सरायकेला :विधायक दशरथ गागराई एवं उपायुक्त के उपस्थिति में जनता दरबार का किया गया आयोजन,प्राप्त शिकायतों के आधार पर निष्पादन का दिया गया निर्देश
सरायकेला : कुचाई प्रखंड अंतर्गत गोमियाडीह पंचायत के काडेरंगों गाँव में माननीय विधायक खरसावां विधानसभा, श्री दशरथ गागराई एवं उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं के द्वारा स्थानीय रीती-रीवाज से मुख्य एवं विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत किया गया।
जनता दरबार में सर्वप्रथम जोरोबाड़ी गाँव निवासी श्री नियरन हेंरजन नें गाँव एवं आस-पास के टोला को विकास योजनाओं से जोड़ने की बात कही उन्होंने कहा कि गाँव में मोबाइल नेटवर्क, विद्यालय भवन निर्माण तथा एक टोला से दूसरे टोला को जोड़ने के लिए सड़क बनाने की आवश्यकता है। वही बलराम महतो नें काडेरंगों गाँव में नवनिर्मित विद्यालय भवन कार्य में तेजी लाने तथा क्षेत्रीय भाषा के शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही इसके अलावा गाँव एवं आस पास के टोला में पेयजल सुविधा सुदृढ़ करने एवं स्थानीय भाषा में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर योजना से जोड़ने की बात कही।
इस दौरान सेलघाटी निवासी श्री सुखलाल मुंडा नें स्थानीय स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने, सप्ताह में एक या दो दिन स्वास्थ्य जाँच शिविर लगा कर गर्मीणो का स्वास्थ्य जाँच कर दवा वितरण करने की बात कही। इसके अलावा वार्ड सदस्य (महिला) नें गाँव में जलमिनार बनाकर हर घर को नल जन योजना से जोड़ने, महिला समूह की दीदियों के बैठक के लिए चबुतरा बनाने की बात कही।
इस दौरान श्री दशरथ उरांव के द्वारा गाँव आस पास के टोला को विकास योजना से जोड़ने तथा अभियान चलाकर वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों को पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने तथा गाँव एवं आस-पास के टोला के बच्चो को शिक्षा से जोड़ने हेतू उक्त क्षेत्र में आवसीय विद्यालय निर्माण की बात कही। इसके अतिरिक्त जनता दरबार में किसान के बीच सहायक उपकरणों के वितरण, मौसम को देखते हुए किसानो के बीच बीज वितरण, CSC के माध्यम से आय, जति, आवसीय एवं जन्म प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा प्रदान करने समेत अन्य विभाग से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए। जिसपर उपायुक्त नें सभी मामलों का नियमानुसार निश्चित समयावधी में निराकरण करने तथा क्षेत्र के सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने का आश्वासन दिया।
उपायुक्त नें कहा कि जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता में निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा। इस दौरान उपायुक्त नें विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने तथा प्रत्येक माह जिला स्तर से वरीय पदाधिकारी द्वारा कार्य प्रगति का जाँच करने की बात कही। इस दौरान उपायुक्त नें कहा कि विद्यालय भवन के साथ आंगनवाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कार्य हेतू जल्द ही कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी साथ ही क्षेत्रीय भाषा के शिक्षक की प्रतिनियुक्ति यथाशीघ्र की जायेगी ताकि बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सकें।
उपायुक्त नें जिला शिक्षा अधीक्षक को अभियान चला ड्रॉपआउट बच्चों के चिन्हित कर विद्यालय से जोड़ने की बात कही। उपायुक्त नें कहा कि आसपास के गाँव टोला को सड़क से जोड़ने हेतु प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही राज्य सरकार को सूचित किया जायेगा। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी साझा करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को योजनाओं के लाभ लेने तथा आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने की अपील की गई।
मौके पर उपस्थित माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई नें कहा कि खरसावां एवं कुचाई प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित गाँव-टोला को प्राथमिकता के आधार पर विकास योजनाओं से जोड़ा जायेगा, उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो अन्य गांव में भी इसी प्रकार जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव तथा प्रखंड मुख्यालय तक ना जा पाने के कारण ग्रामीण सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं, उन्हें पंचायत स्तर पर योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि आज जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को दूर जाकर राशन लेने सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्हें गाँव टोला चिन्हित कर राशन उपलब्ध कराइ जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा मुख्यमंत्री सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का का वितरण तथा चयनित लाभुकों का गोद भराई एवं बच्चो का अन्नप्राशन कराया गया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला परिषद सदस्य श्रीमती झींगी हेंब्रम, 20 सूत्री सदस्य, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी कुचाई, प्रखंड विकास पदाधिकारी खरसावां एवं विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण का उपस्थित रहें।
Jul 26 2024, 15:57