/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz एक महीना बाद डाटु सिंह बेल पाकर घर पहुंचे, सुखराम हेमब्र्म ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया saraikela
एक महीना बाद डाटु सिंह बेल पाकर घर पहुंचे, सुखराम हेमब्र्म ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के तराई में बसे चालीयामा पंचायत के बाधडीह गांव के निवासी स्व०अतुल सिंह सरदार के पुत्र डाटू सिंह सरदार को गज परियोजना पदाधिकारी के निर्देश पर वन रक्षित सागर पवराज द्वारा डाटू सिंह का घर में पहुंच कर घर में पकाए गए सुअर की मांस कह उठाकर ले गया । 

इस बर्ष विशु शिकार सेंदरा पर्व के दौरान आदिवासी द्वारा जंगली जीवजंतु का शिकार किया गया था। उसके विरोध में भारतीय वन अधिनियम 1927 (बिहार संशोधित अधिनियम) 1989 की धारा 52 के तहत जप्ती सूची तैयार की गई एवं भारतीय अधिनियम की 1927 बिहार 1989 की धारा के तहत घर से गिरफ्तार कर सुरक्षित वन हजार मांगो में रखा गया । 

जुर्म प्रतिवेदन स 01431 दिनाक 5/6/2024 सरायकेला जिला कारावास भेजा गया । एक महीना के बाद जिला न्यायलय से 16 जुलाई 2024 को डाटु सिंह बेल होकर घर पहुंचे । आज सुबह ग्रामीणों के साथ पहुंचे जहां स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेमब्र्म आपने सामाजिक कार्यकर्त्ता के साथ राहुल प्लेस होटल में फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया और उत्साह को बढ़ावा दिया ।

श्री हेंब्रम ने कहा किस तरह हमारे भोले भाले आदिवासी को झूठे केस में फसाकर वन विभाग अन्याय करते हैं । जिसके विरोध में हम लोग दलमा वनक्षेत्र प्रभावित संघर्ष समिति ,निमडीह, बोड़ाम,पटमदा, चांडिल एमजी एम के बैनर तले आंदोलन 2 जुलाई बाध्य हो गए थे। हमारे परंपरागत के अनुसार शिकार करना एक पूर्वजों द्वारा चलाए आ रहे है। जिस पर रोक लगाना हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे । 

आज वन्य जीवजंतु दलमा सेंचुरी से पलायन कर रहे । पांच वर्षो से गज परियोजना के जंगल से हाथी की झुंड भोजन पानी की तलास में पलायन किया और ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में डेरा डाला हुआ ।आज वन्य जीव जंतु विलुप्त की कगार पर है इसका जिम्मेदार कौन हैं।

इस अवसर पर लाल माहोन गोराई ,विश्वनाथ मंडल , तारा माझी , राजेन टुड्डू, भास्कर टुड्डू , बलदेव बेसरा , सुखदेव सिंह सरदार, दिनवंधु सिंह, रविंद्र सरदार, मलिंद्र सिंह ,रंजित सिंह के सेकडो की तादात में आदिवासी लोग पहुंचे ।

आदरडीह में एक कार्यक्रम के दौरान सूखराम ने कहा ईचागढ़ के जनता हमे चाहेंगें तो मैं 2024 विधान सभा चुनाव लडूंगा।


सरायकेला: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत आदारडीह चांडिल पुरुलिया मुख्य राज्य मार्ग 32 में पेट्रोल पंप के समीप आयोजित प्रखंड स्तरीय समाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के समाजसेवी साथ ही झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम उपस्थित हुए । 

इस आयोजन में ग्रामीणों द्वारा भव्य रूप से गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। 

आदारडीह गांव के समाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकडो जनताओं ने आपने अपने समस्या को रखे और कहा आज जो ईचागढ़ का हाल है। जो हम लोग अच्छा उम्मीदवार चुन नाही पाए जिसका जिम्मेदार हम लोग खुद हैं । बाहरी लोगों को 30 से 35 बर्ष से वोट देकर। इस क्षेत्र क्यू विधायक चुनते आए । जिसका परिणाम हम लोग खुद भुगत रहा हुँ ।

