सरायकेला : दिव्यांग बच्चों के लिए उसकी पहचान और सरकारी सुविधा की जानकारी के लिए विधिक सेवा समिति द्वारा चलाया गया अभियान
दिव्यांग बच्चों की पहचान और उसके लिए जागरूकता अभियान विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाया जा रहा है.
45 दिनों तक चलने वाले इस विशेष अभियान, में विकलांग बच्चों की पहचान की जाएगी और उसे जागरूकता किया जायेगा.
जिसमें उनके अधिकार के सभी लाभ उन्हें प्राप्त कराया जा सकें। इस कार्यक्रम को सफल मार्गदर्शक के रुप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसीफ मिराज के दिशानिर्देश पर PLV कार्तिक गोप ने ग्राम देयलाटाड़ के विकलांग बच्चों का पहचान किया गया जिसका नाम : प्रिया कुमारी, ग्राम बरधाडीह,महेश्वर महतो ग्राम पुडीहेसा ,नेहा कुमारी । ईचागढ़ प्रखण्ड के सभी बिकलांग बच्चों को सरकारी सुबिधा का लाभ दिलाने का सुची तैयार किया गया और जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें विकलांग दिव्यांग बच्चों के लिए 45 दिनों का विशेष अभियान की विशेष रूप अवगत करते हुए आनलाईन साईबर सुरक्षा से ठगी और उससे सावधान होने एवं हेल्पलाईन सेवा नं 1930 की भी जानकारी दी गयी. दिव्यग के लिए बांये गए जानकारी प्राप्त कर लाभ लेने को कहा गया ।


 
						
 
 











 
 
  
  
  

 
 
Jul 24 2024, 18:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.8k