मुहर्रम आज : राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन कैमरे से इन इलाको की होगी निगरानी
डेस्क : मुस्लिम समुदाय के बड़े पर्वो में एक आज मुहर्रम है। इसे लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में चार हजार पुलिस के जवानों को लगाया गया है। वहीं पटना पुलिस ड्रोन कैमरे से पटना सिटी के सुल्तानगंज, आलमगंज, चौक और फुलवारीशरीफ के कई इलाकों में नजर रखेगी। ड्रोन कैमरे के जरिये किसी तरह की हरकत कैद हुई तो पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।
डीआईजी सह पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीते मंगलवार को कई इलाकों में फ्लैगमार्च किया। मोहर्रम पर्व पर लोगों के बीच शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से पुलिस ने मंगलवार को गर्दनीबाग, कदमकुआं, दानापुर, फुलवारीशरीफ सहित अन्य थाना इलाकों में फ्लैगमार्च किया। दमरिया व पहाड़पुर गांव में फ्लैगमार्च कर लोगों से पर्व को शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई।
सुल्तानगंज और फुलवारीशरीफ में सेंट्रल रैफ के जवानों की तैनाती की गई है। बड़े जुलूस के साथ भारी संख्या में पुलिस के जवान भी रहेंगे। क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) के जवानों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रया गया है।
सोशल मीडिया पर विशेष नजर
मुहर्रम के मौके पर पुलिस टीम तीन शिफ्ट में सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। 24 घंटे प्रत्येक सोशल साइट खंगाले जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर किसी ने आपत्तिजनक कंटेट अपलोड किये तो तुरंत उस पर कार्रवाई होगी। फेसबुक, एक्स, यू ट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइट्स पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा पटना पुलिस अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर भी नजर रख रही है।
Jul 17 2024, 09:23