/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz MIRZAPUR : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौधारोपण अभियान को लेकर उपाध्यक्षों से किया वर्चुअल संवाद mirzapur
MIRZAPUR : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौधारोपण अभियान को लेकर उपाध्यक्षों से किया वर्चुअल संवाद


मीरजापुर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में वृहद स्तर पर पौधारोपण कराने को लेकर प्रदेश के निगम, निकायों एवं पंचायत के अध्यक्ष, अधिकारियों, सभासद के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की।


इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में नगर पालिका मीरजापुर के अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी भी जुड़े। जहां सूबे के मुखिया ने नपाध्यक्ष से मीरजापुर को दिए गए तीस हजार से ऊपर के लक्ष्य के पौधारोपण को लेकर वार्ता की। नगर पालिका अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से बताया की वे मीरजापुर के सामाजिक, व्यपारिक संगठनों एवं नगर की सम्मानित जनता के सहयोग से पैधारोपण अभियान को सफल बनाएंगे।

विंध्य कॉरिडोर से लगने वाले वार्डो विंध्याचल, कंतित, शिवपुर के वार्डो में विशेष अभियान चलाया जायेगा। इसके साथ ही गंगा के किनारे घाटों, पार्कों में भी पौधारोपण किया जायेगा। इससे पहले भी कई मौके पर नगर के विभिन्न पार्कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण किया गया है।पिछले साल भी नगर पालिका द्वारा सफलतापूरक अभियान को सफल बनाते हुए पौधारोपण किया गया था।नगर में प्रतिदिन पौधारोपण करने वाले ग्रीन गुरु को इस अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की मुख्यमंत्री के इस वृहद अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी को पूरा प्रयास करना होगा। नगर के लोग एक पेड़ मां के नाम लगाए, इसके साथ ही अपने किसी प्रिय के नाम भी पेड़ लगाए और उसकी सुरक्षा भी करे। मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक वर्ष अभियान चलाकर प्रदेश में करोड़ों पेड़-पौधे लगवाए गए है। इस बार भी उन्होंने कई करोड़ पेड़ वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा है।उन्होंने सागौन, नीम, बरगद, पीपल, आम, कनेर सहजन, पाकड़ आदि पेड़ लगाने की अपील की है। नगर पालिका द्वारा टांडा जलाशय, लंका की पहाड़ी, रामपुर मड़वा, नगर के विभिन्न पार्क एवं सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण किया जायेगा। जिससे इस अभियान को सफल बनाया जा सके। इस मौके पर सभासद अलंकार जायसवाल, अजय मोदनवाल, शशिधर साहू, शिवम कुमार, विकास यादव, धीरज सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
ड्रमंडगंज बाजार में किराए के मकान में रह रही नर्तकी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

लालगंज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज बाजार में मध्य प्रदेश के रीवा जिला के गढ़ थाना क्षेत्र के बहिवार गांव निवासी 25 वर्षीया नर्तकी सुषमा की संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार की देर शाम मौत हो गई। बुधवार को घटना की जानकारी होने पर पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बुधवार दोपहर नर्तकी की मां लीलावती और पिता बृजवासी परिजनों के साथ रोते बिलखते पहुंचे। वहीं नर्तकी ने कमरे के जिस खिड़की में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दी है उसे लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार महोगढ़ी निवासी चौधरी धरकार का पुत्र मनीष आर्केस्ट्रा में नाचने का कार्य करता है चार माह पूर्व मध्य प्रदेश निवासी नर्तकी सुषमा से आर्केस्ट्रा में संपर्क होने के बाद एक दूसरे से प्यार करने लगे। नर्तकी रतेह चौराहा पर किराए का मकान लेकर रहती थी।

मंगलवार को नर्तकी के प्रेमी ड्रमंडगंज बाजार में किराए का कमरा लेकर देर शाम सब्जी खरीदने चला गया लौटने पर नर्तकी का शव दुपट्टे के सहारे खिड़की में लटका मिला। मनीष शव को लेकर अपने घर चला गया। बुधवार सुबह मनीष की मां ड्रमंडगंज थाने पर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर, थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज तथा फारेंसिंक टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।

MIRZAPUR : बीएचयू दक्षिणी परिसर में विदाई समारोह का हुआ आयोजन, वरिष्ठ आचार्य प्रो संत प्रसाद को सेवानिवृत्ति अवसर पर दी गई विदाई

