सरायकेला : श्रावण की माह में बाबा की दरबार पहुंचने लगा शिव भक्त की टोली हजारों की तादात में उमड़ेंगी भीड़ कल करेंगे जलाभिषेक
सरायकेला जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी स्थित प्राचीन कालीन दलमा बूढ़ा बाबा के नाम से प्रसिद्ध महादेव मंदिर में श्रद्धांलू का आगमन शुरू हो गया है.
कल इस मंदिर में सावन के प्रथम तिथि पर लोग जलभिषेक करेंगे.
बंगला और हिंदी पंचाग के अनुसार पहला सोमबारी कल है श्रावण माह में भक्त बोलबम का नारा लगाते हुए कंबरिया लेकर प्राचीन जयदा शिव मंदिर जायेंगे और जलाभिषेक करेंगे.
सुवर्णरेखा नदी के तट पर दलमा जंगल से सटे जंगल की तराई में बसे जयदा बूढ़ा से प्रसिद्ध मंदिर जहां भक्तो कवारियां द्वारा नदी में स्नान और पानी उठाकर जयदा बूढ़ा बाबा का पूजा अर्चना किया जाता है.माना जाता है इस मंदिर में मन्नत माँगने वालों की मन्नत पूरी होती है.
जयदा बूढ़ा बाबा मंदिर पश्चिम बंगाल ,उड़ीसा ,बिहार ,साथ ही झारखंड राज्य के कोने कोने से भक्तो श्रद्धालू पूजा अर्चना और जलाभिषेक करने आते हैं,
*
Jul 21 2024, 21:05