/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *गहरी नदी व नहरों, तालाबों, घाटों में डूबने से बचाव हेतु आवश्यक उपाय* Amethi
*गहरी नदी व नहरों, तालाबों, घाटों में डूबने से बचाव हेतु आवश्यक उपाय*

अमेठी। वर्तमान समय में डूब कर होने वाली मृत्यु की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, जिसके संबंध में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा नागरिकों को विशेष सलाह बरतने के लिए जानकारी प्रदान की जा रही है. इसके अंतर्गत सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि-

1- वर्तमान मानसून के समय नदी का जल स्तर बिना किसी पूर्व चेतावनी के बढ़ सकता है, इसलिए नदी के किनारे निवास करने वाले नागरिको को विशेष सलाह दी जाती है कि वह नदी, नहर एवं घाटों के आस पास न जाये क्योंकि इससे डूबने का खतरा हो सकता है। अन्य स्थानों यथा तालाबों कुओं, पोखरों आदि के पास कदापि न जायें क्योंकि इनकी गहराई के बारे में अंदाजा करना मुश्किल होता है।

2- पशुओ को चराने के उपरान्त स्वयं तालाबों एवं पोखरों में स्नान हेतु न जायें।

3- डूबते हुए व्यक्ति को धोती, साड़ी, रस्सी या बांस के सहायता से बचायें स्वयं पानी में न जायें सहायता के लिये अन्य लोगो को पुकारें।

4- किसी नये स्थान पर नदी में जाने से पहले नदी की गहराई का ध्यान अवश्य रखें।

5- बच्चों को पुल, तालाब नदी, गड्डो तथा तेज पानी के बहाव में स्नान करने से रोके, बच्चों को पुल, ऊंचे टीलों से पानी में छलांग लगाकर नहाने से रोके, नदियों, तालाबों में स्नान करते वक्त सेल्फी लेने से रोके।

6- डूबते व्यक्ति को पानी से बाहर निकालकर तत्काल प्राथमिक उपचार इस प्रकार करें, सबसे पहले ये सुनिश्चित करें कि डूबे हुए व्यक्ति के मुंह में कुछ फसा तो नही है, यदि है तो उसे बाहर निकाले, नाक व मुंह पर उंगलियों के स्पर्श से जांच कर लें कि व्यक्ति की सांस चल रही है, नब्ज की जाँच करने हेतु गले के किनारे के हिस्सों में उंगलियों से छूकर जानकारी प्राप्त करें कि नब्ज चल रही है कि नहीं, पता नही चलने पर डूबे व्यक्ति के मुंह से मुंह लगाकर दो बार भरपूर सांस दें तथा लगातार 30 बार छाती के बीच में दबाव दे तथा इस प्रक्रिया को 3-4 बार दुहराए।

7- जिन तालाबों की गहराई के बारे में जानकारी ना हो वहां पर कतई न जाए क्योंकि ऐसी जगह हमेशा दुर्घटना की आशंका को बढ़ाती हैं।

8- किसी भी दुर्घटना होने पर चिकित्सीय सहायता हेतु 112 नंबर डायल करें एंबुलेंस को सूचित करते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएं।

छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की समय सारणी निर्गत




अमेठी। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शैक्षिक सत्र 2024-25 की पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की समय सारणी निर्गत की जा चुकी है, समय सारणी के अनुसार नवीन शिक्षण संस्थान को छात्रवृत्ति के मास्टर डाटा में सम्मिलित होने हेतु दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों को दिनांक 10 जुलाई 2024 से 5 दिसम्बर 2024 तक पूर्व दशम शिक्षण संस्थान हेतु दिनांक 10 जुलाई 2024 से 2 सितंबर 2024 तक समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने जनपद के समस्त नवीन पूर्वदशम एवं दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों को सूचित करते हुए बताया है कि उपरोक्त समय सारणी के अंतर्गत ऑनलाइन पोर्टल https://scholarship up.gov.in पर रजिस्टर्ड कर निर्धारित नियम और शर्तों के अनुसार छात्रवृत्ति मास्टर डाटा में सम्मिलित हो सकते हैं।

विवादास्पद नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी

अमेठी।अमेठी जिले में मोहर्रम के जुलूस के दौरान कथित तौर पर विवादास्पद नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के मुसाफिरखाना इलाके में रविवार को अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा जुलूस निकाला गया था। इसी जुलूस में कथित तौर पर विवादास्पद नारे लगाए गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि वीडियो की जांच कराई जा रही है और ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

