TATA और BSNL की बड़ी डील,अब लगेगी Jio और Airtel की वाट! हर गांव में मिलेगा सुपर फास्ट इन्टरनेट
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : प्राइवेट टेलीकॉम जियो और एयरटेल ने जबसे अपने-अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं, इंटरनेट जगत पर बीएसएनल का बोलबाला फिर से शुरू हो चुका है। हाल के दिनों में देखा जा रहा है कि एयरटेल और जियो यूजर्स काफी तेजी से बीएसएनएल में अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करा रहे हैं। वजह है प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने कॉलिंग, टैरिफ प्रीपेड जैसे सभी प्लानो में बढ़ोतरी कर दी है। टेलीकॉम कंपनी अपने प्लान में 12 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है। जो नई दरें जुलाई से ही लागू हो चुका है।
नई दरों के लागू होते ही लोगों का झुकाव एक बार फिर से बीएसएनएल की ओर झुकाओ हो गया है। इंटरनेट जगत की सोशल मीडिया में भी लोग जियो और एयरटेल को लेकर तरह-तरह की बाते कर रहे है और बीएसएनएल में पोर्ट करने की वकालत करते नजर आ रहे है। इसे लेकर खूब ट्रेंड्स चलाए जा रहे हैं।
सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL, भारत में अभी 4G नेटवर्क ही प्रदान कर रही है। लेकिन इसे दुरुस्त करने के लिए टाटा और बीएसएनल के बीच 15 हजार करोड़ रुपये की डील हुई है। टाटा कंपनी के टाटा कंसल्टेसी सर्विस (टीसीएस) और बीएसएनएल दोनो मिलकर भारत के 1000 गांव तक 4G इंटरनेट सर्विस को रोलआउट करेंगी, जिससे आने वाले दिनों में लोगों को फास्ट स्पीड इंटरनेट सर्विस मिलेगी।
टाटा भारत के करीब चार रीजन में डेटा सेंटर बना रहा है, जो कि भारत के 4G इंफ्रॉस्ट्राक्चर को बनाने में मदद करेगा। बीएसएनल की ओर से देशभर में 9000 से ज्यादा 4G नेटवर्क को लगाया गया है, जिसे एक लाख करने का लक्ष्य है। इससे आने वाले दिनों में भारत में फास्ट स्पीड इंटरनेट सर्विस मिलेगी।
मौजूदा समय की बात करें तो अभी 4जी इंटरनेट सर्विस में जियो और एयरटेल का दबदबा बना हुआ है, लेकिन अगर बीएसएनएल मजबूत हो गया तो ये जियो और एयरटेल की टेंशन बढ़ा सकता है।
Jul 16 2024, 13:52