हिरण पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए सुखराम हेंब्रम ने कहा :बाहरी हटाओ,स्थानीय लाओ,मिला जनता का समर्थन, लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
सराईकेला :- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी चांडिल के माकुलाकोचा चेकनाका हिरण पार्क स्थित ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय स्वच्छ चांडिल स्वास्थ्य चांडिल के बैनर तले चारो प्रखण्ड स्तरीय सम्मेलन में कार्यकर्ता विस्तारित अभियान में जुटे सैकड़ों ग्रामीण , ग्रामीणों ने अपना विचार रखा की आगामी विधानसभा 2024 के चुनाव मे दादा इस बार स्थानीय नेता सह समाजसेवी होने के नाते आप ही विधानसभा चुनाव लड़े हमलोंग समर्थन करेंगे।
जनता का मिला भरपूर सहयोग । सभी ग्रामीणों गर्मजोशी के साथ एक ही आवाज में हाथ उठाकर बोले इस विधान सभा आप ही विधायक बनेंगे।
इस अभियान में दलमा के तराई बसे बहुल आदिवासी गाँव मकुलकोचा, तुलिन,कटझोर ,कदमझोर ,चिलगु चाकुलिया,बाधडीह चालियामा , बघाडीह, पोडाडीह सह सैकड़ों गाँव के ग्रामीण पहुंचे एवं अपना समर्थन सुखाराम हेम्ब्रम प्रति समर्थन दिया गया।
हिरण पार्क में सभा को संबोधित करते हुए स्वच्छ चांडिल स्वाथ्य चांडिल के सुखराम हेम्ब्रम ने कहा आज हमलोंग 35 सालो से बाहरी नेता को दिए पर हमलोंग का कोई भी काम नेता लोंग नही किया । इसलिए हमलोंग इस अभियान के तहत पूरे विधानसभा में सेवा करते रहेंगे ओर इस सेवा के माध्यम से आपलोंग अपना विचार दीजिये की हमे विधानसभा में लड़ना चाहिए कि नहीं।
हम किसी पार्टी से नही बल्कि निर्दलीय पार्टी से ईचागढ़ विधान सभा से आपका बेटा खड़ा होकर लड़ेगा ,आप लोगो का आर्शीवाद चाहिए पूरे विधानसभा में स्वच्छ ईचागढ़ स्वथ्य ईचागढ़ का अभियान चलेगा यह मेरा वादा है।इस अवसरपर भरत नाग, दुलाल सिंह,तरुण प्रामाणिक ,सुखदेव माझी,चंदन सिंह, दुखू सिंह,लंभू किस्कू,जितू प्रामाणिक, पुईतू ,मनीराम मुर्मू,लाल मोहन गोराई, कृष्णा महतो,विश्वनाथ मंडल,मदन मुर्मू ,सुधीर सिंह के साथ सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे।
Jul 19 2024, 20:31