/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png StreetBuzz बोकारो उपायुक्त के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग ने अवैध विदेशी शराब किया जप्त मनोज गर्ग
बोकारो उपायुक्त के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग ने अवैध विदेशी शराब किया जप्त
बोकारो - बोकारो उपायुक्त के निर्देशानुसार एवं सहायक उत्पाद आयुक्त के नेतृत्व में अवैध शराब के व्यापार के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाया गया जिला उत्पाद टीम द्वारा जरीडीह थाना अंतर्गत खूंटरी ग्राम में छापामारी की गई।विधिवत तलाशी के क्रम में एक कच्चे मकान से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, अवैध स्पिरिट,तैयार रंगीन शराब,विभिन्न ब्रांडों के अवैध शराब को जब्त किया गया ,घटनास्थल से फरार अभियुक्तों के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत फरार अभीयोग दर्ज किया गया, इस छापामारी दल में उत्पाद निरीक्षक संजीत देव, उत्पाद अवर निरीक्षक तेनुघाट दीपिका कुमारी, उत्पाद अवर निरीक्षक कृष्णा प्रजापति सदर प्रतिनियुक्त गृहरक्षक आदि शामिल थे।
बोकारो झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एक दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंचे
बोकारो - झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो एक दिवसीय बोकारो भ्रमण के दौरान बोकारो सर्किट हाउस पहुंचे जहां उपायुक्त विजया जाधव द्वारा उनका स्वागत पौधा देकर किया गया। ततपश्चात आयोग की अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो की अध्यक्षता में जिले के पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस के सभागार में बैठक आयोजित की गई। मौके पर पिछड़े वर्ग के सदस्य केशव महतो, नंद किशोर मेहता, लक्ष्मण यादव, उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, निदेशक डीपीएलआर मेनका, अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार सहित जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता एवं आयोज के सदस्य सचिव कृष्ण कुमार सिंह एवं अध्यक्ष के निजी सहायक गोपाल कुमार उपस्थित हुए।
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद गुस्साये लोगों ने किया सड़क जाम
बोकारो - जिला के सेक्टर 4थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई एक युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने उकरीद मोड़ के समीप सड़क जाम कर दी। तथा टायर जला कर विरोध जताया। लोगो ने मृतक के आश्रित को नियोजन देने तथा मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद मौके पर पहुंचे अंचल अधिकारी चास दिवाकर द्विवेदी ने कहा कि मुआवजा की राशि दिलाई जाएगी जो सरकारी प्रावधान है। नियोजन हमारे कार्यक्षेत्र में नहीं है।वहीं झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि सरकार से मिलने वाली सुविधाएं मिलेगी। मालूम हो कि सेक्टर 4 थाना समीप मजदूर मैदान के पास दो बाइक की टक्कर मे एक व्यक्ति की मौत हो गई ।मजदूर मैदान के समीप खडे एक बाइक सवार फैयाज की मौत हुई है। मृतक उकरीद बस्ती का रहने वाला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरे बाइक सवार आरोपी को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है साथ ही काफी जद्दोजेहद के बाद सड़क जाम हटवा दिया गया।
बोकारो झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मिला बेरमो विधायक से सौंपा ज्ञापन
