सीएम हेमंत सोरेन ने देवघर में अधिकारियों संग की श्रावणी मेला तैयारी की समीक्षा
कहा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, कर सकेंगे सुलभ जलार्पण लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची डेस्क: विश्व प्रसिद्ध देवघर के श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने देवघर श्रावणी मेले की तैयारी की जानकारी ली और मौजूद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। हेमंत सोरेन ने कहा देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसका खास ख्याल रखे।
समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ धाम में सावन के महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। उनकी सुविधा, सुरक्षा और सुलभ जलार्पण के लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। श्रावणी मेला के दौरान लापरवाही करने पर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाबा नगरी देवघर आगमन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सपत्नी बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की। बाबा मंदिर में तीर्थ पुरोहितों द्वारा पूरे वैदिक रीति रिवाज और मंत्रोच्चार के साथ संकल्प कराया गया। इसके बाद में मुख्यमंत्री ने सपत्नी बाबा मंदिर के गर्भगृह पहुंचकर पवित्र द्वादश ज्यातिर्लिंग का जलाभिषेक किया और मत्था टेककर मंगलकामना की।
Jul 21 2024, 16:47