नवादा :- 22 जुलाई से 03 अगस्त 2024 तक राजस्व कैम्प का होगा आयोजन,कैम्प में राजस्व संबंधित लंबित मामलों का होगा निष्पादन।
जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा के आदेश के आलोक में दिनांक 22 जुलाई से 03 अगस्त 2024 तक नवादा जिलान्तर्गत सभी अंचलों के राजस्व हल्कों में राजस्व कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
इस कैम्प में राजस्व संबंधित दस्तावेज यथा-आधार सीडिंग, राजस्व लगान वसूली, एलपीसी, ऑनलाईन दाखिल खारिज, परिमार्जन, ई0-मापी, अभियान बसेरा अन्तर्गत सर्वेक्षण/लाभुकों के लिए भूमि सर्वेक्षण, भू-अतिक्रमण से संबंधित मामले, भू-विवाद से संबंधित मामले, सरकारी भूमि को चिन्हित करना, पंचायत सरकार भवन/अन्य विभागों द्वारा मांगी जा रही भूमि का प्रस्ताव तैयार कर भेजना आदि कार्याें का स्थल पर ही निष्पादन किया जायेगा। इस कैम्प में निर्धारित तिथि को प्रखंडवार हल्का/पंचायत में चिन्हित स्थलों (पंचायत भवन/हल्का में अवस्थित अन्य सरकारी सार्वजनिक भवन) पर कर्मचारी एवं सहयोग के लिए अन्य कर्मी यथा-पंचायत सचिव/ग्रामीण आवास सहायक/पंचायत रोजगार सेवक और विकास मित्र की प्रतिनियुक्ति की गयी है। कैम्प आयोजन का कार्यक्रम प्रखंडवार एवं पंचायतवार निम्नवत् है:- दिनांक *22.07.2024* को नवादा सदर प्रखंड के केना पंचायत में हिसुआ-कैथिर, नारदीगंज-इचुआकरना, वारिसलीगंज-अपसढ़, पकरीबरावां-उकौड़ा, कौआकोल-केवाली, काशीचक-खखरी, अकबरपुर-कुलना एवं बरेव, गोविन्दपुर-गोविन्दपुर, रजौली-अंधरवारी, रोह-ओहारी, मेसकौर-अकरीपाण्डेय विगहा, नरहट-कोनीवर, सिरदला-अकौना। दिनांक *23.07.2024* को नवादा सदर प्रखंड के आंती पंचायत में, हिसुआ-चितरघटी, नारदीगंज-ओड़ो, वारिसलीगंज-कुटरी़, पकरीबरावां-एरूरी, कौआकोल-कौआकोल, काशीचक-चंडीनावां, अकबरपुर-गोविंद विगहा, गोविन्दपुर-बकसौती, रजौली-अमावां पश्चिमी एवं अमावां पूर्वी, रोह-कुंज, मेसकौर-तेतरिया, नरहट-खनवां, सिरदला-अब्दुल। दिनांक *24.07.2024* को नवादा सदर प्रखंड के ओरैना पंचायत में, हिसुआ-छतिहर, नारदीगंज-कहुआरा, वारिसलीगंज-कोचगॉव़, पकरीबरावां-कवला, कौआकोल-खड़सारी, काशीचक-पार्वती, अकबरपुर-तेयार, गोविन्दपुर-बनिया विगहा, रजौली-चितरकोली, रोह-कोशी, मेसकौर-बडोसर, नरहट-जमुआरा, सिरदला-उपरडीह। दिनांक *25.07.2024* को नवादा सदर प्रखंड के कादिरगंज और समाय पंचायत में, हिसुआ-तुंगी, नारदीगंज-कोशला, वारिसलीगंज-चकवाय़, पकरीबरावां-कोनंदपुर, कौआकोल-छबैल, काशीचक-बेलड़, अकबरपुर-पचगावां, गोविन्दपुर-बुधवारा, रजौली-जोगियामारण, रोह-छनौन, मेसकौर-बारत, नरहट-नरहट, सिरदला-खटंगी। दिनांक *26.07.2024* को नवादा सदर प्रखंड के खरांट और सोनसिहारी पंचायत में, हिसुआ-दोना, नारदीगंज-डोहड़ा, वारिसलीगंज-ठेरा, पकरीबरावां-गुलनी, कौआकोल-दरावां और शेखोदेवरा, काशीचक-रेवरा जगदीशपुर, अकबरपुर-पचरूखी और मलिकपुर नेमदारगंज, गोविन्दपुर-भवनपुर, रजौली-टकुआटॉड़, रोह-डुमरी, मेसकौर-बिजु विगहा, नरहट-पालीखुर्द, सिरदला-खनपुरा। दिनांक *27.07.2024* को नवादा सदर प्रखंड के गोनावां और भदौनी पंचायत में, हिसुआ-धनवां, नारदीगंज-ननौरा, वारिसलीगंज-दोसुत और हाजीपुर, पकरीबरावां-जिउरी, कौआकोल-देवनगढ़, काशीचक-विरनामा, अकबरपुर-परतो करहरी, गोविन्दपुर-माधोपुर, रजौली-धमनी, रोह-नजरडीह, मेसकौर-बीसीआईत, नरहट-पुनौल, सिरदला-घघट। दिनांक *29.07.2024* को नवादा सदर प्रखंड के जमुआवां पटवासराय और लोहरपुरा पंचायत में, हिसुआ-नगर पंचायत