/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png StreetBuzz बोकारो विस्थापित एवं मजदूरों की समस्या को लेकर महाप्रबंधक से वार्ता मनोज गर्ग
बोकारो विस्थापित एवं मजदूरों की समस्या को लेकर महाप्रबंधक से वार्ता
बोकारो - सीसीएल के ढोरी प्रक्षेत्र में झारखंड सरकार के महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी के पुत्र सह प्रतिनिधि अखिलेश उर्फ राजु महतो नए महाप्रबंधक ढोरी प्रक्षेत्र रंजन सिन्हा से परिचय बैठक करते झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन साथ हुई मजदूरों के पदोन्नति,पानी बिजली, क्वाटर मरामति, विस्थापित समस्याओं सहित बाते हुई महाप्रबंधक जल्द सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिए। मोके पर यूनियन केंद्रीय महामंत्री बिनोद बिहारी चौधरी ,जोनल एवं ढोरी क्षेत्र अध्यक्ष बैजनाथ महतो,कल्याणी परियोजना अध्यक्ष कयूम आलम,जिला संयुक्त सचिव मदन महतो,नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम हेम्ब्रम,पचु राम,रंजीत राय, शिव कुमार,चंदन राम,कालीचरण मांझी,रंजीत सिंह,हरि महतो, बीरन लोहार, उस्मान गनी अंसारी उपस्थित थे।
सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी का स्वागत
बोकारो - जिला के गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बेरमो प्रखंड के कुरपनीया स्थित सामुदायिक भवन में ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनं सिंह के नेतृत्व में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने चंद्र प्रकाश चौधरी को दुबारा गिरिडीह लोकसभा से सांसद चुने जाने पर अंग वस्त्रऔर पुष्प गुच्छ भेंट कर जमसं और भाजपा कार्यकर्ताओ की ओर से अभिनंदन किया। इस दौरान समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि मैं आभार व्यक्त करता हूं भाजपा और जमसं कार्यकर्ताओं का जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर मुझे जिताने का काम किया। इस अवसर पर बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम,जमसं ढ़ोरी क्षेत्रीय सचिव विकास कुमार सिंह, बीएंडके प्रक्षेत्र अघ्यक्ष राहुल कुमार, शंकर नायक, सुरेन्द्र स्वर्णकार, नवीन श्रीवास्तव, विनोद शर्मा, शिबू डे, संतोष कुमार, हेमंत कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
निदेशक प्रभारी की अध्यक्षता में ट्रेनिंग एडवाइजरी कमिटी की बैठक का आयोजन
बोकारो - बीएसएल के निदेशक प्रभारी की अध्यक्षता में ट्रेनिंग एडवाइजरी कमिटी (टी ए सी) की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष तथा मानव संसाधन (ज्ञानार्जन एवं विकास) विभाग के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान मानव संसाधन (ज्ञानार्जन एवं विकास) विभाग द्वारा सम्पन्न विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे वरीय प्रबंधक मानव संसाधन (ज्ञानार्जन एवं विकास) प्रीति कुमारी ने एक प्रस्तुतिकरण द्वारा जानकारी दी. इसके अलावा चालू वित्तीय वर्ष की ज्ञानार्जन एवं विकास संबंधित योजनाओं और प्राथमिकताओं से भी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया. मुख्य महाप्रबंधक (एमटीआई, राँची) संजय धर ने फ्यूचर रेडी सेल - फ्यूचर रेडी एचआर पर चर्चा की. निदेशक प्रभारी ने सभी पहलुओं की समीक्षा करते हुए ज्ञानार्जन एवं विकास गतिविधियों को संगठन की आवश्यकताओं के अनुरूप और प्रभावी बनाने पर बल दिया, साथ ही सेल्फ लर्निंग एवं इम्प्रूवमेंट, गैप एनालिसिस, नॉलेज बैंक सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. अधिशासी निदेशकों ने भी बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रमों से सम्बंधित अपने विचार रखे. बैठक के आरम्भ में मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन (ज्ञानार्जन एवं विकास) मनीष जलोटा ने सभी का स्वागत किया. निदेशक प्रभारी ने बीएसएल को हाल ही में प्राप्त विभिन्न पुरस्कारों के लिए सम्बंधित विभागों और टीम के सदस्यों को बधाई दी. इनमें प्रमुख तौर पर नेशनल अवार्ड फॉर मैन्युफैक्चरिंग कम्पेटिटिवेनेस्स 2023-24, ग्रीनटेक ईएचएस लीडरशिप अवार्ड तथा समृद्धि मैनेजमेंट एंड बिज़नेस क्विज अवार्ड शामिल थे. बैठक के अंत में महाप्रबंधक मानव संसाधन ज्ञानार्जन एवं विकास नीता बा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
बोकारो धनबाद सांसद माफी मांगने नहीं तो होगा सांसद के खिलाफ आंदोलन - पुलिस मेंस एसोसिएशन
बोकारो - जिला में गुरुवार को शंकर रवानी हत्याकांड के बाद धनबाद के भाजपा सांसद ढुलू महतो के द्वारा अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में पुलिस मेंस एसोसिएशन, एवं एसोसिएशन और जैप एसोसिएशन की संयुक्त बैठक शुक्रवार को बोकारो में हुई. पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों ने बोकारो एसपी के खिलाफ धनबाद सांसद ढुलू महतो के द्वारा इस्तेमाल किए गए अभद्र भाषा पर आपत्ति जताई और इसकी घोर निंदा की इस दौरान पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्यों ने सांसद ढुलू महतो से इस मामले पर माफी मांगने की मांग की है। ज्ञात हो कि बोकारो में गुरुवार शंकर रवानी हत्याकांड के बाद धनबाद के भाजपा सांसद ढुलू महतो आपे से बाहर हो गए और उन्होंने । सार्वजनिक तौर पर मोबाइल से बोकारो एसपी से बात की और इस दौरान उन्होंने एसपी के साथ अभद्र तरीके से बात की थी साथ ही उन्होंने डीजीपी और कोयलांचल के डीआईजी को फोन कर एसपी के निलंबन की मांग की थी। इस बात की चर्चा पूरे जिलेभर में हो रही है। वहीं प्रकरण के बाद पुलिस जवानों और पुलिस पदाधिकारियों में सांसद ढुलू महतो के प्रति आक्रोश है। आज बोकारो के सेक्टर 04 स्थित पुलिस क्लब में पुलिस एसोसिएशन, मेंस एसोसिएशन और जैप एसोसिएशन की एक संयुक्त कार्यकारिणी की बैठक में पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि सांसद ढुलू महतो के इस तरह की भाषा से पुलिस का मनोबल गिरेगा। पुलिस एसोसिएशन के द्वारा कहा गया कि अगर सांसद ढुलू महतो माफी नहीं मांगते हैं तो राज्य नेतृत्व के साथ मिलकर आंदोलन को लेकर फैसला लिया जायेगा।
बोकारो दिशा की बैठक में धनबाद सांसद और बोकारो एसपी के बीच तलखीडीसी ने संसद को मर्यादा मैं रहने की दी नसीहत
बोकारो - दिशा की बैठक में धनबाद सांसद और बोकारो एसपी के बीच तलखी, डीसी ने संसद को मर्यादा मैं रहने की दी नसीहत बोकारो में न्याय सदन सभागार में दिशा की बैठक गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठा बैठक शुरू होते ही बोकारो में हुए शंकर रवानी हत्याकांड को लेकर धनबाद सांसद ढुल्लू महतो बैठक की अवहेलना करते हुए बिना अध्यक्ष इजाजत के बिना जिले के एसपी पूज्य प्रकाश पर बरस पड़े इसके बाद एसपी पूज्य प्रकाश भी संसद द्वारा किए गए और मर्यादित टिप्पणी पर अपनी आपत्ति जताई जिसको लेकर दोनों में जमकर गर्मा गर्मी शुरू हो गया उपस्थित जिला की डीसी बजिया यादव ने पहले तो बीच बचाव करते हुए संसद के व्यवहार से अपनी नाराजगी जताते हुए कहा की पदाधिकारी को डेमोरलाइज