 आज के समय में जिस तरह सुखराम हेंब्रम निजी स्तर से  विधायक न रहते हुए हम सबको हर दुःख सुख में साथ दे कर हम सबको सहयोग करते हे ।आज ऐसे ही नेतृत्व करने वाले समाजसेवी नेता की ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में जरूरत है।

स्वच्छ चाण्डिल स्वच्छ चाण्डिल के संस्थापक ने कहा कि आज हमने पिछले साल ये अभियान शुरू किए थे ओर ये अभियान सफल भी हुआ। हमको लगा कि बहुत सारे ऐसे गांव है जहाँ पर स्वच्छता अभियान की जरूरत है। आज उसी अभियान के तहत हमने बैठक बुलाए थे। जो लोग यहाँ उपस्थित हुए सभी लोगों ने इस अभियान का सहारना किया। आज हमलोग ने निर्णय लिया कि सभी गाँव में कैसे स्वच्छता का व्यवस्था मिले इस बात पर चर्चा किया गया साथ ही कैसे गाँव के सभी लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए इसके बारे में भी चर्चा किया गया। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि स्वच्छता के साथ- साथ हमलोंग स्वास्थ्य, कृषि, के लिए भी काम करेंगे। 

उन्होंने ये भी कहा कि आज प्रशासन जिस तरह से पब्लिक के साथ व्यवहार कर रही है इसको भी सुधारने का काम करेंगे।

इस कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता अश्विनी पांडे ने किए । इस अवसर पर दुखु सिंह मुंडा, दुलाल सिंह, तरुण प्रमाणिक, संतोष कुमार महतो, लाल महोन गोराई,मोहम्मद मुर्तजा, आदारडीह मुखिया सुभाष सिंह, उपमुखिया हाकुम कुम्हार, सामानपुर मांझी बाबा शिकांतो मांझी,ताराचंद टुडू मांझी बाबा, लोचन माडी॔, राजू हेम्ब्रम, प्रकाश माडी॔, सुभाष गोराई,निरंजन सिंह, समर सिंह, कृष्णा महतो,विश्वनाथ मंडल, मंगल मांझी, ताराचंद टुडू,दिलीप सिंह मुंडा, फूलचंद हेंब्रम, भास्कर टुडू ,हाड़ीराम सोरेन, राजेन माझी और ढेर सारे ग्रामीण बुद्धिजीवी समाजसेवी और युवा साथी उपस्थित थे।

सरायकेला उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला वन अधिकार समिति की बैठक सम्पन्न

सरायकेला :उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला वन अधिकार समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सामुदायिक वनाधिकार पट्टा से सम्बन्धित कुल पांच मामलें (खरसावां 1, कुचाई 2, सरायकेला 1 तथा गम्हरिया 1) पर सभी दस्तावेजो का अवलोकन के पश्चात सर्व सहमति से निर्णय लिया गया।

इसके साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्र में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत दर्ज मामलों में वादितों में अनुदान मुआवजा भुगतान संबंधित कुल नौ मामलें (सरायकेला थाना 1, गम्हरिया थाना 3, आदित्यपुर 2, चौका 1 तथा इचागढ़ 1) पर प्रथम दृश्या 25% की मुआवजा राशि भुगतान करने का निर्णय लिया गया।

उपायुक्त ने कहा ऐसे अंचल जहाँ ग्राम स्तर पर वन अधिकार समिति गठन ना किया गया हो या समिति निष्क्रिय स्थिति में हो वहां पुनः समिति गठित कर प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक लोगो को सामुदायिक वन पट्टा हेतू आवेदन प्राप्त कर लाभ प्रदान करे। उपायुक्त नें कहा वनपट्टा राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक योजना है, इसके सफल क्रियान्वयन तथा योजना के तहत अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ प्रदान करने हेतू सभी सम्बन्धित वरीय पदाधिकारी एवं सभी अंचलधिकारी, क्षेत्रीय वन पदाधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करे।

बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री गोपी उरांव, पुलिस उपाधिक्षक मुख्यालय, सम्बन्धित जिला परिषद तथा अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहें।

सरायकेला : मौसीबाड़ी से प्रभु जगन्नाथ बहन सुभद्रा,बड़े भाई बलराम के साथ रथों पर सवार होकर घर लौटे

चांडिल में भगवान जगन्नाथ अपने बडे भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ हर्षोल्लास के साथ मौसीबाडी से अपने घर पहुंचे. इसके पूर्व साधु बांध माठिया में भक्तो के बीच भंडारा लगाया गया था. 

