हाजीपुर के 'मेड इन बिहार' जूतों को विश्वस्तर पर पहचान मिलने पर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने जताई खुशी, कंपनी के विस्तार के लिए पीएम से करेंग
डेस्क : बिहार के वैशाली जिले का जिला मुख्यालय हाजीपुर अबतक केले की खेती के लिए जाना जाता था। लेकिन अब इसकी एक अलग पहचान बनी है। जिसे लेकर यह देश ही नहीं विदेश में भी मशहूर हो गया है। अब इस शहर ने रूसी सेना के लिए बूट बनाकर खुद की नई इबारत लिखी है। ऐसा करके हाजीपुर शहर दुनियाभर में मशहूर हो गया है। रूस का यूक्रेन के साथ युद्ध चल रहा है। यूक्रेन में सैन्य अभियानों के दौरान रूसी सैनिक हाजीपुर में बने 'मेड इन बिहार' जूतों को पहनकर मार्च करती है। इस तरह हाजीपुर शहर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान दर्ज कराई है।
यह कंपनी बनती है ये जूते
हाजीपुर के इंडस्ट्रेलियल एरिया स्थित कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स (Competence Exports) कंपनी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जो रूस में स्थित कंपनियों के लिए सेफ्टी शूज् रूसी की सेना के लिए जूते बनाती है। यह साथ ही यह कंपनी यूरोपीय बाजारों के लिए भी डिजाइनर जूते बनाती है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस कंपनी के जूतों की वहां काफी डिमांड है।
स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री चिराग पीएम से करेंगे बात
इधर हाजीपुर की इस कंपनी की विश्वस्तर पर पहचान मिलने के बाद स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने खुशी जताई है। चिराग पासवान जल्द ही इसके विस्तार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे।
सोशल मीडिया एक्स पर चिराग ने इस कंपनी के जूते की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, “अब रूस में भी चमकेगा हाजीपुर! बिहार में अपराध और हत्या के बीच हम सब के लिए एक सुखद खबर है मेरे संसदीय क्षेत्र में निर्मित जूते का इस्तेमाल रूस की सेना अपने ढाल के रूप में कर रही है। ये बिहार , बिहारी और समस्त देशवासियों के लिए गर्व का विषय है कि अब विदेशों में भी बिहार के हुनर की चर्चाएं होगी”।
Jul 17 2024, 19:04