आजसू नेता हरेलाल महतो के प्रयास से एमआर एलॉय प्लांट के मृतक उत्तम लायेक के परिजनों को मिला 16.50 लाख रुपये मुआवजा।


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौका टुईडूंगरी स्थित एमआर एलॉय प्लांट के कर्मचारी उत्तम लायेक की दुर्घटना में मौत हो गया। इसके बाद तत्काल मृतक उत्तम लायेक के परिवार के सदस्यों ने घटना की जानकारी आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो को फोन के माध्यम से दिया था। परंतु, आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो अपने किसी निजी कार्य के कारण क्षेत्र से बाहर हैं।
हरेलाल महतो ने तत्काल घटना की जानकारी देते हुए आजसू कार्यकर्ताओं को पीड़ित परिवार को सहयोग करने का निर्देश दिया। इसके बाद हरेलाल महतो के अनुज देवराज महतो के नेतृत्व में आजसू कार्यकर्ताओं ने एमआर एलॉय कंपनी के प्रबंधन से बात की, जिसके बाद चांडिल के चिलगु स्थित आजसू पार्टी प्रधान कार्यालय में कंपनी प्रबंधन और मृतक उत्तम लायेक के परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में वार्ता हुई। वार्ता में उपस्थित सभी लोगों की संतुष्टि से निर्णय लिया गया कि एमआर एलॉय प्रबंधन की ओर से मृतक उत्तम लायेक के तीन बेटियों के नाम पांच - पांच लाख कुल 15 लाख रुपये मुआवजा राशि दिया जाएगा।
मृतक उत्तम लायेक की बड़ी बेटी अंजली लायेक को उसके योग्यता अनुसार कंपनी में ही नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा स्वर्गीय उत्तम लायेक के श्राद्धकर्म के लिए तत्काल ढेड़ लाख रुपये भुगतान किया गया और श्राद्धकर्म में डेढ़ साल के अलावे अतिरिक्त खर्च को भी कंपनी द्वारा भुगतान किया जाएगा।
हरेलाल महतो ने कहा है कि मृतक उत्तम लायेक की मौत अत्यंत दुखद है। पीड़ित परिवार के साथ हमेशा आजसू परिवार खड़ा है। पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। इस मौके पर रामप्रसाद महतो, अश्विनी महतो,मनोज महतो, प्रकाश महतो, दिलीप महतो, सुखराम महतो ,जबा लायक,तिलका देवी आदि मौजूद थे।


 
						











 
  
  
  
  
   
  सरायकेला :  जिला के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चार प्रखण्ड के ग्रामीण हाथी की आतंक से भयभीत है और दहशत में जीने पर मजबूर  हैं । जिसको देखते हुए सुखराम हेंब्रम द्वारा उड़िया पंचायत के ग्रामीणों के बीच टॉर्च लाइट बड़ा और फटाके दिया गया ।  वन विभाग की ओर से हाथी को भागने की समुचित व्यवस्था आज विफलता देखा गया । हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्राम  वासी हाथी के दहशत में जीने पर विवश हैं।
सरायकेला :  जिला के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चार प्रखण्ड के ग्रामीण हाथी की आतंक से भयभीत है और दहशत में जीने पर मजबूर  हैं । जिसको देखते हुए सुखराम हेंब्रम द्वारा उड़िया पंचायत के ग्रामीणों के बीच टॉर्च लाइट बड़ा और फटाके दिया गया ।  वन विभाग की ओर से हाथी को भागने की समुचित व्यवस्था आज विफलता देखा गया । हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्राम  वासी हाथी के दहशत में जीने पर विवश हैं।
   सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि  फॉरेस्ट विभाग का लापरवाही के  कारण  हमारे ग्रामीणों को घर से बेघर होना पड़ रहा है ओर हमे जान भी गवाना पड़ रहा है। दलमा सेंचुरी को हर साल सरकार  द्वारा लाखों ,करोड़ों फण्ड देती है, हाथियों को दलमा सेंचुरी के अंदर रखने के लिए। लेकिन हाथी आज जंगल मे ना रहकर गांव की ओर जाने में विबश हो गई है । इसका कारण है कि दलमा सेंचुरी में हाथियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं कि जा रही हैं ओर सरकार की सारे फण्ड का बन्दर बांट करके हज़म किया जा रहा है।
सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि  फॉरेस्ट विभाग का लापरवाही के  कारण  हमारे ग्रामीणों को घर से बेघर होना पड़ रहा है ओर हमे जान भी गवाना पड़ रहा है। दलमा सेंचुरी को हर साल सरकार  द्वारा लाखों ,करोड़ों फण्ड देती है, हाथियों को दलमा सेंचुरी के अंदर रखने के लिए। लेकिन हाथी आज जंगल मे ना रहकर गांव की ओर जाने में विबश हो गई है । इसका कारण है कि दलमा सेंचुरी में हाथियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं कि जा रही हैं ओर सरकार की सारे फण्ड का बन्दर बांट करके हज़म किया जा रहा है।
   
Jul 20 2024, 20:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.5k