करने का अधिकार किसी को नहीं है। डीसी द्वारा इस बैठक में इस मामले को उठाने पर अपनी असहमति जताई गई और संसद को उनकी गरिमा याद दिलाई। डीसी ने दिशा में उपस्थित अधिकारियों को बताया की मृतक के खिलाफ थाने में जिला बदर की रिपोर्ट भेजी गई थी और वह जिला बदर भी किया गया था बावजूद वह जिला मैं ही उपस्थित था। दिशा की बैठक के अध्यक्षता कर रहे गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने भी भाजपा सांसद ढुल्लू महतो का समर्थन करते हुए कहा कि जब जनप्रतिनिधि के कहने के बावजूद काम नहीं होता है तो जनप्रतिनिधि का आक्रोशित होना लाजमी है, हालांकि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के बीच आगे से टकराव ना हो इसको लेकर पहल करने की बात कही है। वहीं पहली बार दिशा की बैठक में मीडिया की एंट्री नहीं थी।
दो ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति घायल
बोकारो - जिला स्थित पेटरवार एन एच 23 बोकारो-रामगढ़ रोड़ पर सुबह के तीन बजे लीला जानकी पब्लिक स्कूल जाने वस्ले मोड़ के पास पहले से ब्रेक डाउन एल पी ट्रक CG04LF 6255 कोयला लदा को पीछे से सीमेंट ले कर आ रहे ट्रक JH10CJ 1153 ने जोर दार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोड़दार था की खड़ा ब्रेक डाउन ट्रक सड़क के किनारे बने नाली को तोड़ते हुए केबीके के बॉउंड्री बॉल के पास जा कर रुकी। वही पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक के ड्राइवर ट्रक में बुरी तरह से फंस गया। स्थानीय ग्रामीणों के मदद से ट्रक के केबिन में फसे ड्राइवर को निकाला गया और 108 एम्बुलेंस के मदद से पेटरवार समुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया जहाँ डॉ राहुल प्रियदर्शी के द्वारा बताया गया की प्राथमिक उपचार कर बोकारो सदर रेफर कर दिया गया है। वही बताया की ट्रक ड्राइवर गिरिडीह का रहने वाला है उसका नाम विजय कुमार यादव पिता सोमर महतो उम्र 24 वर्ष है। जिसके पैर की हड्डी टूट गई है और हेड इंजुरी है।
बोकारो बोकारो डीसी के निर्देश पर अवैध बालू के खिलाफ छापामारी, भारी मात्रा में बालू जप्त
बोकारो - बोकारो जिले में बड़े पैमाने पर चल रही बालू की तस्करी की शिकायत मिलने पर बोकारो की उपायुक्त विजय जाधव के निर्देश पर खनन विभाग ने छापामारी अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में आज कई स्थानों पर औचक छापेमारी की गई और भारी मात्रा में बालू का अवैध स्टॉक जप्त किया गया। करीब 70हजार घनफीट का अवैध बालू स्टाक जब्त किया गया है। विभाग ने चास मुफस्सिल थाना के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन के रोकथाम हेतु छापामारी अभियान चलाया । इस क्रम में कामनागौरा , पुपुंकी समेत कुल 5 जगहों पर अवैध तरीके से बटोर रखे गए बालू के लगभग 68500 घनफिट का बड़ा भंडार जब्त किया गया। इसे विधिवत् जप्त कर सम्बन्धित के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। उक्त अभियान में खान निरीक्षक, जितेन्द्र कुमार, खान निरीक्षक सीताराम टुडू, थाना प्रभारी चास (मुo) एवम पुलिस बल मोजूद थे। खनन विभाग की इस कार्रवाई को एक बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। नेशनल ग्रीन क टीबयूनल की ओर से जून से अक्टूबर तक नदियों से बालू की खुदाई पर लगा दी गई है, जिले में नदियों से बालू की खुदाई भी चल रही है और बालू का अवैध कारोबार भी। इसी की शिकायत पर डीसी के आदेश पर यह बड़ी कार्रवाई हुई है और इतनी बड़ी मात्रा में बालू का अवैध स्टॉक जप्त किया गया है।