मीरजापुर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान केन्द्र, बरकछा, मीरजापुर में मे कार्यरत वरिष्ठ आचार्य प्रो संत प्रसाद के सेवानिवृत्ति अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम काशी हिन्दू विश्वविद्यालय जैसे विशाल बगिया के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया।

तत्पश्चात वक्ताओं ने संत प्रसाद जी के सेवा कार्य की चर्चा करते हुए कहा कि व्यक्ति अपने कार्यो से महान बनता है। वह सेवा कार्य से भले ही सेवानिवृत्त होता है लेकिन लोगों के दिलों में उनके शब्द विचार यथावत बनें हुए रहते हैं। इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक प्रोफेसर श्रीराम सिंह सहित कई अन्य लोगों ने भी माल्यार्पण कर संत प्रसाद जी को अपनी भावभीनी विदाई देते हुए उनके कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की।

कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकगण, कर्मचारी, जनपद के प्रगतिशील किसान मोतीलाल सिंह, सीताराम सिंह, विपिन मिश्र, रविन्द्र नाथ सिंह व अनेक किसान भाईयों के साथ ही कृषि अभियंत्रण विभाग, कृषि विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष एवं प्रो संत प्रसाद के मित्र प्रो. वी के चन्दोला के साथ ही राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, बरकछा, मीरजापुर के प्रक्षेत्र अधीक्षक डाक्टर राजीव त्रिपाठी सहित सभी अधिकारियों, वैज्ञानिकगण और कर्मियों ने भाग लिया।

चेरुईराम टंकी के पास ट्रक और डीसीएम में हुई टक्कर में एक की हुई मौत दो घायलों को पुलिस ने भेजा अस्पताल

लालगंज मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित चेरुईराम टंकी के पास बुधवार को सुबह डीसीएम और ट्रक में टक्कर हो गई जिससे डीसीएम चालक आबिद खान पुत्र सोराब खान निवासी बबहियाय थाना शमशाबाद जिला बिदिसा उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई वहीं खलासी शाहिद पुत्र इसराइल खान निवासी शमशाबाद जिला विदिशा मध्य प्रदेश व ट्रक चालक राजेश यादव पुत्र हरिशंकर यादव निवासी खमरिया दमुआन थाना विंध्याचल जनपद मिर्जापुर घायल हो गया।

ग्रामीणों की सूचना पर लालगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया गया कि डीसीएम मिर्जापुर से रीवा की तरफ जा रहा था कि अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए दाहिने रोड पर चला गया उस समय रीवा की तरफ से आ रही ट्रक में टक्कर हो गया जिससे ट्रक पलट गई। वहीं डीसीएम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक और डीसीएम की टक्कर में डीसीएम चालक की मौत हो गई है। वहीं डीसीएम खलासी व ट्रक चालक को घायलावस्था में अस्पताल भेजा गया है।

मां विन्ध्यवासिनी देवी तीर्थ स्थलों पर पर्यटन विकास के तहत 1961.44 लाख की लागत से कराये जाने वाले 6 परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

मीरजापुर। जनपद के पर्यटन विकास व मां विन्ध्यवासिनी देवी तीर्थ स्थल एवं जनपद के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के विकास हेतु पर्यटन विकास के तहत कराये जाने वाले 1961.44 लाख की लागत से कुल 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कापोर्रेशन लिमिटेड निर्माण ईकाई के द्वारा कराए जा रहे कार्यो में 425.16 लाख की लागत से मां विन्ध्यवासिनी देवी तीर्थ स्थल से जुड़े पौराणिक कथानक इत्यादि का आर्ट वर्क गैलरी के निर्माण का कार्य, 494.54 लाख की लागत से अष्टभुजा स्थित कालीखोह रोपवे पर पर्यटन अस्थापना सुविधाओं के कार्य, 198.76 लाख की लागत से विन्ध्याचल में स्थित दीवान घाट पर शौचालय एवं सांस्कृतिक संध्या एवं आरती मंच का निर्माण कार्य, 407.79 लाख की लागत से विन्ध्याचल में शौचालय के निर्माण कार्य, 77.90 लाख की लागत से चिन्दलिख गहरवार में हनुमान मन्दिर के सुन्दरीकरण एवं पर्यटन विकास का कार्य तथा 330.29 लाख की लागत से नरायनपुर में बैकुण्ठ महादेव स्थल के पर्यटन विकास का कार्य शामिल हैं जिसका शिलान्यास इलेक्ट्रिक बटन दबाकर केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल व उपस्थित अन्य जन प्रतिनिधि के द्वारा किया गया।

