विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के तहत उपायुक्त ने समाहरणालय भवन परिसर में किया पौधारोपण।
हज़ारीबाग : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने समाहरणालय भवन परिसर में आम के पौधे का वृक्षारोपण किया।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के हजारीबाग शाखा द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उपायुक्त ने इस दौरान बताया कि इस कार्य्रक्रम का उद्देश्य भूमि पुनरुद्धार, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता जो हमारे भूमि संसाधनों को बेहतर करने और संरक्षित करने की आवश्यकता पर केंद्रित है।
आज के कार्यक्रम के दौरान शिखा चौधरी,जोनल हेड,बैंक ऑफ महाराष्ट्र एवं हिमांशु शेखर चीफ मैनेजर, बिजनेस डेवलेपमेंट, रांची जोन मौजूद थे।
Jul 23 2024, 19:24