महागठबंधन 20 जुलाई को निकलेगी प्रतिरोध मार्च,मुकेश सहनी को वाय सुरक्षा देने का किया मांग
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की अपराधियों द्वारा की गई निर्मम हत्या से पूर्णिया सहित पूरे सीमांचल में सनसनी फैल गई थी।वही हत्या को लेकर गुरुवार को पूर्णिया स्थित लाइन बाजार में शोक सभा सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजित किया गया।कार्यकम की अध्यक्षता वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार कर रहे हैं।
बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वीआईपी जिलाध्यक्ष विजय महलदार ने कहा जीतन सहनी की नृशंस हत्या की गई है।उनकी हत्या को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, प्रशासन हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द चिन्हित कर गिरफ्तार करें।यदि शीघ्र दोषियों को पकड़ा नही जाता है तो निषाद समाज पूरे बिहार में आंदोलन खड़ा करेगी। उन्होंने कहा इस दुःख की घड़ी में पूर्णिया वीआईपी परिवार पूर्व मंत्री मुकेश सहनी जी के साथ खड़ा है।
वहीं उन्होंने कहा कि पहले सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी को वॉइ सुरक्षा मिला था राज्य और केंद्र सरकार की गंदी राजनीतिक से वाइ श्रेणी की सुरक्षा भी हटा दी है।अब ऐसे में मुकेश सहनी के ऊपर भी खतरा मर्डर रहा है केंद्र और राज्य सरकार से उन्होंने मुकेश साहनी को वाई सुरक्षा देने का मांग किया है। उन्होंने कहा की आगामी 20 जुलाई को प्रतिरोध मार्च महागठबंधन के द्वारा निकाला जाएगा ।जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।वही इस मौके पर राजद के पूर्व जिलाअध्यक्ष प्रोफेसर आलोक कुमार यादव ने कहां की बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता का निर्मम हत्याकांड का में घोर निंदा करता हूं।उन्होंने कहा कि वर्तमान में डबल इंजन की सरकार निरंकुश सरकार है ।इस सरकार में पुलिस का खौफ अपराधियों से खत्म हो चुका है।अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है।दिन प्रतिदिन हर रोज हत्या,मर्डर,लूट, बलात्कार जैसी अन्य घटनाएं पूरे बिहार में आम बात हो गई है और यह सरकार हाथ पर हाथ धरे हुए हैं ।बिहार और केंद्र सरकार सिर्फ जातिवाद और धर्म,उच्च,नीच, अगरा,पिछड़ा की राजनीतिक कर रही है।उन्होंने कहा कि बिहार में फिलहाल जंगल राज टू का रिटर्न हो चुका है।अपराधी अब बेखौफ हो चुका है।वहीं उन्होंने कहा कि इसको लेकर महागठबंधन के सभी दल के नेता और कार्यकर्ता आगामी 20 जुलाई को पूर्णिया में प्रतिरोध मार्च निकलेगी।उन्होंने कहा कि इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।आज श्रद्धांजलि सभा व शोक सभा में हमलोगों ने शपथ लिया कि बिहार में जब तक अपराधी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
वही इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने मंतव्य रखा और रोष व्यक्त किया।बैठक में दिवंगत जीतन सहनी की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।इस मौके पर बम भोला सहनी,शिव शंकर साहनी,रानी देवी,सुमित कुमार,रविंद्र कुमार,सुशील महलदार,भवानी कुमार,भारत महलदार,सिकंदर महलदार, टुनटुन महलदार,ललन सहनी, सुनील मंडल, पांडू कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और सभी दल के नेता मौजूदथे।
Jul 23 2024, 06:42