शिलान्यास समारोह में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय राज्यमंत्री ने सबसे पहले केन्द्र सरकार में तीसरी बार प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाले सरकार बनाने व जनपद मीरजापुर में तीसरी बार सांसद के रूप में उन्हे चुनकर मीरजापुर के इतिहास बदलने का कार्य जनता ने किया है, इसके लिये उन्होने जनपद के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया। जनपद मीरजापुर विगत दस वर्षो में कराए गये विकास योजनाओं की जानकारी देते हुये केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा जनपद मीरजापुर के विकास के लिये बड़ी-बड़ी परियोजनाए लाकर कार्य कराए गए है, जिसमें मेडिकल कालेज, शिक्षा, सड़क सहित अनेक दिशा में कार्य कराए गए हैं, आगे भी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में उनके द्वारा जनपद के चतुर्मुखी विकास के लिये निरंतर प्रयास किया जाता रहेगा। 

उन्होंने कहा कि उसी दिशा में आज उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास के द्वारा जनपद को बड़ी सौगात प्राप्त हुई हैं। 1961.44 लाख की धनराशि से विन्ध्याचल क्षेत्र व जनपद के अन्य महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में अनेक विकास कार्य व सुन्दरीकरण के कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विन्ध्याचल एक ऐसा प्रसिद्ध धार्मिक क्षेत्र है जहां पर देशभर श्रद्धालु बड़ी संख्या में विभिन्न त्यौहारो के अतिरिक्त अन्य दिनों में भी यहां पर आते है, भारी संख्या आने वाले श्रद्धालुओ की सुविधा के दृष्टिगत विन्ध्य क्षेत्र में पर्यटन से सम्बन्धित सुविधाए विकसित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार की यह सोच है कि धार्मिक पर्यटन के माध्यम से इस क्षेत्र की जो अर्थव्यवस्था व आर्थिक शक्ति को भी बढ़ावा देना हैं। उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र में पर्यटन सम्बन्धी सुविधाओं का विकास करेंगे तो आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या भी बढ़ेगी तथा स्थानीय स्तर पर छोटे-छोटे अनेक रोजगार भी बढ़ने की प्रबल सम्भावनाए हैं। उन्होंने कहा कि इस दृष्टि से पर्यटन मंत्रालय की सराहनीय कदम हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी कार्यो को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित कराए। 

इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने विन्ध्य क्षेत्र व पर्वत की महिमा बखान करते हुये कहा कि क्षेत्र के सभी पर्यटन व धार्मिक स्थलो पर डबल इंजन की सरकार के द्वारा विशेष ध्यान देकर कार्य क राया गया है और आगे भी इस क्षेत्र को पर्यटन को बढ़ावा के दृष्टिगत कार्य कराए जाते रहेंगे। इस अवसर विधायक छानबे रिंकी कोल, अध्यक्ष जिला पंचायत व नगर पालिका अध्यक्ष ने भी उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने पर्यटन विभाग से सम्बन्धित कराए जाने वाले कार्यो के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी तथा इसके पूर्व केन्द्रीय मंत्री अन्य जनप्रतिनिधियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद कुमार श्रीवास्तव क्वार्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन ने किया। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त एनआरएलएम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

MIRZAPUR : मछली मारने गया वृद्ध गंगा में डूबा, तलाश जारी

मीरजापुर। जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव में मछली मारने गया एक 70 वर्षीय वृद्ध गंगा में डूब गया। जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व सीओ सदर मंजरी राव स्थानीय गोताखोरों द्वारा जाल डलवाकर वृद्ध की तलाश कराया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है। वृद्ध की तलाश में आसपास के मछुआरों को भी अलर्ट करने के साथ-साथ सरगर्मी से वृद्ध की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक गंगा की लहरों से वह बरामद नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि तेज धारा की वजह से वह बह गया होगा। गंगा नदी में मछली मारने गए वृद्ध के डूबने की खबर फैलते ही आसपास के गांव के लोग भी गंगा किनारे एकत्र हो गए थे।

रोड पर चलते समय वाहन के वैद्य कागजात साथ रखें-एआरटीओ

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर व जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन एवं प्रवर्तन डॉ राजेश प्रताप सिंह ने जनपद के समस्त वाहन स्वामियों से अपील किया है कि मार्ग पर चलते समय अपनी गाड़ियों के फिटनेस के साथ सभी कागजात पास में मौजूद रखें। जो गाड़ियां कन्डीशन में नहीं है वह रोड पर नहीं चलेगी उन गाड़ियों को निरस्त कर दिया जाएगा। इन दिनो एआरटीओ की प्रवर्तन टीम और भी सक्रिय हो गई है। जिसमें सभी बसें जो प्राइवेट है।

