ABVP का जिला अभ्यास वर्ग संपन्न, विद्यार्थियों को मिला प्रशिक्षण
![]()
विकास कुमार अग्रहरि, सोनभद्र: ओबरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग कलश होटल ओबरा में संपन्न हुआ। इस वर्ग में जिले भर के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया और विद्यार्थी परिषद का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
वर्ग के उद्घाटन में जिला प्रमुख डॉ रवि प्रकाश त्रिपाठी, जिला संयोजक मृगांक दूबे, जिला संगठन मंत्री विवेक जायसवाल उपस्थित रहे। जिला प्रमुख ने कहा कि सोनभद्र में 23000 से अधिक सदस्य हैं और यह वर्ग करने वाले कार्यकर्ता अपने परिसरों में अभाविप का कार्य प्रभावी ढंग से बढ़ाएंगे।
दो दिवसीय वर्ग में कार्यपध्दति, संपर्क, संवाद, प्रवास, सदस्यता, सक्षम इकाई एवं परिसर कार्य जैसे विभिन्न विषयों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग संगठन मंत्री अमित देव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के कथनी एवं करनी में कोई अंतर नहीं होना चाहिए।इस मौके पर सदर विधायक भूपेश चौबे,भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, अनिल द्विवेदी, सौरभ सिंह, पंकज, प्रवीण, सुधीर पाठक,संदीप, विपुल शुक्ला सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


विकास कुमार अग्रहरि ,सोनभद्र। इसे विडंबना कह ले या दुर्भाग्य कि जहां से उत्पन्न होने वाली बिजली से कई राज्य जगमग हो रहें हैं वहीं खुद वहीं नगर बिजली की मनमानी कटौती का दंश झेलने को विवश हैं। यों कह ले कि चिराग तले अंधेरा की कहावत यहां चरितार्थ होती हुई दिखाई दे रही है। जिस पर न तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कोई जोर है और नाही समाजसेवा का दंभ भरने वाले लोगों का ऐसी सूरत में उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के कोप का शिकार होकर इस उमश भरी गर्मी में उबलना पड़ रहा है।
विकास कुमार अग्रहरि,सोनभद्र।जब जीवन हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं होता तो अक्सर निराशा होती है। ऐसा लगता है कि सब कुछ हमारे खिलाफ है और हमें चिंता है कि चीजें कभी नहीं सुधरेंगी। हर नए विचार के साथ हमारा दिमाग नकारात्मकता में डूब सकता है। ऐसे क्षणों में, उन गतिविधियों और दिनचर्या को छोड़ना लुभावना हो जाता है जो हमारी मदद कर सकती हैं और इसके बजाय, हम खालीपन से निपटने और उसे भरने के लिए अस्वस्थ आदतें अपनाते हैं। जीवन की विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए, हम अक्सर कठिनाइयों के आगे झुक जाते हैं और अपना रास्ता खो देते हैं।
Jul 23 2024, 17:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.1k