हिरण पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए सुखराम हेंब्रम ने कहा :बाहरी हटाओ,स्थानीय लाओ,मिला जनता का समर्थन, लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
सराईकेला :- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी चांडिल के माकुलाकोचा चेकनाका हिरण पार्क स्थित ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय स्वच्छ चांडिल स्वास्थ्य चांडिल के बैनर तले चारो प्रखण्ड स्तरीय सम्मेलन में कार्यकर्ता विस्तारित अभियान में जुटे सैकड़ों ग्रामीण , ग्रामीणों ने अपना विचार रखा की आगामी विधानसभा 2024 के चुनाव मे दादा इस बार स्थानीय नेता सह समाजसेवी होने के नाते आप ही विधानसभा चुनाव लड़े हमलोंग समर्थन करेंगे।
जनता का मिला भरपूर सहयोग । सभी ग्रामीणों गर्मजोशी के साथ एक ही आवाज में हाथ उठाकर बोले इस विधान सभा आप ही विधायक बनेंगे।
इस अभियान में दलमा के तराई बसे बहुल आदिवासी गाँव मकुलकोचा, तुलिन,कटझोर ,कदमझोर ,चिलगु चाकुलिया,बाधडीह चालियामा , बघाडीह, पोडाडीह सह सैकड़ों गाँव के ग्रामीण पहुंचे एवं अपना समर्थन सुखाराम हेम्ब्रम प्रति समर्थन दिया गया।
हिरण पार्क में सभा को संबोधित करते हुए स्वच्छ चांडिल स्वाथ्य चांडिल के सुखराम हेम्ब्रम ने कहा आज हमलोंग 35 सालो से बाहरी नेता को दिए पर हमलोंग का कोई भी काम नेता लोंग नही किया । इसलिए हमलोंग इस अभियान के तहत पूरे विधानसभा में सेवा करते रहेंगे ओर इस सेवा के माध्यम से आपलोंग अपना विचार दीजिये की हमे विधानसभा में लड़ना चाहिए कि नहीं।
हम किसी पार्टी से नही बल्कि निर्दलीय पार्टी से ईचागढ़ विधान सभा से आपका बेटा खड़ा होकर लड़ेगा ,आप लोगो का आर्शीवाद चाहिए पूरे विधानसभा में स्वच्छ ईचागढ़ स्वथ्य ईचागढ़ का अभियान चलेगा यह मेरा वादा है।इस अवसरपर भरत नाग, दुलाल सिंह,तरुण प्रामाणिक ,सुखदेव माझी,चंदन सिंह, दुखू सिंह,लंभू किस्कू,जितू प्रामाणिक, पुईतू ,मनीराम मुर्मू,लाल मोहन गोराई, कृष्णा महतो,विश्वनाथ मंडल,मदन मुर्मू ,सुधीर सिंह के साथ सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे।


 
						
 
 











 
  
  
  
   
  सरायकेला :  जिला के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चार प्रखण्ड के ग्रामीण हाथी की आतंक से भयभीत है और दहशत में जीने पर मजबूर  हैं । जिसको देखते हुए सुखराम हेंब्रम द्वारा उड़िया पंचायत के ग्रामीणों के बीच टॉर्च लाइट बड़ा और फटाके दिया गया ।  वन विभाग की ओर से हाथी को भागने की समुचित व्यवस्था आज विफलता देखा गया । हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्राम  वासी हाथी के दहशत में जीने पर विवश हैं।
सरायकेला :  जिला के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चार प्रखण्ड के ग्रामीण हाथी की आतंक से भयभीत है और दहशत में जीने पर मजबूर  हैं । जिसको देखते हुए सुखराम हेंब्रम द्वारा उड़िया पंचायत के ग्रामीणों के बीच टॉर्च लाइट बड़ा और फटाके दिया गया ।  वन विभाग की ओर से हाथी को भागने की समुचित व्यवस्था आज विफलता देखा गया । हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्राम  वासी हाथी के दहशत में जीने पर विवश हैं।
   सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि  फॉरेस्ट विभाग का लापरवाही के  कारण  हमारे ग्रामीणों को घर से बेघर होना पड़ रहा है ओर हमे जान भी गवाना पड़ रहा है। दलमा सेंचुरी को हर साल सरकार  द्वारा लाखों ,करोड़ों फण्ड देती है, हाथियों को दलमा सेंचुरी के अंदर रखने के लिए। लेकिन हाथी आज जंगल मे ना रहकर गांव की ओर जाने में विबश हो गई है । इसका कारण है कि दलमा सेंचुरी में हाथियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं कि जा रही हैं ओर सरकार की सारे फण्ड का बन्दर बांट करके हज़म किया जा रहा है।
सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि  फॉरेस्ट विभाग का लापरवाही के  कारण  हमारे ग्रामीणों को घर से बेघर होना पड़ रहा है ओर हमे जान भी गवाना पड़ रहा है। दलमा सेंचुरी को हर साल सरकार  द्वारा लाखों ,करोड़ों फण्ड देती है, हाथियों को दलमा सेंचुरी के अंदर रखने के लिए। लेकिन हाथी आज जंगल मे ना रहकर गांव की ओर जाने में विबश हो गई है । इसका कारण है कि दलमा सेंचुरी में हाथियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं कि जा रही हैं ओर सरकार की सारे फण्ड का बन्दर बांट करके हज़म किया जा रहा है।
   
 
Jul 19 2024, 20:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.8k