चाईबासा :डीडीसी ने गठित डीआरडीए टीम द्वारा किया आबुआ आवास योजनाओ का निरीक्षण।
चाईबासा : कोल्हान के उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा के निर्देश पर आज जिला स्तर से गठित डी.आर.डी.ए टीम द्वारा चक्रधरपुर, बंदगांव, सोनुआ, झींकपानी, कुमारडुंगी, जगन्नाथपुर, मंझगांव और नोआमुंडी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अबुआ आवास योजना वित्तीय वर्ष- 2023-24 अंतर्गत द्वितीय किस्त की राशि भुगतान से पूर्व योजना क्रियान्वयन की स्थिति तथा वैसे लाभुक जिनको प्रथम किस्त की राशि भुगतान की गई है, परंतु विभिन्न कारणों से अबूआ आवास निर्माण कार्य में प्रगति नहीं हुई, वैसे लाभुकों से मिलकर उनके समस्या को समझने व निराकरण हेतु जांच करवाया गया।
जिसका उद्देश्य अबुआ आवास योजना के कार्यों में तेजी लाना तथा वैसे लाभुक जिनके द्वारा आवास निर्माण के प्रति ध्यान नहीं दिया जा रहा है, उनको प्रेरित कर उनके व्यक्तिगत समस्याओं को समझने एवं यथासंभव समस्याओं का निदान करना है।
अबुआ आवास योजना अंतर्गत लाभुकों को प्रथम किस्त प्लिंथ लेवल तक कार्य करने हेतु 30,000 उपलब्ध करवाया जाता है। उसके पश्चात 50,000 लिंटल लेवल तक कार्य हेतु निर्गत होता है। कार्य के प्रगति को ध्यान में रखकर तीसरी किस्त की राशि रूफ लेवल तक तैयार करने के लिए 1,00,000 उपलब्ध करवाया जाता है और चतुर्थ किस्त के रूप 20,000 उपलब्ध कराया जाता है।
जिला स्तरीय डी.आर.डी.ए के पदाधिकारियों से निरीक्षण-सह-जागरूकता अभियान का उद्देश्य यह भी है कि लाभुकों को अभिसरण के माध्यम से मनरेगा तहत 95 मानव दिवस के लिए 25,840 का लाभ, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से शौचालय निर्माण की सुविधा से अवगत कराने तथा वैसे लाभुक जिनका प्लिंथ लेवल से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है, उनको द्वितीय किस्त की राशि 50,000 उपलब्ध होने की प्रक्रिया से अवगत कराया जाना है। उक्त के आलोक में उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि वैसे लाभुक जिनके द्वारा अब तक कार्य आरंभ नही किया गया, उनको तुरंत नोटिस जारी कर कार्य चालू कराया जाए। साथ ही लंबित जियो टैगिंग के कार्य को तेजी से पूर्ण करवाया जाए, ताकि लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान शीघ्रता से किया जा सके।
Jul 24 2024, 15:08