भंडारा के बाद दोपहर करीब साढ़े तीन बजे चांडिल स्टेशन स्थित मौसीबाडी से प्रभु जगन्नाथ अपने घर के लिए निकले. घुरती रथयात्रा का अगुबाई श्री पंचदशनाम जुना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता सह पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती कर रहे थे. 

रथ के आगे आगे भजन मंडली हरिनाम लेते हुए साथ साथ चल रहे थे. चांडिल स्टेशन के निकट मौसीबाडी से प्रभु एनएच 32 होते हुए साधु बांध मठिया संन्यासी आश्रम स्थित अपने घर पहुंचें. इस अवसर पर मंहत विद्यानंद सरस्वती, महंत इंद्रानंद सरस्वती, समाजसेवी हिकीम चंद्र महतो, आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो, समाजसेवी राकेश बर्मा, पूर्व जिप सदस्य मधु सूदन गोराई, समाजसेवी खगेन महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, भाजपा नेता देवाशिष राय, झुनी महतानी, तारक कुमार पति, राजु दत्त, दिवाकर सिंह, निखिल महतो, मृत्यूजय सोनी, लालटु दास आदि समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु चल रहे थे ।

बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिरा,इस घटना में सूरज हांसदा नामक युवक हुआ बुरी तरह घायल

 सरायकेला : टाटा रांची मुख्य राजमार्ग चौका थाना क्षेत्र के चौका पातकुम ईचागढ़ रोड स्थित सिद्धि विनायक आयरन स्पंज कंपनी के समीप बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा, जिससे सूरज हांसदा नामक युवक बुरी तरह घायल हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक में सूरज हांसदा, धनेश्वर मांझी एवं राजू बेसरा तीनों गम्हरिया सालडीह से एक शादी समारोह से बापस अपने घर टिकर (दुबराजपुर) लौट क्रम में यह सड़क दुर्घटना घट गयी। 

धनेश्वर मांझी एवं राजू बेसरा सुरक्षित है।

 सूचना मिलते ही भाजपा युवा नेता आकाश महतो घटना स्थल पहुंचे तथा घायल सूरज हांसदा को एम्बुलंस से इलाज हेतु चांडिल सामुदायिक स्वस्थ केंद्र भेजवाया गया ।जहा उसका प्राथमिक ईलाज चला रहा हे।

आशादशमी व्रत आज, जानें तिथि, विधि और कथा आशादशमी व्रत की विधि


 श्रद्धालु आशा दशमी का व्रत रखेंगे। इस व्रत के प्रभाव से राजपुत्र अपना राज्य, किसान खेती, वणिक व्यापार में लाभ, सन्तान हिन् को सन्तान, कन्या श्रेष्ठ वर प्राप्त करती हैं। और पति के चिर – प्रवास हो जाने पर स्त्री उसे शीघ्र प्राप्त कर लेती हैं |

आशादशमी व्रत किसी भी मास की शुक्ल पक्ष की दशमी को किया जाता हैं। इस दिन प्रात:काल स्नान करके देवताओं की पूजा कर रात्रि में पुष्प रोली चन्दन आदि से दस आशादेवियों की पूजा करनी चाहिये। दसों दिशाओं में घी के दीपक जलाकर धुप – दीप, नैवैद्य, फल आदि समर्पित करना चाहिये। अपने कार्य की सिद्धि के लिये इस प्रकार प्रार्थना करनी चाहिये

आशाश्रचशा: सदा सन्तु सिद्धय्नताम मे मनोरथा:।

भवतिनाम प्रसादेन सदा कल्याणमसित्व्ती ||

‘ हे आशा देवियों ! मेरी आशाएं सदा सफल हों, मेरे मनोरथ पूर्ण हो, आपके अनुग्रह से मेरा सदा कल्याण हो।’

