रांची CID ने साइबर क्राइम और क्रिप्टोकरंसी के द्वारा 4 से 5 करोड रुपए की ठगी मामले को किया उजागर, दो लोगो की हुई गिरफ्तारी
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : पैसे कमाने की होड़ में लोग आजकल गलत झांसे में पड़कर क्रिप्टो करेंसी की ओर लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं अगर आप भी क्रिप्टो करेंसी में पैसा इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो हो जाएं सावधान। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसकी जानकारी देते हुए अनुसंधान विभाग के DIG अनुराग गुप्ता ने बताया कि आरोपी शशि शंकर उर्फ विक्की के द्वारा पीड़ितों को प्रारंभ में गोल्ड बॉन्ड के माध्यम से मौद्रिक लाभ पहुंचाया गया से आरोपी को उन पर विश्वास हो जाता था। इसी आरोपी के एक मित्र अमित जायसवाल द्वारा पीड़ितों को क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर अधिक पैसे कमाने की लालच दी जाती थी। लोग उनके प्रलोभन में आ जाते थे।
दरअसल OROPAY नामक वेबसाइट के माध्यम से भ्रमित करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से उनके निवेश की गई राशि का रिटर्न आश्वासन देने की बात कह कर झांसे में लिया जाता था। शुरुआती दौड़ में मुनाफा वापस किया गया जिससे निवेशकों का भरोसा इस पर बढ़ने लगा और निवेशक लोग अन्य लोगों को भी इस मुनाफे के स्कीम से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित करने लगे। धीरे-धीरे यह सिलसिला बढ़ता गया और झारखंड के कई शहर के लोग इस झांसे में पड़ने लगे।
इस पूरे मामले में भुक्तभोगी ने अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि विक्की और अमित जायसवाल शहर के कुछ स्थानों में बड़े-बड़े आयोजन होटल एवं अन्य स्थानों पर करते थे साथ ही वह zoom app के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग भी किया करते थे। दोनों आरोपी और उनके साथियों के द्वारा कमाए गए कमीशन के पैसे से लोगों को दुबई और रूस की यात्रा भी करवाई थी। इसी क्रम में अभियुक्तों द्वारा DGFI/OPAY नाम का टोकन लॉन्च किया गया जिसके माध्यम से इन्वेस्टर को ट्रस्ट वॉलेट पर इन्वेस्ट करने को कहा गया और एक दिन अचानक से इन्वेस्टर ने खरीदे हुए टोकन को बेचना चाह तो उनको वैल्यू जीरो हो गया इसके बाद उन्हें मालूम चला कि उनके साथ ठगी हो चुकी है। इस तरह आरोपियों के द्वारा झारखंड राज्य से करीब 4-5 करोड़ रुपए की ठगी हो चुकी है।
इस अपराध शैली से अगर आप बचाना चाहते हैं तो आप कुछ इन तरीकों को अपनाकर बच सकते हैं
1 किसी भी अनजान इंटरनेशनल वर्चुअल नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आने पर पैसे का आदान-प्रदान करने से बचें।
2 SMS के माध्यम से कोई अनजान लिंक प्राप्त होने पर उसे पर क्लिक न करें।
3 निवेश के नाम पर अनजान बैंक खातों/ Cryptocurrency wallet में पैसे निवेश करने से बचें।
4 Cryptocurrency के माध्यम से निवेश कर अत्यधिक रिटर्न का प्रलोभन, जोखिम भी हो सकता है पहले जानकारी प्राप्त कर ले।
5 किसी भी फ्रॉड का शिकार होने पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट दर्ज कराए।
Jul 19 2024, 19:03