बोकारो - जिला के बेरमो में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के कर्मचारियों ने बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह से ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित उनके आवासीय कार्यालय में जाकर मिले अपनी समस्याओं को रखा है और ज्ञापन सौंपा। कहा कि जेएसएलपीएस में कार्यरत स्तर 7और स्तर 8 के सबसे निचला स्तर एवं सबसे कम वेतन पाने वाले कर्मी है। हम सभी कर्मी अपनी संपूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से ग्रामीण गरीब महिलाओं के आजीविका संवर्धन के लिए कार्य करते हैं। कहा कि जेएसएलपीएस के तहत पूरे प्रदेश में लगभग 2 लाख पचासी हजार आजीविका सखी मंडल के माध्यम से लगभग 42 लाख 30 हजार परिवार से सीधे तौर पर जोड़कर उनके आजीविका संवर्धन में सहयोग करते हैं। जेएसएलपीएस के सभी योजनाओं को धरातल पर उतरने में सबसे अहम योगदान हम साथ स्तर 7 और स्तर 8 के कर्मी निभाते है। वही ज्ञापन में लिखा कि जेएसएलपीएस के माध्यम से संचालित परियोजना जोहार,एमकेएसपी एनआरईटीपी में कार्यरत कर्मियों को डे एनआरएलएम में विलय के संबंध में कहा कि 30/6/2024 तक जोहार परियोजना सहित एमकेएसपी एनआरईटीपी परियोजना समाप्त हो चुका है। जिसके अंतर्गत कुल 351 कर्मचारी थे जो बैठ गए हैं जो की जेएसएलपीएस डे एनआरएलएम में 60% कर्मचारियों से ही काम करवाया जा रहा। जबकि 40% सीट खाली है। जोहार एमकेएसपी एनआरईटीपी कर्मियों को डे एनआरएलएम में विलय किया जाए। वही सीसी को बार विगत 12 वर्ष से जेएसएलपीएस में अपने गृह जिले के अंदर सबसे कम वेतन पर कार्यरत है। विगत लोकसभा चुनाव के पहले 963 सामुदायिक समन्वयक कर्मियों का स्थानांतरण अन्य जिलों में कर दिया गया। जिसमें से लगभग 700 सामुदायिक समन्वय को का स्थानांतरण जिले के अंदर अपने गृह प्रखंड के सबसे दूर वाले प्रखंडों में किया गया है। स्थानांतरण के समय जब हम लोगों ने गृह जिला की मांग किया तो विभाग के तरफ से मौखिक आश्वासन दिया गया कि लोकसभा चुनाव के बाद आप सभी को गृह जिला वापस कर दी जाएगी। परंतु चुनाव के बाद कई बार इसकी प्रयास हम लोगों के द्वारा किया गया है लेकिन प्रबंधन द्वारा उक्त मुद्दे पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है।जबकि हम सभी कर्मियों का वेतन बहुत ही कम है। इसके कारण दूसरे जिले में कार्य करने में असमर्थ है। इसलिए जिले से बाहर सभी कर्मियों को गृह जिला गृह प्रखंड नजदीक प्रखंडों में पदस्थापित किया जाए। जेएसएलपीएस में कार्यरत स्तर 7और स्तर 8 कर्मियों का वेतन बहुत ही कम है। जिससे इस महंगाई के समय में अपने परिवार का भरण पोषण करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही तीन सूत्री मांगों को लेकर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को अवगत कराया। वहीं बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्री से मिलकर आप ही समस्याओं का समाधान करने का कार्य करूंगा।
महिला नक्सली की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने बिहार झारखंड बंद का किया ऐलान
बोकारो - महिला नक्सली की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने 25 जुलाई को बिहार झारखंड बंद का किया ऐलान। एक करोड़ के इनामी नक्सली नेता की पत्नी जया की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बंद का आहृवाहन किया गया है। महिला नक्सली जया एक करोड़ के इनामी नक्सली विवेक की पत्नी है। पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज करने के दौरान 15 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। भाकपा माओवादीयो के बिहार झारखंड स्पेशल एरीया कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 25 जुलाई को बिहार झारखंड बंद की घोषणा की है। वहीं पुलिस द्वारा जया की समुचित इलाज की व्यवस्था करने एवं उनके साथ गिरफ्तार किए गए तीन अन्य लोगों को मीडिया के सामने लाने की मांग की है। पुलिस गिरफ्तार लोगों को हत्या की नीयत से गायब कर दी है। पुलिस जया दी के साथ शांति कुमारी, डॉक्टर पांडे एवं उनके सहयोगी को गिरफ्तार की है। विज्ञप्ति में लिखा है कि क्रांतिकारी महिला आंदोलन की नेत्री कामरेड जया दीदी पिछले कई दिनों से गंभीर हैप्पीटाइटिस, पथरी, कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से ग्रसित है। पुलिस उनको पूछताछ के नाम पर शारीरिक यातनाएं दे रही है। इसी यातना के खिलाफ 25 जुलाई का एक दिवसीय बिहार झारखंड बंद का आह्वाहन करते हैं। पत्र में आजाद ने धमकी भरे लहजे में लिखा है कि कामरेड जया हेंब्रम के बीमारी की समुचित इलाज का प्रबंध किया जाए अन्यथा हम कड़ी कदम उठाने के लिए विवश हो जाएंगे। वहीं इस बंद से दूध, एम्बुलेंस, हॉस्पिटल, अखबार आदि को मुक्त रखा गया है।
