भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मिला मुख्य चुनाव आयुक्त से, सौंपा ज्ञापन
छोटानागपुर और संथालपरगना में मुस्लिम मतदाताओं की अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर उठाया सवाल
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद के नेतृत्व में धुर्वा स्थित चुनाव आयोग कार्यालय में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को 500 पन्नों का एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष नें कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में अनेक बूथ ऐसे हैं जिसमें अप्रत्याशित रूप से मुस्लिम मतदाताओं की वृद्धि हुई है।
अमूमन यह देखा गया है कि 5 वर्ष में मुस्लिम बहुल बूथों पर 15से 17 प्रतिशत की वृद्धि होती है। यह बृद्धि संथालपरगना और छोटानागपुर के कई हिस्सों में हुई है। किसी किसी बूथ पर तो 123% की वृद्धि हुई। मतदाता सूची में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी को लेकर उन्होंने कहा कि यह बांग्लादेशी घुसपैठी के कारण ही हुआ है।
क्योंकि जितने भी वृद्धि हुई हुए हैं वह मुस्लिम बहुल इलाके में है। बीजेपी इन सारे मुद्दे पर जांच को लेकर चुनाव आयोग पहुंची। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी झारखंड ने यह आश्वासन दिया है कि मामले की हम जांच करेंगे।
Jul 16 2024, 19:51