भूमि विवाद व लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से संवेदनशील मामलों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर करे निस्तारण - डीएम
बलरामपुर।डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में तहसील उतरौला में संपूर्ण समाधान दिवस से संपन्न हुआ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार उपस्थित रहे।
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम द्वारा जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया एवं शिकायतों एवं समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।
इस दौरान डीएम ने वरासत में जानबूझकर लापरवाही करते हुए विलंब किए जाने की शिकायत सही पाए जाने पर बढ़या पकड़ी के क्षेत्रीय लेखपाल विवेक गौतम को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। बताते चले की संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम द्वारा जनसुनवाई के दौरान प्रार्थी अनिल कुमार मिश्र पुत्र बद्री प्रसाद मिश्र द्वारा निवासी ग्राम देवरिया मैनहा ने प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसके द्वारा हल्का लेखपाल को 08 माह पूर्व वरासत के लिए कागजात व अन्य अभिलेख दे दिया गया था, किंतु लेखपाल द्वारा आजकल करते हुए आठ माह बाद भी वरासत नहीं किया गया जिससे कि प्रार्थी के कई जरूरी कार्य फंसे पड़े हैं।
डीएम द्वारा सभी तथ्यों पर शिकायत की जांच पड़ताल की गई , शिकायत सही पाए जाए पर डीएम ने हल्का लेखपाल विवेक गौतम को वरासत में जानबूझकर लापरवाही करते हुए विलंब किए जाने पर निलंबन एवं विभागीय कार्यवाही का निर्देश एसडीएम को दिया।
डीएम ने प्रार्थी अनिल कुमार मिश्र पुत्र बद्री प्रसाद मिश्र की शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कराते हुए , वरासत की प्रक्रिया पूरी कराया।
इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी कार्यालय में किसी कार्य के लिए आने वाले जनमानस का कार्य निर्धारित समयावधि के भीतर किया जाए। किसी भी व्यक्ति को कार्यालय के बेवजह चक्कर कटवाए जाने की शिकायत पर जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने भूमि विवाद एवं लॉ एंड ऑर्डर के दृष्टि से संवेदनशील मामलों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर मामले का निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया। इसी क्रम में तहसील बलरामपुर सभागार में शंभू समाधान दिवस पर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस दौरान फरियादी द्वारा 6 शिकायत पत्र दिए है मौके पर निस्तारण हुआ
इस दौरान एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार , जिला विकास अधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार उतरौला सत्यपाल प्रजापति , समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Jul 24 2024, 17:31