महिला नक्सली की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने बिहार झारखंड बंद का किया ऐलान
बोकारो - महिला नक्सली की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने 25 जुलाई को बिहार झारखंड बंद का किया ऐलान। एक करोड़ के इनामी नक्सली नेता की पत्नी जया की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बंद का आहृवाहन किया गया है। महिला नक्सली जया एक करोड़ के इनामी नक्सली विवेक की पत्नी है। पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज करने के दौरान 15 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। भाकपा माओवादीयो के बिहार झारखंड स्पेशल एरीया कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 25 जुलाई को बिहार झारखंड बंद की घोषणा की है। वहीं पुलिस द्वारा जया की समुचित इलाज की व्यवस्था करने एवं उनके साथ गिरफ्तार किए गए तीन अन्य लोगों को मीडिया के सामने लाने की मांग की है। पुलिस गिरफ्तार लोगों को हत्या की नीयत से गायब कर दी है। पुलिस जया दी के साथ शांति कुमारी, डॉक्टर पांडे एवं उनके सहयोगी को गिरफ्तार की है। विज्ञप्ति में लिखा है कि क्रांतिकारी महिला आंदोलन की नेत्री कामरेड जया दीदी पिछले कई दिनों से गंभीर हैप्पीटाइटिस, पथरी, कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से ग्रसित है। पुलिस उनको पूछताछ के नाम पर शारीरिक यातनाएं दे रही है। इसी यातना के खिलाफ 25 जुलाई का एक दिवसीय बिहार झारखंड बंद का आह्वाहन करते हैं। पत्र में आजाद ने धमकी भरे लहजे में लिखा है कि कामरेड जया हेंब्रम के बीमारी की समुचित इलाज का प्रबंध किया जाए अन्यथा हम कड़ी कदम उठाने के लिए विवश हो जाएंगे। वहीं इस बंद से दूध, एम्बुलेंस, हॉस्पिटल, अखबार आदि को मुक्त रखा गया है।
बोकारो चिकसिया डाकघर में मिला डंप आधार कार्ड, डीईओ सह डीसी ने जताई कड़ी नाराजगी
ोकारो - जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह डीसी विजया जाधव ने निरीक्षण क्रम में ईपीक कार्ड चिकसिया डाकघर में डंप होने की शिकायत प्राप्त होने के बाद वह टीम के साथ चास प्रखँड के चिकसिया डाकघर पहुंची। जहां काफी संख्या में आधार कार्ड डंप पड़ा मिला। आधार कार्ड के साथ ही विभिन्न बैंकों से संबंधित पत्र, पैन कार्ड, बीमा कंपनियों से संबंधित स्पीड पोस्ट, रजिस्टरी पत्र आदि प्राप्त हुए। इस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह डीसी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी चास को मामले से पोस्टल अधीक्षक को अवगत कराते हुए संबंधित कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया। मौके पर कई ग्रामीणों ने शिकायत किया कि डाकघर का संचालन ससमय नहीं होता है। वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एईआरओ) को नियमित अपने क्षेत्र अंतर्गत डाकघरों का निरीक्षण करने एवं ईपीक कार्ड वितरण की जानकारी डाक कर्मी से प्राप्त करने को कहा।
बोकारो विस्थापित एवं मजदूरों की समस्या को लेकर महाप्रबंधक से वार्ता
