आदरडीह गांव स्थित शिव मंदिर में काशी विश्वनाथ धाम बनारस से आए पंडितों द्वारा पूजा अर्चना किया गया.
सरायकेला : श्रावण माह के पावन अवसर पर आज पहला सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम बनारस से आए गुरुदेव प्रदीप मिश्रा, और अविनाश पाण्डे द्वारा
आदरडीह गांव शिव मंदिर में पूजा अर्चना किया गया.
साथ ही भक्तो द्वारा भजन कीर्तन भी किया गया.सभी भक्तो मंत्र मुग्ध होकर झूमने लगा। साथ ही हवन यज्ञ अनुष्ठान किया गया ।
प्रदीप मिश्रा ने कहा आज सावन माह का प्रथम सोमवार पुराणों में वर्णित है की इसी पावन माह में भोलेनाथ ने सृष्टि की रक्षा के लिए समुद्र मंथन से निकले विष को ग्रहण किया था। जिस कारण जो भक्तो सावन में शिव जी की आराधना करता है। उसे सभी कष्टों से मुक्ति और धन का आशीर्वाद प्राप्त होता है ।
इस अवसर सरायकेला से सुखीराम महतो, नीमडीह प्रखंड के सचिन गोप, कपूरा मंडल, सुचित्रा महतो, बिन्दु वाला गोप, एवं सेकडो की संख्या में महिलाएं श्रद्धालु और ग्रामीण भक्तो ने शिव जी को जलाभिषेक किया
Jul 22 2024, 20:54