आदरडीह में एक कार्यक्रम के दौरान सूखराम ने कहा ईचागढ़ के जनता हमे चाहेंगें तो मैं 2024 विधान सभा चुनाव लडूंगा।
सरायकेला: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत आदारडीह चांडिल पुरुलिया मुख्य राज्य मार्ग 32 में पेट्रोल पंप के समीप आयोजित प्रखंड स्तरीय समाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के समाजसेवी साथ ही झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम उपस्थित हुए ।
इस आयोजन में ग्रामीणों द्वारा भव्य रूप से गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।
आदारडीह गांव के समाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकडो जनताओं ने आपने अपने समस्या को रखे और कहा आज जो ईचागढ़ का हाल है। जो हम लोग अच्छा उम्मीदवार चुन नाही पाए जिसका जिम्मेदार हम लोग खुद हैं । बाहरी लोगों को 30 से 35 बर्ष से वोट देकर। इस क्षेत्र क्यू विधायक चुनते आए । जिसका परिणाम हम लोग खुद भुगत रहा हुँ ।
आज के समय में जिस तरह सुखराम हेंब्रम निजी स्तर से विधायक न रहते हुए हम सबको हर दुःख सुख में साथ दे कर हम सबको सहयोग करते हे ।आज ऐसे ही नेतृत्व करने वाले समाजसेवी नेता की ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में जरूरत है।
स्वच्छ चाण्डिल स्वच्छ चाण्डिल के संस्थापक ने कहा कि आज हमने पिछले साल ये अभियान शुरू किए थे ओर ये अभियान सफल भी हुआ। हमको लगा कि बहुत सारे ऐसे गांव है जहाँ पर स्वच्छता अभियान की जरूरत है। आज उसी अभियान के तहत हमने बैठक बुलाए थे। जो लोग यहाँ उपस्थित हुए सभी लोगों ने इस अभियान का सहारना किया। आज हमलोग ने निर्णय लिया कि सभी गाँव में कैसे स्वच्छता का व्यवस्था मिले इस बात पर चर्चा किया गया साथ ही कैसे गाँव के सभी लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए इसके बारे में भी चर्चा किया गया। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि स्वच्छता के साथ- साथ हमलोंग स्वास्थ्य, कृषि, के लिए भी काम करेंगे।
उन्होंने ये भी कहा कि आज प्रशासन जिस तरह से पब्लिक के साथ व्यवहार कर रही है इसको भी सुधारने का काम करेंगे।
इस कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता अश्विनी पांडे ने किए । इस अवसर पर दुखु सिंह मुंडा, दुलाल सिंह, तरुण प्रमाणिक, संतोष कुमार महतो, लाल महोन गोराई,मोहम्मद मुर्तजा, आदारडीह मुखिया सुभाष सिंह, उपमुखिया हाकुम कुम्हार, सामानपुर मांझी बाबा शिकांतो मांझी,ताराचंद टुडू मांझी बाबा, लोचन माडी॔, राजू हेम्ब्रम, प्रकाश माडी॔, सुभाष गोराई,निरंजन सिंह, समर सिंह, कृष्णा महतो,विश्वनाथ मंडल, मंगल मांझी, ताराचंद टुडू,दिलीप सिंह मुंडा, फूलचंद हेंब्रम, भास्कर टुडू ,हाड़ीराम सोरेन, राजेन माझी और ढेर सारे ग्रामीण बुद्धिजीवी समाजसेवी और युवा साथी उपस्थित थे।
Jul 17 2024, 15:04