दिल्ली से पटना लौटते ही सीएम नीतीश पर हमलावर हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद , कही यह बड़ी बात
डेस्क : केन्द्र सरकार द्वारा इस बजट में भी बिहार को विशेष दर्जा नहीं दिया गया है। हालांकि केन्द्र सरकार ने 2600 करोड़ की बड़ी राशि बिहार को दी है। वहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने को लेकर विपक्ष प्रदेश की एनडीए सरकार और खासकर सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है। इसी कड़ी में आज दिल्ली से पटना लौटते ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा।
दरअसल बीते 22 जुलाई को लालू प्रसाद यादव पटना से दिल्ली गए थे। 23 जुलाई को दिल्ली में उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनका आवश्यक इलाज हुआ। मेडिकल चेकअप करने के बाद डॉक्टर ने अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी। दो दिन दिल्ली में अपनी बेटी सह लोकसभा सांसद मीशा भारती के आवास पर विश्राम और आज 25 जुलाई को पटना लौट आए।
आज गुरुवार को लालू प्रसदा जैसे ही पटना लौटे तो एयरपोर्ट पर मीडिया ने उनसे सवाल करने शुरू कर दिए। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बजट को लेकर कहा कि केंद्र ने झुनझुना पकड़ा दिया है। इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार के आम बजट की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि बजट से आम आदमी को निराशा हाथ लगी है, क्योंकि जनता के लिए कुछ भी नहीं है।
वहीं लालू प्रसाद ने बजट को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी जमकर सुनाया। उन्होंने कहा कि बजट में बिहार के लिए जो फंड मिला है वह झुनझुना थमा देने जैसा है। नीतीश कुमार इसी से खुश हैं जबकि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा हर हाल मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम इसे लेकर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के आगे सरेंडर कर गया है। इनसे अब कुछ होनेवाला नहीं है। इससे पहले दिल्ली जाते वक्त उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि विशेष राज्य का दर्जा नहीं ले सके। बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में गतिरोध पर उन्होंने कुछ नहीं कहा।
Jul 26 2024, 09:43