इस प्रकार विधिवत पूजा कर ब्राह्मण को दक्षिणा प्रदान कर प्रसाद ग्रहण करना चाहिये। इसी कर्म से प्रत्येक मास में इस व्रत को करना चाहिये। जब तक मनोकामना पूर्ण न हो इस व्रत को विधिवत करते रहे। मनोकामना पूर्ण होने पर उद्यापन करना चाहिये।

आशादशमी व्रत के उद्यापन विधि

उद्यापन में आशादेवियों की सोने, चांदी अथवा पिष्टातक से प्रतिमा बनाकर घर के आगन में उनकी पूजा करके ऐन्द्री, आग्रेयी, याम्या, नैऋति, वारुणी, वाल्व्या, सौम्या, ऐशनी, अध्: तथा ब्राह्मी – इन दश आशादेवियो से अभीष्ट कामनाओं की सिद्धि के लिये प्रार्थना करनी चाहिये साथ ही नक्षत्रो, ग्रहों, ताराग्रहो, नक्षत्रों मातृकाओ, भूत – प्रेत – विनायकों से भी अभीष्ट – सिद्धि के लिए प्रार्थना करनी चाहिये। पुष्प, फल, धुप, गंध, वस्त्र आदि से उनकी पूजा चाहिये। सुहागिन स्त्रियो को नृत्य – गीत आदि के द्वारा रात्रि जागरण करना चाहिये। प्रात: काल विद्वान् ब्राह्मणों को सब कुछ पूजित पदार्थ निवेदित करना चाहिये। बन्धु – बांधवों एवं मित्रों के साथ प्रसन्न मन से भोजन करना चाहिये।

व्रत कथा

प्राचीन काल में निषद देश में नल नाम के एक राजा थे। उनके भाई जुए में जब उन्हें पराजित के दिया, तब नल अपनी भार्या दमयन्ती के साथ राज्य से बाहर चले गये। वे प्रतिदिन एक वन से दुसरे वन में भ्रमण करते रहते थे , केवल जल मात्र से ही अपना जीवन निर्वाह करते थे और जनशून्य भयंकर वनों में घूमते रहते थे। एक बार राजा ने वन में स्वर्ण–सी क्रांति वाले कुछ पक्षियों को देखा। उन्हें पकड़ने की इच्छा से राजा ने उनके ऊपर वस्त्र फैलाया, परन्तु वे सभी उस वस्त्र को लेकर आकाश में उड़ गये। इससे राजा बहुत दुखी हो गये। वे दमयन्ती को गहरी निद्रा में देखकर उसे छोड़ कर चले गये।

दमयन्ती ने निद्रा से उठकर देखा तो नल को न पाकर वह उस घोर वन में हाहाकार करते हुये रोने लगी। महान दुःख और शोक से संतप्त होकर वह नल के दर्शन की इच्छा से इधर–उधर भटकते हुए वह चेती देश पहुंची। वहा वह उन्मत सी रहने लगी। छोटे – छोटे शिशु उसे कोतुहल वश घेरे रहते थे। किसी दिन मनुष्यों से घिरी हुई उसे चेती देश की राज माता ने देखा। उस समय दमयन्ती चन्द्रमा की रेखा के समान भूमि पे पड़ी हुई थी। उसका मुख मण्डल प्रकाशित था। राजमाता ने उसे अपने राजमहल में बुलाकर पूछा ‘ वरानने ! तुम कौन हो ? इस पर दमयन्ती ने लज्जित होकर कहा –मैं सैर्न्ध्री हूँ। मैं न किसी के चरण धोती हूँ और न किसी का झुटा खाती हूँ। यहाँ रहते हुए आपको मेरी रक्षा करनी होगी। देवी इस प्रतिज्ञा के साथ में यहा रह सकती हूँ। राजमाता ने कहा ‘ ठीक हैं ऐसा ही होगा।’ तब दमयन्ती ने वहाँ रहना स्वीकार किया और इसी प्रकार कुछ समय व्यतीत हुआ और फिर एक ब्राह्मण दमयन्ती को उसके माता पिता के घर ले आया। पर माता–पिता तथा भाइयों का स्नेह पाने पर भी वह पति के बिना बहुत दुखी रहती थी।

