को भी नमन करना चाहिए, जिसकी वजह से आज भी कारगिल हमारा है।

आज का दिन देश के वीर सपूतों को याद करते हुए उनकी कुर्बानी को सम्मान देने का है।

इस मौके पर एनसीसी के कोऑर्डिनेटर डॉ डी. नियोगी, डॉ सोनू जायसवाल, एनसीसी कैडेट एवं छात्र-छात्राओं मैं बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

समाजसेवी मोनू सिंह ने अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करने का किया आह्वान

सोहावल अयोध्या।सोहावल छेत्र के धर्मलपुर में वरिष्ठ समाजसेवी मोनू सिंह ने वृहत पौधरोपण कार्य का शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर उन्होंने छेत्र के सभी लोगो से अपील किया कि सभी लोग अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण कार्य करे जिससे कि किसानों को फल की उत्पत्ति से आर्थिक मजबूती हो सके साथ ही साथ पर्यावरण को भी शुद्ध बनाने में मदद मिल सके। इस अवसर पर मोनू सिंह ने काफी संख्या में फलदार पौधरोपण किया ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सूर्यभान सिंह सोनू सिंह मिश्रीलाल बाबूलाल विजय प्रताप मनीष आदित्य कुमार संतराम आदि मौजूद रहे ।

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और एसएसपी राज करन नय्यर ने लिया जायजा

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने तहसील रूदौली के महंगू का पुरवा में राजस्व विभाग द्वारा आपदा बचाव एवं राहत शिविर का निरीक्षण किया ।

इस अवसर पर अयोध्या जिले में बाढ़ राहत की मार्क ड्रिल का आयोजन किया गया। इस ड्रिल का नेतृत्व जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने एसएसपी राज करन नय्यर के साथ किया । इस अवसर पर जिले से विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया ।

इस दौरान प्रमुख रूप से डॉ. पुष्पेंद्र (एसीएमओ), डॉ. अरविंद श्रीवास्तव (एपीडेमियोलॉजिस्ट), एसपी यादव, और सुपरवाइजर आदि शामिल थे। इसके अतिरिक्त, ब्लॉक स्तर से मेडिकल टीम, पैरामेडिकल स्टाफ और वहां के अधीक्षक डॉ. मदन बरनवाल ने भी सक्रिय भूमिका निभाई ।

इस ड्रिल का उद्देश्य बाढ़ के दौरान आवश्यक तैयारियों और राहत कार्यों का अभ्यास करना था, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी सहायता प्रदान की जा सके। सभी प्रतिभागियों ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए इस अभ्यास को सफल बनाया।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हुई मॉक ड्रिल

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह सहित राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे ।

इसका अयोजन रुदौली तहसील के महंगू पुरवा सरयू नदी के किनारे हुआ मॉक ड्रिल । इस दौरान डूबते हुए युवक को बचाने का मॉक ड्रिल हुआ । इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ तटबंध का निरीक्षण किया ।

पुरानी पेंशन भीख नहीं अधिकार है उसे लेकर ही रहेंगे : राकेश पांडेय

अयोध्या।प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी जनपद अयोध्या द्वारा एक दिवसीय धरना बृहस्पतिवार को शिक्षा भवन पर आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राकेश पांडे तथा संचालन जिला मंत्री आलोक तिवारी ने किया ।

धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राकेश पांडे ने कहा की सरकार व शासन शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। माध्यमिक शिक्षक संघ से बर्दाश्त नहीं करेगा। श्री पांडे ने कहा कि शिक्षकों को पुरानी पेंशन, निशुल्क चिकित्सा लाभ , तदर्थ शिक्षकों का विनिमितिकरण सहित सभी २३ मांगों को सरकार को तत्काल पूरी करें नहीं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार का पतन निश्चित है।

श्री पांडेय ने कहा की पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है और जिसे हम लेकर रहेंगे ।

श्री पांडेय ने जिले के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि शिक्षा भवन पर फैले भ्रष्टाचार को तत्काल बंद करें नहीं तो संगठन आर पार की लड़ाई लड़ेगा । धरने को संबोधित करते हुए जिला मंत्री आलोक तिवारी तथा माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार शिक्षकों को आपस में बांटकर उत्पीड़न करने पर तुली है।

सभी शिक्षकों को आज एक होकर संघर्ष करना होगा। यदि हम एक होकर संघर्ष करेंगे तो अपनी सभी उपलब्धियां को हासिल कर लेंगे। धरने को मंडलीय अध्यक्ष राम अनुज तिवारी तथा प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष नील मणि त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को को जो भी परिलब्धियां मिली है संघर्षों के बल पर मिली है।

शिक्षक हित में आगे भी संघर्ष करने को हम तैयार हैं। धरने में पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश आर्य को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी दिया गया । इस संसारपुर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री आर्य ने कहा कि शिक्षकों की जो भी समस्याएं मुख्यमंत्री को संबोधित है उन्हें आज ही भिजवा दिया जाएगा तथा जिले की समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जाएगा ।