बोकारो - सीसीएल के ढोरी प्रक्षेत्र में झारखंड सरकार के महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी के पुत्र सह प्रतिनिधि अखिलेश उर्फ राजु महतो नए महाप्रबंधक ढोरी प्रक्षेत्र रंजन सिन्हा से परिचय बैठक करते झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन साथ हुई मजदूरों के पदोन्नति,पानी बिजली, क्वाटर मरामति, विस्थापित समस्याओं सहित बाते हुई महाप्रबंधक जल्द सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिए। मोके पर यूनियन केंद्रीय महामंत्री बिनोद बिहारी चौधरी ,जोनल एवं ढोरी क्षेत्र अध्यक्ष बैजनाथ महतो,कल्याणी परियोजना अध्यक्ष कयूम आलम,जिला संयुक्त सचिव मदन महतो,नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम हेम्ब्रम,पचु राम,रंजीत राय, शिव कुमार,चंदन राम,कालीचरण मांझी,रंजीत सिंह,हरि महतो, बीरन लोहार, उस्मान गनी अंसारी उपस्थित थे।
सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी का स्वागत
बोकारो - जिला के गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बेरमो प्रखंड के कुरपनीया स्थित सामुदायिक भवन में ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनं सिंह के नेतृत्व में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने चंद्र प्रकाश चौधरी को दुबारा गिरिडीह लोकसभा से सांसद चुने जाने पर अंग वस्त्रऔर पुष्प गुच्छ भेंट कर जमसं और भाजपा कार्यकर्ताओ की ओर से अभिनंदन किया। इस दौरान समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि मैं आभार व्यक्त करता हूं भाजपा और जमसं कार्यकर्ताओं का जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर मुझे जिताने का काम किया। इस अवसर पर बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम,जमसं ढ़ोरी क्षेत्रीय सचिव विकास कुमार सिंह, बीएंडके प्रक्षेत्र अघ्यक्ष राहुल कुमार, शंकर नायक, सुरेन्द्र स्वर्णकार, नवीन श्रीवास्तव, विनोद शर्मा, शिबू डे, संतोष कुमार, हेमंत कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
निदेशक प्रभारी की अध्यक्षता में ट्रेनिंग एडवाइजरी कमिटी की बैठक का आयोजन
बोकारो - बीएसएल के निदेशक प्रभारी की अध्यक्षता में ट्रेनिंग एडवाइजरी कमिटी (टी ए सी) की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष तथा मानव संसाधन (ज्ञानार्जन एवं विकास) विभाग के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान मानव संसाधन (ज्ञानार्जन एवं विकास) विभाग द्वारा सम्पन्न विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे वरीय प्रबंधक मानव संसाधन (ज्ञानार्जन एवं विकास) प्रीति कुमारी ने एक प्रस्तुतिकरण द्वारा जानकारी दी. इसके अलावा चालू वित्तीय वर्ष की ज्ञानार्जन एवं विकास संबंधित योजनाओं और प्राथमिकताओं से भी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया. मुख्य महाप्रबंधक (एमटीआई, राँची) संजय धर ने फ्यूचर रेडी सेल - फ्यूचर रेडी एचआर पर चर्चा की. निदेशक प्रभारी ने सभी पहलुओं की समीक्षा करते हुए ज्ञानार्जन एवं विकास गतिविधियों को संगठन की आवश्यकताओं के अनुरूप और प्रभावी बनाने पर बल दिया, साथ ही सेल्फ लर्निंग एवं इम्प्रूवमेंट, गैप एनालिसिस, नॉलेज बैंक सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. अधिशासी निदेशकों ने भी बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रमों से सम्बंधित अपने विचार रखे. बैठक के आरम्भ में मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन (ज्ञानार्जन एवं विकास) मनीष जलोटा ने सभी का स्वागत किया. निदेशक प्रभारी ने बीएसएल को हाल ही में प्राप्त विभिन्न पुरस्कारों के लिए सम्बंधित विभागों और टीम के सदस्यों को बधाई दी. इनमें प्रमुख तौर पर नेशनल अवार्ड फॉर मैन्युफैक्चरिंग कम्पेटिटिवेनेस्स 2023-24, ग्रीनटेक ईएचएस लीडरशिप अवार्ड तथा समृद्धि मैनेजमेंट एंड बिज़नेस क्विज अवार्ड शामिल थे. बैठक के अंत में महाप्रबंधक मानव संसाधन ज्ञानार्जन एवं विकास नीता बा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.