इसके अलावा चार चक्का वाहन चालकों को यह बताया गया कि आप अपनी गाड़ियों का टेक्निकल फिटनेस बिना लाइसेंस के चलने वाली गाड़ियां इन सभी लोगों को कहा गया है कि रोड पर वही गाड़ी चलेगी जो मानक के अनुरूप हो मानक की विपरीत गाड़ियां नहीं चलेगी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ सिंह ने कहा इन दिनो बरसात के मौसम में अपने वाहनों को धीमी गति में चलाएं ताकि सड़क दुर्घटना से बचें और चार चक्का वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना अति आवश्यक है इसी तरह दो चक्का पर हेलमेट जरूर लगाए। फिटनेस के साथ गाड़ी का इंश्योरेंस व लाइसेंस मौके पर मौजूद होना चाहिए। जिन वाहन चालको के पास कोई भी कागज नही है जो वाहन शर्तो के विरुद्ध रोड पर संचालित करते पाये जायेगें उनकी गाड़ियों को तुरंत सीज कर दिया जाएगा। सरकार व शासन के मंशानुरूप अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जिले के लोग सहयोग करें। अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

मंडलीय अस्पताल में OPD पर्ची के लिए अब नहीं लगाना पड़ेगा लाइन

संतोष देव गिरि ,मीरजापुर। गर्मी और उमस के साथ उपचार के लिए पर्ची काउंटर पर अब कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी।

अब आभा ऐप के जरिए आसानी से बनेगी ओपीडी की पर्ची जो आपको समय और भीड़ दोनों से बचाएगी।

मंडलीय अस्पताल में ओपीडी पर्ची के लिए अब कतार नही लगानी पड़ेगी इसके लिए मंडलीय अस्पताल में मरीजों की सहूलियत के लिऐ आभा ऐप लांच किया गया है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत आभा ऐप को लांच किया गया है। चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर ए के सिन्हा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि खास बात यह कि आभा ऐप के जरिए मरीजों के सभी मेडिकल रिकॉर्ड सुरक्षित रहेंगे,10 वर्ष तक की दवा जांच ईलाज आदि की जानकारी भी सुरक्षित रहेगी।

इससे लोगों को कई सहुलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ विभाग की वेबसाइट, मोबाईल ऐप आदि के जरिए आभा ऐप को डाउनलोड किया जा सकेगा। बताया अस्पताल में भी कर्मचारी भी ऐप डाउनलोड करने में सहयोग करेंगे।

मरीजों की सहूलियत के लिए शुरु आभा ऐप ला रही रंग

मंडलीय अस्पताल में ईलाज के लिए आने वाले लोग लंबी लाइन में लगने के बजाय आभा ऐप डाउनलोड कर रहे हैं।

OPD पर्ची के लिए लंबी लाइन में लगने के बजाय मरीज ऐप डाउनलोड कर ईलाज करा रहे। चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर ए के सिन्हा के मुताबिक बीते दो दिनों में कई मरीजो ने ऐप के ज़रिए ईलाज कराया है। उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को कुल 74 जबकि 15 जुलाई को कुल 105 लोगों ने ओपीडी पर्ची ऐप के माध्यम से लिया है।

भोलानाथ कुशवाहा का बालगीत संग्रह 'बन्दर आया-बन्दर आया' प्रकाशित

मिर्जापुर। जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा का बालगीत संग्रह "बन्दर आया-बन्दर आया" प्रकाशित होकर आ गया है। इसे हिन्दी श्री पब्लिकेशन ने प्रकाशित किया है। इसमें बच्चों का व्यवहार, सोच और बाल मनोविज्ञान से जुड़ी 63 रचनाएँ शामिल हैं।


इसकी भूमिका वाराणसी के जाने-माने साहित्यकार व समीक्षक डॉ रामसुधार सिंह ने लिखी है। अपनी भूमिका में वह लिखते हैं - "बन्दर आया-बन्दर आया" शीर्षक बालगीत संग्रह में भोलानाथ कुशवाहा ने बच्चों के मनोविज्ञान के साथ उनके जीवन की लय को भी अच्छी तरह प्रस्तुत किया है।" संग्रह के रचनाकार भोलानाथ कुशवाहा ने अपनी बात में लिखा है- "इसमें शामिल रचनाओं में आज का समय और उससे जूझते बच्चों की रोजमर्रा की जिन्दगी एवं हँसी-खुशी झलकती मिलेगी।
  