धरने को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह , प्रधानाचार्य भोपाल सिंह , प्रधानाचार्य प्रदीप वर्मा, प्रधानाचार्य शिवकुमार मिश्र, जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सार्जेंट तिवारी, डाक्टर प्रतिभा पाठक, मिथलेश सिंह, महानगर अध्यक्ष अनूप पांडेय, इन्द्र कुमार दास,अजीत सिंह, शशिकांत तिवारी, राकेश सिंह, डाक्टर राकेश दुबे, वीरेंद्र मिश्र, अतुल मिश्रा, हरिनारायण ओझा, संदीप ओझा, अमित मिश्रा, विनीत मिश्रा, कृष्णानंद तिवारी, मनोज दुबे, अरविंद वर्मा , प्रभात गुप्ता,अरुण द्विवेदी ,सच्चिदानंद शुक्ला, अशोक मिश्र, प्रभात गुप्ता ,अमित तिवारी ,रामाशंकर यादव संदीप मिश्रा ,संत सिंह सुनील दुबे, बिनोद मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।रानी पेंशन भीख नहीं

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा का शुरू हुआ मंथन

अयोध्या।मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा ने बैठक करना शुरू कर दिया है । इस दौरान प्रदेश सरकार के कई मंत्री अयोध्या आए । इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, संसदीय कार्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा व खेल मंत्री गिरीश यादव का अयोध्या आगमन हुआ ।

मंत्रियों ने इस अवसर पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह से मुलाकात किया । इस अवसर पर भाजपा कार्यालय में मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया । इस अवसर पर

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अयोध्या की हार बेहद दुखद है इससे भाजपा को एक आघात लगा है ।

उन्होने कहा कि जो हमारी कमियां रही हैं उसको हम ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जनता को गुमराह किया और विपक्ष ने संविधान बदलने की बात की गलत अफवाह फैलाई, कांग्रेस ने 1975 में इमरजेंसी लगाई, हम लोग जेल गए, पूरे देश को कांग्रेस ने कारागार में परिवर्तित कर दिया था । उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के तीन लोग जेल गए, एक-एक परिवार को तबाह कर दिया,ये देश कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगा । उन्होने कहा कि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 2014 से पूर्ण बहुमत की सरकार चला रहे हैं, 2019 में इससे अधिक बहुमत था, अगर उनको संविधान बदलना होता तो उस समय भी बदल सकते थे लेकिन कभी संविधान बदलने का इरादा नहीं रहा, जब नए संसद के भीतर गए तो सिर के ऊपर संविधान की पुस्तक रख कर गए थे, जिसका संविधान के प्रति इतनी निष्ठा हो इतनी आस्था हो उसके बारे में ऐसी बात करके केवल गफलत पैदा की जा रही है, संसद की चर्चा में बहुत चीज साफ हुई है, यह बात देश की जनता भी सुन रही है, सबके सामने यह बात आ रही है कि इन लोगों ने कितने झूठ फरेब तरीके से जनता को गुमराह कर वोट लिया है, उसके बाद भी 100 सीट पार नहीं कर सके।

करेरु निवासी युवक की मौत पर जताया शोक

सोहावल अयोध्या।करेरु निवासी रवि निषाद पुत्र रामजस निषाद उम्र लगभग 32 वर्ष की मौत हो गई । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश त्रिपाठी बब्बू ने बताया कि जानकारी मिली है कि युवक रवि निषाद पुत्र रामजस रात में कृषि कार्य हेतु घर से निकला था कि रेलवे ट्रैक पार करते समय दुर्घटना का शिकार हो गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई ।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि सुबह सूचना मिलते ही जीआरपी रेलवे थाना रौनाही अंतर्गत सत्तीचौरा चौकी इंचार्ज ने पंचनामा करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी । उन्होंने बताया कि मृतक के तीन छोटे बच्चे हैं । इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है प्रधान प्रतिनिधि करेरू गिरजेश त्रिपाठी बब्बू प्रधान देवराकोट मनोज सिंह ने दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया तथा शासन प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है ।

उदय यश मदद फाउंडेशन की तरफ से हुआ वृहत पौधरोपण

सोहावल अयोध्या।सलारपुर अयोध्या रोड आर्शी एचपी पेट्रोल पंप के सामने उदय यश मदद फाउंडेशन (एनजीओ) ऑफिस जो की शिक्षा ,विवाह, ऑपरेशन, मृत्यु, आदि पर अपने ही संस्था के सदस्यों द्वारा अपने ही संस्था के सदस्यों का आर्थिक सहयोग करने का कार्य करती है

जिसके संस्थापक बाल गोविंद राजबब्बर हैं।

आज अलग अलग तीन जनपद में पौधा वितरण किया गया जिसमे गोंडा में 500 बाराबंकी ने 500 मनकापुर ने 500 जिला अस्पताल में 500 पौधा वितरण किया गया।

जिसमे , डॉ रजनीश वर्मा,डॉक्टर राजेंद्र कुमार तिवारी,रंजीत कुमार ,दीपक भार्गव, सूर्य प्रताप सिंह , सोनिया सिंह, पूर्व एडीओ पंचायत राम तिलक मिश्रा,पूर्व प्रधान प्रेम नारायण,दिलीप वर्मा,आलोक कुमार सिंह जी के मौजूदगी रही ।

बताया जाता है कि इस दौरान आम ,नीम,अमरूद,जामुन,पीपल,अनार, आंवला,निबू आदि नए पौधों का नि:शुल्क वितरण वातावरण शुद्ध तथा जन कल्याण हित के लिए किया जा रहा हैं।इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के अवसर पर तीनो जनपद में लगभग 5100 पौधे वितरण किए गए ।