हिसुआ, नारदीगंज-नारदीगंज, वारिसलीगंज-नगर पंचायत वारिसलीगंज, पकरीबरावां-डूमरावां, कौआकोल-नावाडीह, काशीचक-सुभानपुर, अकबरपुर-पांती और बुधुआ, गोविन्दपुर-विशुनपुर, रजौली-फरका बुजुर्ग, रोह-भट्टा, मेसकौर-मिर्जापुर, नरहट-पुन्थर, सिरदला-चौकिया। दिनांक *30.07.2024* को नवादा सदर प्रखंड के खरांट झुनाठी भदोखरा और भदोखरा पंचायत में, हिसुआ-पचाढ़ा, नारदीगंज-परमा, वारिसलीगंज-पैंगरी और सौर, पकरीबरावां-ढ़ोढा और बेलखुंडा, कौआकोल-पहाड़पुर और सरौनी, अकबरपुर-पैजुना और सकरपुरा, गोविन्दपुर-सरकंडा, रजौली-बहादुरपुऱ, रोह-भीखमपुर, मेसकौर-मेसकौर, नरहट-बभनौर, सिरदला-चौबे। दिनांक *31.07.2024* को नवादा सदर प्रखंड के देदौर और महुली पंचायत में, हिसुआ-बगोदर, नारदीगंज-पेश, वारिसलीगंज-बरनामा, पकरीबरावां-दत्तरौल और बुधौली, कौआकोल-पाण्डेय गंगोट, अकबरपुर-फतेहपुर और लोदीपुर भनैल, गोविन्दपुर-सुघड़ी, रजौली-मुरहेना और सिरोडाबर, रोह-मड़रा और सम्हरीगढ़, मेसकौर-रसलपुरा, नरहट-शेखपुरा, सिरदला-धिरौंध। दिनांक *01.08.2024* को नवादा सदर प्रखंड के नगरपालिका में, हिसुआ-सोनसा, नारदीगंज-मसौढ़ा, वारिसलीगंज-बाघी बरडीहा और शाहपुर, पकरीबरावां-धमौल, कौआकोल-पाली और लालपुर, अकबरपुर-फरहा और माखर, रजौली-रजौली पश्चिमी और रजौली पूर्वी, रोह-मरूई सिउर, मेसकौर-सहवाजपुर सराय, नरहट-सैदापुर गोवासा, सिरदला-बड़गॉव और सिरदला। दिनांक *02.08.2024* को नवादा सदर प्रखंड के ननौरा पंचायत में, हिसुआ-हदसा, नारदीगंज-हंडिया, वारिसलीगंज-मंजौर और मोहीउद्दीनपुर, पकरीबरावां-धेवधा और पोक्सी, कौआकोल-मंझिला, अकबरपुर-बकसंडा और लेदहा, रजौली-लेंगुरा और हरदिया, रोह-मोरमा, सिरदला-बांधी और साढ़ मंझगावा। दिनांक *03.08.2024* को नवादा सदर प्रखंड के पौरा और भगवानपुर पंचायत में, वारिसलीगंज-मकनपुर और मोसमा, पकरीबरावां-पकरीबरावां उत्तरी और दक्षिणी, कौआकोल-महुडर, अकबरपुर-बड़ैल और बलिया बुजूर्ग, रजौली-सवैया टांड़, रोह-रोह, सिरदला-राजन और लौंद। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि राजस्व शिविर आयोजन का अंचल स्तर पर ग्रामीणों के बीच अपने स्तर से ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार निश्चित रूप से करना सुनिश्चित करेंगें ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों द्वारा शिविर में भाग लेकर अपने समस्याओं का समाधान कराया जा सके। शिविर कार्य का दैनिक प्रतिवेदन जिला राजस्व शाखा, नवादा में संध्या 5ः00 बजे तक अचूक रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। पंचायतवार सार्वजनिक भवनों की उपलब्धता के अनुसार कैम्प का चयनित स्थल चिन्हित कर अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी नवादा से अनुमोदन प्राप्त करेंगें। उक्त कार्य के सहयोगार्थ संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव/कार्यपालक सहायक/आवास सहायक/पंचायत रोजगार सेवक/विकास मित्र की प्रतिनियुक्ति की गई है। संबंधित अंचलाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि वे उक्त कर्मियों से कार्य लेने हेतु वार्ड का चयन अपने स्तर से करेंगें। उक्त कैम्प में संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि स्वंय भ्रमणशील रहकर राजस्व कैम्प के आयोजन का नियमित रूप से सतत् निगरानी करेंगे एवं उक्त वांछित दैनिक प्रतिवेदन प्रपत्र में भरकर अंचल अधिकारी द्वारा ससमय उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
Jul 21 2024, 14:09