दर्जनों निशुल्क सेवा शिविर का सांसद पप्पू यादव ने किया उद्घाटन
कसबा हिन्दु युवा संघ पूर्णिया द्वारा कटोरिया ,नि:शुल्क पूर्णियाँ सेवा शिविर, कसबा हिंदू युवा संघ सेवा शिविर पूर्णियाँ, बोलबम सेवा समिति अररिया सेवा शिविर, बोलबम सेवा शिविर समिति टेढ़ागाछ, सिवान धर्मशाला निःशुल्क सेवा शिविर, मिथिला सेवा शिविर, गोपालगंज सेवा शिविर, और भी कई सेवा शिविर का उद्धघाटन माननीय सांसद श्री पप्पू यादव जी ने किया। बांका में आयोजित निशुल्क सेवा शिविर का उद्घाटन पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किया। इस शिविर का उद्देश्य देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान करना है। उद्घाटन समारोह में सांसद पप्पू यादव ने कहा, "इस प्रकार के सेवा शिविर कांवरिया के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। कसबा हिन्दु युवा संघ द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है और इससे समाज में सेवा और सहायता की भावना को बढ़ावा मिलेगा।
इस निशुल्क सेवा शिविर में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं, जैसे सामान्य स्वास्थ्य जांच, दवाइयों का वितरण, और स्वास्थ्य परामर्श, निशुल्क उपलब्ध होगी। सांसद पप्पू यादव ने संघ के सदस्यों और स्वयंसेवकों को उनके समर्पण और सेवा के लिए धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि ऐसे सेवा शिविरों का आयोजन भविष्य में भी जारी रहेगा। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और इस पहल की सराहना की। इस प्रकार के सेवा शिविर न केवल स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने में मदद करते हैं, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं।
सांसद पप्पू यादव ने इस तरह की पहल के लिए कसबा हिन्दु युवा संघ की प्रशंसा की और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया। इस मौके पर गोड्डा पूर्व विधायक संजय यादव, राजद नेता कमल किशोर यादव, संजय सिंह, रितिक साह, दिवाकर चौधरी डबलू यादव, जिला परिषद उमा यादव, पवन साह, पवन यादव, विकास नायक, मनोज यादव, अरुण जयसवाल , हरिष चौधरी, मंटू यादव, राजेश यादव, , पंकज नायक, बबलू भगत, शंकर सहनी, दुर्गा यादव,वैश खान, विक्रम गुप्ता,पंकज बिहारी, अरुण यादव, सुडु यादव,कुनाल चौधरी अनिल राय, सुमित यादव, नितेश गुप्ता, मौजूद रहे।
Jul 25 2024, 06:47