बाबूगंज सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने विवादित नारे लगाए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है।

उन्होंने कहा कि यह समाज में विभाजन, तनाव उत्पन्न करने तथा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली हरकतें हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।

मुहर्रम को लेकर तैयारी तेज,एसडीएम आशीष सिंह ने लिया जायजा

अमेठी।मुहर्रम पर्व को मनाने के लिए तैयारी जोरो पर है। ताजिया को दफाने के लिए राह साफ होनी चाहिए। इसके लिए प्रशासन ने निर्देश दिए कि कर्बला तक कोई दिक्कत नही आनी चाहिए।

उप जिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह ने शहर से कर्बला का निरीक्षण किया। सडक की साफ-सफाई देखकर लोग भौचक रहे। इन्टरलाकिग सडक पर जल जीवन मिशन के कार्य के चलते ईट उखड गयी।

जगह-जगह गडढे उभर आए थे। उप जिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया। और अनन फानन मे ईन्टरलाकिग सडक के ऊभरे गडढो मिटटी की भराई करा दिए। और शहर से कर्बला तक सडक की साफ-सफाई देखते ही देखते हो गई। इलाके के शब्बीर अहमद,मोहम्मद नसीम,मोहम्मद आसिफ,मोहम्मद जाकिर,मोहम्मद अजमेर,मोहम्मद जमील अहमद आदि ने उप जिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह के कार्यो की सराहना किया। और पहली बार सड़क मार्ग की मुहर्रम पर्व पर इतनी साफ-सफाई हुई।

जगह-जगह चूना डाला गया। कार्यक्रम मुहर्रम पर्व इस दफा बेहतर होगा। क्योकि प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला। क्योकि पुलिस उपाधीक्षक अमेठी,अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी भी निरीक्षण करने आए थे। शान्ति का पैग़ाम प्रशासन चाहता है।

सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय भेटुआ का किया निरीक्षण

अमेठी। सूरज पटेल, आईएएस मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा आज दिनांक 16 जुलाई 2024 को खंड विकास अधिकारी कार्यालय विकास खंड भेटुआ का निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायजा लिया। विकास खंड प्रांगण की साफ सफाई की व्यवस्था के साथ साथ कार्यालय कक्ष की साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी अभिलेखों का रखरखाव समुचित ढंग से नहीं किया गया था।

मौके पर कुंवर विक्रम सिंह, एडीओ (आईएसबी) उपस्थित थे तथा रामानुज जेई (एमआई), वरुण कुमार सिंह लेखा सहायक मनरेगा, हृदय राम खंड प्रेरक तथा संत प्रकाश कंप्यूटर आॅपरेटर अनुपस्थित पाए गए, निर्देशित किया गया कि संबंधित का आज दिनांक 16 जुलाई 2024 का वेतन/मानदेय अवरुद्ध करते हुवे स्पष्टीकरण प्राप्त कर अवगत कराए।

मनरेगा योजना अंतर्गत विकासखंड की ग्राम पंचायत में निर्गत आईडी तथा मस्टर रोल का मनरेगा सॉफ्ट पर अवलोकन किया गया एवं संबंधित मनरेगा कर्मियों को निर्देशित किया गया कि विलंबित भुगतान किसी भी श्रमिक का ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए एवं समय-समय पर मस्टर रोल निर्गत होता रहे व सभी ग्राम पंचायत में प्रत्येक दिवस कम से कम एक कार्य चला रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।

इसके अतिरिक्त सूरज पटेल मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि मनरेगा योजना अंतर्गत कार्य की मांग के सापेक्ष श्रमिकों को का उपलब्ध कराया जाए इस पर विशेष प्राथमिकता दी जाए तथा एक पेड़ मां के नाम थीम पर वन महोत्सव के तहत वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत विकास खंड को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष समस्त ग्राम पंचायत में पौधरोपण की कार्यवाही हेतु समय से मनरेगा सॉफ्ट पर आईडी निर्गत कराकर गड्ढा खुदाई का कार्य करते हुए पौधारोपण कर लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित की जाए एवं रोपित पौधों का समय-समय पर ध्यान भी दिया जाए।

