29 जुलाई को रोजगार कैंप लगेगा
दरभंगा में युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। श्रम संसाधन विभाग की ओर से 29 जुलाई को दरभंगा में जॉब कैंप लगेगा। कैंप दिन के 11 बजे से लेकर 3 बजे तक चलेगा।
इसमें भाग लेने वाले युवाओं की उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष तय की गई है। साथ ही भाग लेने वाले युवाओं को कम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य है। 13 हजार से 18 हजार तक युवाओं को वेतन दिया जाएगा। जानकारी दरभंगा के नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय मृणाल कुमार ने दी है।
नियोजक Bussiness Relationship Officer के लिए कुल - 200 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार लेंगे। चयनित अभ्यर्थियों को 13,000 से 18,000/- रुपए वेतन सहित मुफ्त आवास, इंसेंटिव, फ्यूल खर्च प्रतिमाह दिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और सीतामढ़ी में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। रोजगार के लिए अभ्यर्थी के पास दो पहिया वाहन और लाइसेंस होना अनिवार्य है।
इंटरव्यू के बाद चयन किया जाएगा
उन्होंने कहा कि श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 29 जुलाई सोमवार को आईटीआई, रामनगर के पास संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय के कार्यालय परिसर में Sonata Finance Pvt Ltd की तरफ से कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि जॉब कैंप में साक्षात्कार के बाद रोजगार दिया जाएगा, जिसमें अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित है। 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी।
जॉब कैंप में शामिल होने के लिए नहीं लगेगा शुल्क जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in) पर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं। अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 5 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जॉब कैंप में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।
दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
Jul 25 2024, 21:00