घर से साइकिल द्वारा दवा लेने गए विक्रम सिंह आखिर कहां गए
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।
घर से साइकिल द्वारा दवा लेने गए एक बुजुर्ग की रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने का मामला प्रकाश में आया
है। बीते चार दिन से पिता की तलाश में दर - दर भटक रहे बेटे मोहित सिंह एवं परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका से थाना एयरपोर्ट में शिकायत दर्ज करते हुए लापता पिता को बरामद किए जाने की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के मोहीउद्दीनपुर अमरायन गांव निवासी मोहित सिंह पुत्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को थाना एयरपोर्ट में लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए इस बात का उल्लेख किया है कि उनके पिता विक्रम सिंह घर पर रहकर खेती किसानी का कार्य करते हैं।
बीते 19 जुलाई को दोपहर उनके पिता विक्रम सिंह उम्र लगभग 70 वर्ष घर से साइकिल द्वारा दवा लेने के लिए निकले थे किंतु वे आज तक वापस लौटकर घर नहीं आए। जबकि इस दौरान मोहित सिंह व उनके अन्य परिजनों ने कई संभावित स्थानों पर काफी खोज बीन किया लेकिन उनके पिता का कही अता पता नहीं चला।
गौरतलब है कि एयरपोर्ट पुलिस को दी गई शिकायत में मोहित सिंह ने इस बात का भी जिक्र किया है कि खोजबीन के दौरान जिस साइकिल से उनके पिता विक्रम सिंह निकले थे वह साइकिल असरावे कला ईंट भट्ठे के पास स्थित उनके रिश्तेदार विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सिद्धू निवासी ग्राम भोजपुर वा जिला कौशांबी की दुकान पर मिली रिश्तेदार से भी वे दवा लेने की बात बोलकर साइकिल छोड़ ईरिक्शा पर बैठकर जकशन रुट की तरफ निकले थे।
प्रकरण के बाबत मोहित सिंह की बातों को सच माना जाय तो वे और उनके अन्य परिजन पिता के साथ किसी अनहोनी को लेकर काफी परेशान होकर एयरपोर्ट पुलिस से गुहार लगाते हुए पिता विक्रम सिंह को बरामद किए जाने की गुहार लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।





Jul 24 2024, 18:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k