खंड विकास अधिकारी भेटुआ को निर्देशित किया गया कि पाई गई कमियों को 24 घंटे के भीतर सुदृढ़ कर कर अवगत कारण तथा विकासखंड में संचालित गोवंश आश्रय स्थल पर गोवंशों के खाद्यान्न एवं गोवंश आश्रय स्थल संचालन की सभी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित भी की जाए।

भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, मुस्लिम युवकों के विवादित नारे को वायरल करने का आरोप

अमेठी में दो दिन पहले मोहर्रम के जुलूस के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों द्वारा विवादित नारे लगाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।इस मामले में पुलिस ने सात किशोरों को हिरासत में लेकर जुवेनाइल कस्टडी में भेज दिया तो अब यही के रहने वाले एक भाजपा नेता को फोन पर लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है।बताया जा रहा है कि इन्ही भाजपा नेता द्वारा उस वीडियो को वायरल किया गया था जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। फिलहाल भाजपा नेता द्वारा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है जहां दो दिन पहले मोहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ युवकों द्वारा विवादित नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात किशोरों को हिरासत में लेकर जुवेनाइल कस्टडी में भेज दिया। अब यही कस्बे के रहने वाले भाजपा आईटी सेल के संयोजक अंशु तिवारी को लगातार धमकी भरे फोन आरहे जिसमे उन्हें जान से मारने की धमकी जी रही है। अंशु ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

वीडियो वायरल करने का आरोप

बताया जा रहा है किदो दिन पहले मोहर्रम जुलूस के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों द्वारा जो विवादित नारा लगाया गया था उसका वीडियो अंशु तिवारी ने ही वायरल किया था।अंशु ने कहा कि पिछले दो दिनों से उनके मोबाइल पर सैकड़ो नंबरों ने फोन कर लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

मुहर्रम के जुलूस में आपत्तिजनक और भड़काऊ नारे लगाने के आरोप में सात लोग गिरफ्तार

अमेठी। मुहर्रम के जुलूस में रविवार को आपत्तिजनक और भड़काऊ नारे लगाने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस सात को गिरफ्तार करने के बाद अन्य की तलाश में भी लगी है। मुसाफिरखाना कस्बा में रविवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया था।

इसमें बड़ी संख्या में युवा थे और कोतवाली के सामने पहुंचने पर जुलूस में शामिल युवकों ने हिन्दुस्तान में रहना है तो या हुसैन कहना है का नारा लगाया। आपत्तिजनक और भड़काऊ नारे का वीडियो रविवार की शाम इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ। वीडियो की गहनता से जांच करने के बाद प्रकरण माहौल खराब करने वाला मिला तो उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी, जिसमें कहा गया कि जुलूस में शामिल लोगों ने दूसरे समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले भड़काऊ नारे लगाए गए। पुलिस ने तहरीर पर कई अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। प्रसारित वीडियो में चेहरों की पहचान के आधार पर सात लड़कों को पकड़ा गया जबकि अन्य की पहचान और तलाश की जा रही है। थानाध्यक्ष विवेक सिंह ने बताया कि पकड़े गए सातों लड़के नाबालिग हैं। उन्हें किशोर न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। अन्य आरोपितों की भी तलाश की जा रही है।

हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है इस भड़काऊ भाषण पर मुकदमा दर्ज, दो युवक लिए गए हिरासत में

अमेठी: मुसलमानों के मुहर्रम जुलूस के दौरान उत्तर प्रदेश के अमेठी में भड़काऊ नारेबाजी का मामला सामने आया है। यहॉं का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक जुलूस के दौरान 'हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है।' इस मामले पर अमेठी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। हालांकि StreetBuzz ऑनलाइन इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

यूपी के अमेठी में मुहर्रम के जुलूस में युवकों द्वारा लगाए गए भड़काऊ नारे से हड़कंप मचा है। जुलूस के दौरान युवकों ने 'हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है' के नारे लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है।अमेठी पुलिस का कहना है कि मुसाफिरखाना कोतवाली में संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। रविवार की शाम मुसाफिरखाना कस्बे में मोहर्रम का जुलूस निकला था, जिसमें कुछ युवकों द्वारा विवादित नारा लगाने का मामला सामने आया है।
कीचड़ युक्त रास्ते पर चलने को मजबूर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
अमेठी । कीचड़ युक्त रास्ते पर इंटरलॉकिंग निर्माण की मांग को लेकर शुक्रवार को बक्शी पांडे का पुरवा मजरे भावलपुर निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान, सचिव व उच्च अधिकारियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीणों का आरोप था कि पिछले कई सालों से कीचड़ युक्त रास्ते पर खड़ंजा व इंटरलॉकिंग निर्माण कराए जाने की मांग समाधान दिवस से लेकर ग्रामप्रधान, सचिव व ब्लॉक के अधिकारियों से की जा रही थी। लेकिन अभी तक कीचड़ युक्त रास्ते से निदान नहीं मिल पाया है।