एक बार दमयन्ती ने श्रेष्ठ ब्राह्मण को बुलवाकर उससे पूछा – हे ब्राह्मण देवता ! आप कोई ऐसा दान एवं व्रत बतलाये , जिससे मेरे पति मुझे प्राप्त हो जाये।’ इस पर ब्राह्मण ने कहा – भद्रे ! तुम मनोवांछित सिद्धि प्रदान करने वाले आशादशमी व्रत को करो।’ तब दमयन्ती ने पुराणवेता उस ब्राह्मण के कहे जाने पर  आशादशमी व्रत का अनुष्ठान किया। उस व्रत के प्रभाव से दमयन्ती ने अपने पति को पुन: प्राप्त किया।

जो इस आशादशमी व्रत को श्रद्धा पूर्वक करता हैं, उनके सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं। यह व्रत स्त्रियो के लिये विशेष श्रेयकर है।

बाइक सवार दम्पति को एक कार ने मारी टक्कर,बाइक पर सवार पति,पत्नी और उसकी बेटी घायल


सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वीप्ट डिजायर कार संख्या जेएच05सीएफ 7200 ने एक बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। जिससे में बाइक सवार दंपती पति पत्नी व बेटी घायल हो गए। 

घायल दंपति की पहचान चांडिल थाना के दालग्राम निवासी भसो टुडू के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार भसो टुडू अपने पत्नी व बच्चे के पटमदा स्थित अपने ससुराल धुसरा जा रहा था।इसी दौरान शहरबेड़ा के सामने कार ने बाइक सवार दंपती को धक्का मार दिया।

घटना सोमवार की सुबह करीब 12बजे की है।बाइक सवार दंपती को धक्का मारने के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया।घटना के बाद आसपास के लोग घटना स्थल पहुंचे तथा घायल दंपति को समाजसेवी शेखर गांगुली ने प्राथमिक उपचार के लिए चिलगु स्थित महतो पाॅलीक्लिनीक में भर्ती कराया।

 जहां प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया।

पीएलभी कार्तिक गोप ने किसी भी क़ानूनीं सलाह के लिए लोगों को कॉल करने के लिए कहा

सरायकेला : जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां एवं अनुमण्डीय विधिक सेवा समिति चाण्डी़ल की और से PLV कार्तिक गोप ने ईचागढ़ प्रखण्ड अन्तर्गत्त स्वास्थ्य केन्द्र पातकुम मे आनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए टोल फ्री न0 1930 मे कॉल करने के लिए कहा

 उन्होंने बताया कि अनाथ बच्चों को पालन पोषण योजना एवं बाल विवाह,बाल मजदूर,घरेलू हिंसा,आदि के वारे में ग्रामीणों को कानुनी जानकारी दिया.

ग्रामीण को कहा कि किसी भी समस्या होने पर PLV कार्तिक गोप से ईस नम्बर  9955802247 संपर्क कर सकते हैं.

सरायकेला : बालू लदा ट्रैक्टर ने मारी बाइक सवार को टक्कर, सीओ ने जब्त की बालू लदा ट्रैक्टर

सरायकेला : ,ईचागढ थाना क्षेत्र के चौका पातकुम सड़क पर गौरांगकोचा के सामने अबैध बालू लदा ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया।टक्कर मारने से बाइक सवार सड़क से बाहर फेंका गया।जिससे बाइक सवार बाल बाल बच गए। बाइक सवार व्यक्ति की पहचान चोगा निवासी लालटू महतो के रूप में हुई।हालांकि बाइक सवार को चोट लगी।वहीं ट्रेक्टर के चक्का बाइक पर चढ़ जाने से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

 मिली जानकारी के अनुसार तिरूलडीह घाट से अबैध बालू लदा ट्रैक्टर चौका की ओर आ रहा था।इसी दौरान गौरांगकोचा के पास बालू लदा ट्रैक्टर चालक आबकारी विभाग के वाहन को देखकर चालक ने ट्रैक्टर को अचानक खेत की ओर मोड़ दिया।जिससे ट्रेक्टर के पीछे चल रहे बाइक सवार को चपेट में लिया।घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे तथा बाइक सवार व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इचागढ़ में भर्ती कराया।