भाजपा अभिनन्दन विजय संकल्प यात्रा में शामिल हुए बाबूलाल मरांडी
बोकारो - पेटरवार के वन सभागार में भाजपा अभिनन्दन विजय संकल्प सभा का आयोजन बोकारो भाजपा पार्टी के द्वारा किया गया। जिसमें भाजपा के जिला अध्यक्ष जय देव राय के अध्यक्षा में सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह झारखण्ड के पहले व पूर्व मुख्य मंत्री बाबू लाला मरांडी, एनडीए के गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और गोमिया के आजसू विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने एक साथ मंच साझा किया। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष जय देव राय के द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छा व शाल ओढ़ाकर सम्मनित किया गया। उसके बाद गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को भाजपा के पूर्व बीस सुत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने पुष्प गुच्छा और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उसके बाद गोमिया के विधायक डॉ लम्बोदर महतो को भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रवि जायसवाल के द्वारा पुष्प गुच्छा और शाल ओढ़ाकर सम्मनित किया। वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पेटरवार स्थित वन सभागार में आयोजित अभिनंदन सह संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा कार्यकर्ता दिन रात पार्टी के लिए समर्पित रहकर दायित्वों का निवर्हन करते है। इन्ही कार्यकत्ताओं के बदौलत भाजपा देश की सबसे मजबूत पार्टी है। कार्यकर्ता आम लोगों को पार्टी के सिद्धांत से अवगत कराने में अन्य बिचार धारा के लोगों से बहस भी होती है। चुनाव के हार-जीत के फासलों में बुथस्तर के कार्यकर्ताओं की भूमिका निर्णायक होती है। मौके पर लोक सभा चुनाव में गोमिया विधान सभा क्षेत्र के 341 बूथों में 119 बूथों पर पार्टी के शानदार बढ़त पर बुंथ अध्यक्षओं को अंगवस्त्र पहनाकर श्री मरांडी ने स्वागत किया। आगे उन्होंने कहा कि राज्य की हेमन्त सोरेन की सरकार भष्टाचार में डूबी हुई है। झूठे वादे कर सत्ता में आई सरकार ने एक भी वादे पूरे नही किये। पांच लोग नोकरी देने, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, रशोइया को स्थायी करने के वादे का क्या हुआ? राज्य की हालत इतनी बदतर हो गयी कि सरकारी कार्यालयों में बिना पैसे दिए कोई काम नही होता। केंद्र की योजनाओं में बंदरबाट हो रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोक सभा चुनाव में जिन बूथों में जीत दर्ज है उनको बरकारार रखते हुए अन्य सभी बूथों पर मेहनत कर आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार बनाने का संकल्प लेने की अपील की। इस अवसर सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी एवं विधायक लम्बोदर महतो ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में एनडीए कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा। इसी उत्साह के साथ आगामी विधान सभा चुनाव में भ्रस्ट व निकमी सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प लेनी है। कार्यक्रम की शुरुवात मंचासीन अतिथियों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं दीन दयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। सभा को पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, जिलाध्यक्ष जयदेव राय, जीप सदस्य प्रह्लाद महतो, डॉ सुरेंद्र