नगर के बाँकेलाल टंडन की गली, वासलीगंज निवासी 74 वर्षीय भोलानाथ कुशवाहा की यह दसवीं कृति है। इससे पूर्व इनके चार कविता संग्रह- कब लौटेगा नदी के उस पार गया आदमी, जीना चाहता हूँ, इतिहास बन गया और वह समय था के साथ ही, नाटक-ईशा, कहानी संग्रह- लोक डाउन, दोहा संग्रह- जन-मन, हाइकु संग्रह- टुटी लहर, नवगीत संग्रह- नाव कहीं है कहीं पाल है प्रकाशित हो चुके हैं। इनका एकांकी संग्रह प्रकाशित होने के लिए तैयार है।
  

साहित्य लेखन की लम्बी यात्रा में इन्हें कई महत्वपूर्ण सम्मान मिलते रहे हैं जिनमें उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ का- मोहन राकेश सर्जना पुरस्कार, हिन्दुस्तानी एकेडेमी प्रयागराज का- एकेडेमी सम्मान-2024 , जयपुर राजस्थान का राजेन्द्र बोहरा स्मृति काव्य सम्मान, साहित्य संघ वाराणसी (सोच विचार पत्रिका) का -सेवक साहित्य श्री सम्मान, शहर समता प्रयागराज का- कन्हैयालाल स्मृति साहित्य सम्मान, गोंडा (उ.प्र.) की पत्रिका 'पूर्वापर' का- साहित्य श्री सम्मान, विश्व हिन्दी संस्थान कनाडा का- सार्वभौमिक साहित्यकार सम्मान, वर्ड लिटरेरी फोरम पीस एण्ड ह्यूमन राइट्स का- नेशनल अम्बेसडर आफ पीस  एवार्ड आदि प्रमुख हैं।
  
श्री कुशवाहा का बालगीत संग्रह "बन्दर आया-बन्दर आया" प्रकाशित होने पर साहित्यकारों , कवियों-शायरों व अन्य वर्ग के लोगों ने बधाई दी हैं। बधाई देने वालों में सर्वश्री डॉ अनुज प्रताप सिंह, प्रो. रेनूरानी सिंह, डॉ वंदना मिश्रा, वृजदेव पांडेय,प्रमोद कुमार सुमन, गणेश गंभीर, लल्लू तिवारी,डॉ रमाशंकर शुक्ल, अरविंद अवस्थी, लाल व्रत सिंह सुगम, केदार नाथ सविता, आनन्द अमित, जफर मिर्जापुरी, मुहिब मिर्जापुरी, डॉ अनुराधा ओस, डॉ सुधा सिंह, सारिका चौरसिया, नंदिनी वर्मा, इला जायसवाल, पूजा यादव,आनन्द केसरी,खुर्शीद भारती, इम्तियाज अहमद गुमनाम,श्याम अचल, प्रमोद चंद गुप्त, अनिल यादव,धर्मदास, संतोषी निषाद आदि हैं।
MIRZAPUR : घायल बेसहारा गोवंश को पानी पिलाकर युवकों ने कराया उपचार, हेल्प लाइन नंबर 1962 पर फोन करने के बाद भी मदद के लिए नही पहुंची एंबुलेंस

मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लहुरियादह गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बेसहारा गोवंश बैल का पहाड़ पर घूमने गए युवकों ने उपचार करवाया। वेटनरी मोबाइल एंबुलेंस सेवा पर फोन करने के बाद भी एंबुलेंस घंटों इंतजार के बाद भी नही पहुंची।

क्षेत्र के गड़बड़ा और रतेह गांव निवासी सुशील गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता, प्रिंस चौरसिया बादल माली, सौरभ चौरसिया रविवार दोपहर लहुरियादह पहाड़ पर घूमने के लिए गए थे जहां रास्ते में घायलावस्था में पड़े बैल को देखकर युवकों ने घायल बैल को सड़क किनारे किया और उसके उपचार के लिए वेटनरी मोबाइल एंबुलेंस सेवा पर फोन कर जानकारी दी लेकिन फोन करने के दो घंटे बाद भी एंबुलेंस नही पहुंची।

रास्ते से गुजर रहे बरौंधा पशु चिकित्सालय के पशु मित्र गलरा गांव निवासी विवेक मिश्रा ने घायल बैल का उपचार किया। युवकों ने भूख प्यास से तड़प रहे घायल बैल को ग्रामीणों के घर से पानी लाकर पिलाया और पुआल और भूसा खाने को दिया।