 वहीं स्थानीय लोगों ने ईचागढ थाना के पुलिस व सीओ को सूचना दी।मौके पर सीओ व पुलिस पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली।वहीं स्थानीय लोगों ने सीओ को बताया कि आए दिन चौका पातकुम सड़क पर अबैध बालू लदा ट्रैक्टर काफी तेज गति से आवागमन करते हैं।

जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती है।स्थानीय लोगों ने अबैध बालू लदा ट्रैक्टर तेज गति से चलाने को लेकर नाराजगी जताया ओर कारवाई की मांग करने लगे।

ग्रामीण ने कहा एनजीटी लागु होने के बाद भी धड़ल्ले से अबैध बालू का परिवहन हो रहा है।वहीं ग्रामीण ने गौरांगकोचा में बैरिकेडिंग लगाने की मांग सीओ से करने लगे।वहीं सीओ ने मौके पर बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।ओर जब्त किए गए अबैध बालू लदा ट्रैक्टर को थाना को सौंप दिया है।

वहीं सीओ ने अबैध बालू परिवहन को लेकर खनन विभाग को अवगत कराया है।तथा एनजीटी के तहत कारवाई करने का आग्रह किया है।

ईचागढ़ विधानसभा में राजनीतिक के साथ जनता की सेवा करने का प्रयास : सुदेश महतो

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के भादूडीह कैंपस में आजसु पार्टी के ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय चुल्हा प्रमुख सम्मेलन में आजसू पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा की विधानसभा में स्वाभिमान की रक्षा हेतु चुल्हा प्रमुख का गठन किया गया।

 यह संगठन राजनीति चुनाव तक समिति नहीं है यह दल जनता की सेवा के लिए किया गया। ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र से यह कार्यक्रम शुरू हुआ है। मेरा राजनीति से नहीं जन सेवा से जुड़ाव है। ईचागढ़ विधानसभा इस आजसु के पाले में है। 

ईचागढ़ विधानसभा हमेशा भाजपा के पाले में रहता था। पांच साल से स्थानीय नेता हरेलाल महतो इस क्षेत्र में अपनी तन मन धन से जनता की सेवा कर रहे हैं। चारों प्रखंड में निशुल्क एम्बुलेंस, शिक्षा सेवा गांव के हर सुख दुःख में भुमिका निभाते हैं। ईचागढ़ विधानसभा में एक इतिहास रचेगा। 

40 साल से ईचागढ़ विधानसभा के प्रतिनिधित्व ईचागढ़ विधान सभा के बाहर के लोग कर रहे हैं। चांडिल में डेम की मामले मृत हो चुकी थी जिसे पुनः जीवित किया गया। राजनीति के एक पटकथा के तौयरी शुरू किया जायेगा। राजनीति केवल वोट की राजनीति छोड़ जनता की सेवा की राजनीति करने तथा सामाजिक दायित्व निभाना मेरा काम है। आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार हर क्षेत्र में विफल साबित हुआ। 

बेरोजगार को रोजगार मुहैया तथा बेरोजगार भत्ता भी नहीं दिया गया। जेएमएम सरकार की चुनावी वादे अभी तक पुरा नही हुआ। ईचागढ़ विधान सभा में एक मात्र महाविद्यालय है, जिसमें भवन का अभाव है। पुर्व मंत्री राम चंद्र सहिस ने चूल्हा प्रमुख के माध्यम से जनता की सेवा करना और चुनाव जीतने का उद्देश्य से किया गया। ईचागढ़ विधानसभा में लगभग 8500 चुल्हा प्रमुख बनाया गया। चुल्हा प्रमुख व ग्राम प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्र की जनता की सेवा हेतु संकल्प लिया। इस सम्मेलन में सत्यनारायण महतो, जिला अध्यक्ष सचिन महतो, प्रखंड,पंचायत, ग्राम के कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।