/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz शिया समुदाय के युवाओं ने पाक लहू मातम में बहाया Sambhal
शिया समुदाय के युवाओं ने पाक लहू मातम में बहाया




संभल कर्बला के शहीदों की याद में शिया समुदाय के युवाओं ने किया छोरी का मातम संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के नूरिया सराय इमामबाड़े पर शिया समुदाय के युवाओं ने पाक लहू मातम में बहाया।

ताजिया जुलूस निकालने की तैयारी

संभल सदर कोतवाली क्षेत्र में 10 फीट के ताजिया जुलूस निकालने की तैयारी उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार जुलूस निकालने की तैयारी संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय मंडी किशन दास सराय कागजू सराय भारी तादाद में हुसैनी जुलूस में शामिल पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जुलूस निकालने की तैयारी।

भारतीय किसान यूनियन शंकर उठायेगा युवाओं का मुद्दा

सम्भल । ग्राम - सिंहपुर सानी में ब्लॉक संभल का एक मात्र खेल मैदान है l जिसमें क्षेत्र के तमाम गांव से युवा खेलने एवं  तैयारी करने आते हैं l जबकि खेल मैदान पर ना साफ सफाई की व्यवस्था है ना पानी की व्यवस्था है l

सूचना पर खेल मैदान पहुंचे भाकियू शंकर के युवा जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी एवं जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी से युवाओं ने अपनी समस्याएं रखी lसंगठन के युवा जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि युवा देश का भविष्य है एवं संगठन युवाओं के हित में हर संभव मदद के लिए प्रयासरत है l जहां सरकार विकास की बात करती है वहीं जनपद के शासन व प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है l

उन्होंने कहा कि समय से खेल मैदान पर सुविधा पूर्ण नहीं की जाती है तो संगठन आगामी निर्णय लेकर आंदोलन को विवश होगा lसतवीर चौधरी, आशु सिंह, सिद्धार्थ चहल, कार्तिक चहल, शिवम शर्मा, हारून अली, अर्जुन सैनी आदि उपस्थित रहे l
सफाई व्यवस्था से संबंधित कोई भी परेशानी नगर के नागरिकों को नहीं होनी चाहिए:पालिकाध्यक्ष

संभल ‌आगामी पर्व/त्योहारों एवं नगर की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आज नगर पालिका परिषद, चंदौसी के स्वास्थ्य विभाग परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय की अध्यक्षता में सफाई एवम खाद्य निरीक्षक व समस्त सफाई नायकों/ कार्यवाहको के साथ एक अति आवश्यक बैठक आहूत की गई।

उक्त बैठक में पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय जी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहनी चाहिए, सफाई व्यवस्था से संबंधित कोई भी परेशानी नगर के नागरिकों को नहीं होनी चाहिए। जिस कर्मचारी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह ईमानदारी और मेहनत के साथ अपना कार्य संपादित करें ।

इस मौके पर प्रियका सिंह एसएफआई, सुनील कुमार एसएफआई, चंद्रमोहन, प्रभाकर गुप्ता, राजकुमार, बृजवाला वार्ष्णेय, लवित वार्ष्णेय, मुकुल शर्मा व अन्य पालिका कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

मोहर्रम की ऊंचाई 10 फुट से ऊंची नहीं हो

संभल थाना हयातनगर में मीटिंग हुई. जिसमें थाना प्रभारी मोहर्रम एवं कांवड़ के विषय में सभी हिंदू मुस्लिम भाइयों से एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की. मोहर्रम की ऊंचाई 10 फुट से ऊंची नहीं हो।

एवं कांवड़ के जुलूस में भी डीजे की ऊंचाई और चौड़ाई ज्यादा नहीं हो. कम आवाज में डीजे बजाएंगे. कोई भी ऐसा गाना नहीं बजाएंगे इसे दूसरे समुदाय को कोई ठेस पहुंचे. सभी एक दूसरे को त्योहारों को मिलकर मनाएंगे. शासन की गाइडलाइन का पूरा सहयोग करेंगे. इसके बाद में जो पुलिस के सहयोगी हैं उनको पुलिस मित्र का कार्ड देकर सम्मानित किया गया. मीटिंग में सभी हल्का के चौकी इंचार्ज एवं पूरा पुलिस प्रशासन एवं पीस कमेटी के सभी सम्मानित व्यक्ति थे.मीटिंग में संजय वार्ष्णेय, नवरतन वार्ष्णेय,जयप्रकाश गुप्ता, अरविंद शर्मा, अनिल मेंबर, हाजी आरिफ, जुगनू पाल, संजीव गुप्ता, सीमा आर्य, शिव कुमार,नाजिर भाई, आदि और भी काफी लोग थे।

सोते समय सर्प ने दंशा , गंभीर

संभल थाना हजरत नगर गाड़ी क्षेत्र ग्राम मुकर्रापुर में देर रात सोते समय सांप के काटने से बिगड़ी हालत राहुल पुत्र चंद्रपाल परिजन लेकर पहुंचे जिला अस्पताल जिला राहुल की हालत गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती

उप जिला अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा

संभल ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की ओर से उप जिला अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम सोपे ज्ञापन दलित मुस्लिम पर हो रहे अत्याचार को लेकर सोपे ज्ञापन ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहे उपस्थित।

भारतीय किसान यूनियन असली के कार्यकर्ता ने सौंपा ज्ञापन

संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद मार्ग स्थित उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे भारतीय किसान यूनियन असली के कार्यकर्ता और पदाधिकारी किसने की समस्या को लेकर उप जिला अधिकारी को सोपा ज्ञापन।

अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगायें, एक पेड़ लगाना, सौ गायों का दान देने के समान” : समाजसेवी : मनीष यादव उर्फ राजा भैया

संभल: श्री श्याम कृपा रिबाङा धाम पर नन्हे मुन्ने बच्चौं के साथ पौधा रोपण कर अपना जन्मदिन मनाया सरल स्वभाव, समाजिक, पर्यावरण रक्षा का जज़्बा, स्वच्छता, स्वास्थ्य के कार्यों में हमेशा अग्रसर रहने वाले मनीष यादव हम सबके लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं।पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं और वातावरण को शुद्ध रखते हैं।

इसलिए हमें अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करते हुए समाजसेवी मनीष यादव राजा भैया ने यह सन्देश दिया। जनक्रांति एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव राजा भैया कहा कि फिजूलखर्ची की जगह हमें ऐसे समाजिक कार्य करके बच्चों की खुशियां बनानी चाहिए। बच्चों के हाथों से लगाए पौधे पेड़ का रूप धारण करके हमें ठंडी छाव देंगे। उन्होंने कहा कि आज बढ़ती गर्मी का कारण जंगलों का खत्म होना व सड़कों को चौड़ा करने के लिए पेड़ों की कटाई करना है।

अगर सड़कों पर काटे गए पेड़ों की भरपाई के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे तो हमें स्वच्छ वातावरण मिलेगा। पेड़ पौधे हमें आक्सीजन देते हैं, जो हमारे शरीर के लिए जरूरी है। पिछले वर्षों में कोरोना महामारी के समय कुदरत ने हमें बता दिया कि अगर हम कुदरत के साथ छेड़छाड़ करेंगे तो इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ेगा। इसलिए पेड़ पौधों की हमें रक्षा करनी चाहिए हम सब संकल्प लें कि हर जन्मदिन पर एक पौधा लगायेंगे।

जब सभी पेड़ों का महत्व समझेंगे, पौधरोपण के लिए आगे आयेंगे, उन्हें बचाने के लिए आगे आयेंगे, तभी पर्यावरण संरक्षण संभव है। वृक्षों के बना जीवन संभव नहीं है अगर आपके आसपास पेड़ लगाने की जगह है और आप उसकी देखभाल भी कर सकते हैं तो जरूर लगाईए।

पेड़ लगाना बड़ी बात नहीं है पेड़ की देखभाल करना बड़ी बात होती है।

भारतीय मानव कल्याण समिति के तत्वाधान में हुआ वृहत वृक्षारोपण

संभल।सीता आश्रम स्थित माता बगियावाली मंदिर परिसर में जामुन,अर्जुन,शीशम,जंगल जलेबी,सैजन,सागौन,अमरूद आंवला आदि के एक सौ एक वृक्ष लगाए गए।

भारतीय मानव कल्याण समिति के प्रबंधक डॉ०टी०एस०पाल ने बताया की समिति द्वारा प्रतिवर्ष एक ही बार पौधारोपण किया जाता है,जिसमें 51 पौधे लगाए जाते हैं,लेकिन इस वर्ष समिति के रजिस्ट्रेशन को 25 वर्ष पूर्ण होने पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत 101 पौधों का रोपण किया गया।साथ ही प्रत्येक समिति सदस्य के लिए पांच पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पर्यावरण संरक्षण,प्राणियों के जीवन एवं प्राकृतिक सौंदर्य के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है ।प्रत्येक व्यक्ति को एक संकल्प के साथ पौधारोपण करने की आवश्यकता है,जोकि अपने जन्म दिवस,वैवाहिक वर्षगांठ,मांगलिक दिवस जैसे मौके पर तथा किसी की स्मृति में वृक्ष लगाने चाहिए। जब किसी वृक्ष के साथ हमारी यादें जुड़ जाएंगी तो निश्चित ही हम उसकी देखभाल बहुत ही सही तरीके से कर पाएंगे।

इस दौरान महंत मनीष शर्मा,अभिनव शर्मा,डॉ जयशंकर दुबे,आकाश कुमार शर्मा, सुशील कुमार भोलेनाथ, रोशन लाल दिवाकर,अनिल कुमार शर्मा,राजवीर सिंह,मुनीष बाबू,संजय सैनी एड,हरीश कठैरिया आदि उपस्थित है।