राज, देवनारायण प्रजापति एवं लक्ष्मण नायक ने भी सम्बोधित किया। वहीं मंच का संचालन भाजपा जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार ने किया। मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर जयसवाल, धनिलाल मांझी, शिवशंकर दुबे, संजय सिन्हा, सुधीर कुमार सिन्हा, शालीग्राम प्रसाद, प्रत्युश आनन्द, प्रदीप कुमार नायक, शांति लाल जैन, आषित कुमार बनर्जी, तुलसी जायसवाल, रिंकी देवी, अनीता देवी, चन्दना डे, रितु रानी, संध्या रानी, राजू सिन्हा, संटू सिंह, प्रकाश रवानी, यदुनन्दन जयसवाल, बनेश्वर महतो सहित पांच मंडल के अध्यक्ष व सचिव एवं गोमिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा और आजसू के कार्यकर्ता मौजूद थे।
बोकारो अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग का छापामारी काफी मात्रा में अवैध शराब जप्त
बोकारो - बोकारो डीसी विजया जाधव के द्वारा मद्य निषेध अभियान एवं अवैध शराब के चौर्य व्यापार के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश के आलोक में सहायक आयुक्त उत्पाद के देख रेख एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम द्वारा पेटरवार थाना अंतर्गत अंगवाली ग्राम में छापामारी की गई। विधिवत तलाशी के क्रम में उमा शंकर साव के घर से द्वारा भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, विभिन्न ब्रांडों जैसे मैकडॉवेल नो. 1, रॉयल स्टैग, स्टर्लिंग B7,8pm आदि के लेबल ,ढक्कन एवं होलोग्राम भी बरामद हुआ। उमा शंकर साव एवं आपूर्तिकर्ता पवन नायक पर उत्पाद अधिनियम के विधि सम्मत धाराओं के तहत फरार मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटनास्थल से विदेशी शराब- 172.755लीटर। विभिन्न ब्रांडों के लेबल एवं ढक्कन तीन, होलोग्राम चार जब्त किया गया। छापामारी दल में संजीत देव, निरीक्षक उत्पाद सदर, दीपिका कुमारी ,अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट, कृष्णा प्रजापति अवर निरीक्षक उत्पाद, प्रतिनियुक्त गृहरक्षक
बोकारो में हुई हत्या के बाद एसपी पर भरके बीजेपी सांसद
बोकारो - बोकारो जिले के सेक्टर 9 के हरला थाना क्षेत्र में शंकर रवानी की हत्या के बाद धनबाद सांसद ढुल्लू महतो बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचे. इस दौरान सांसद ढुल्लू महतो काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश को फोन किया और उनसे अभद्र तरीके से बात की कॉग्रेस के बेरमो विधायक जय मंगल सिंह (अनूप सिंह) के लिए तुम आया है कोयला चोरी करवाने के और कोई उसके खिलाफ धरना नहीं दे उसको रोकने के लिए यहां पर एसपी बनाकर भेजा गया है. इतना ही नहीं उन्होंने राज्य के डीजीपी और कोयलांचल प्रक्षेत्र के डीआईजी से भी फोन पर बात की और बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने को कहा ढुल्लू महतो ने कहा कि बोकारो एसपी निश्चित रूप से राजनीतिक प्रभाव में काम कर रहे हैं और आपराधिक घटनाओं को नजरअंदाज कर रहे हैं. उन्होंने एसपी के खिलाफ कई तरह के और भी कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि शंकर रवानी की आज हत्या कर दी गई, इस मामले को लेकर मैंने 15 दिन पहले बोकारो एसपी से बात की थी. इससे पहले बोकारो एसपी से शंकर रवानी पर गोलीबारी के मामले में तत्काल कार्रवाई करने और मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने को कहा गया था, लेकिन पुलिस अधीक्षक ने इसका कोई संज्ञान नहीं लिया, जिसके बाद आज शंकर रवानी की हत्या कर दी गई.