पूरा मामला संग्रामपुर विकासखंड के बक्शी पांडे का पुरवा मजरे भावलपुर का है। जहां निवासी दर्जनों ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को कीचड़ युक्त रास्ते पर इंटरलॉकिंग निर्माण के लिए शिकायत से थक-हार कर विरोध-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण राममोहन शुक्ला ने बताया कि पिछले करीब 5 सालों से इस कच्चे रास्ते पर इंटरलॉकिंग निर्माण कराए जाने की मांग समाधान दिवस से लेकर संग्रामपुर बीडीओ, ग्राम प्रधान व सचिव को लिखित शिकायती पत्र देकर की जाती रही है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है करीब 500 की आबादी का इस रास्ते से आवागमन है बरसात होने के बाद रास्ता पूरी तरह से कीचड़ युक्त होकर खराब हो जाता है चार पहिया और दो पहिया वाहन नही आ जा पाते हैं कीचड़ अधिक होने से इमरजेंसी सुविधाओं में 112 पीआरबी व एंबुलेंस भी गांव नहीं आ पाती है कई बार संग्रामपुर ब्लॉक पर बीडीओ को शिकायती पत्र देकर कच्चे मार्ग पर इंटरलॉकिंग कराए जाने की मांग की जा चुकी हैं। लेकिन समस्या जस का तस बना हुआ है।

वही संग्रामपुर खण्ड विकास अधिकारी शिवपूजन भारती ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या संज्ञान में आया है। कीचड़ युक्त रास्ते को जल्द से जल्द सही कराकर ग्रामीणों को समस्या से निजात दिलाया जाएगा।
सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय संग्रामपुर का किया निरीक्षण

अमेठी। सूरज पटेल, आईएएस मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय विकास खंड संग्रामपुर का निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायजा लिया। विकास खंड प्रांगण की साफ सफाई की व्यवस्था के साथ साथ कार्यालय कक्ष की साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी अभिलेखों का रखरखाव समुचित ढंग से नहीं किया गया था।

मौके पर खंड विकास अधिकारी शिव पूजन बीडीओ, हरिशंकर एडीओ (आईएसबी) वा एडीओ (पंचायत) उपस्थित थे तथा अभिषेक सिंह कनिष्ठ लिपिक, अजीत सिंह राठी खए टक, गिरीश कुमार सिंह तकनीकी सहायक संजय कुमार सिंह तकनीकी सहायक ईश्वर मौर्य तकनीकी सहायक अनुपस्थित पाए गए, निर्देशित किया गया कि संबंधित का आज दिनांक 15 जुलाई 2024 का वेतन/मानदेय अवरुद्ध करते हुवे स्पष्टीकरण प्राप्त कर अवगत कराए।

मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी संग्रामपुर तथा लेखा सहायक मनरेगा वा अन्य को निर्देशित किया गया कि विलंबित भुगतान किसी भी श्रमिक का ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए एवं समय-समय पर मस्टर रोल निर्गत होता रहे व सभी ग्राम पंचायत में प्रत्येक दिवस कम से कम एक कार्य चला रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।

इसके अतिरिक्त सूरज पटेल मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि मनरेगा योजना अंतर्गत कार्य की मांग के सापेक्ष श्रमिकों को का उपलब्ध कराया जाए इस पर विशेष प्राथमिकता दी जाए तथा एक पेड़ मां के नाम थीम पर वन महोत्सव के तहत आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिशत प्रगति करना भी सुनिश्चित करें।

खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर को निर्देशित किया गया कि पाई गई कमियों को 24 घंटे के भीतर सुदृढ़ कर कर अवगत कारण तथा विकासखंड में संचालित गोवंश आश्रय स्थल पर गोवंशों के खाद्यान्न एवं गोवंश आश्रय स्थल संचालन की सभी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित भी की जाए।