प्राथमिक विद्यालय लोहरा में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह ,प्रयागराज । प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकरगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लोहरा में अध्यापिकाओं व कर्मचारियों ने लापरवाही बरतते हुए एक 4 वर्षीय नौनिहाल शिवांश पाल पुत्र शिवपाल निवासी लोहरा को विद्यालय कक्ष के अंदर बंद करके चले गए।
बच्चे की माता व अन्य परिजन परेशान होकर बच्चे को खोजना शुरू किया लेकिन बच्चा नही मिला। दोपहर दो बजे के आसपास गांव के ही एक युवक अनूप को अचानक बच्चे के होने की आहट मिली तो वो छहर दीवारी फांदकर अंदर गया तो अर्ध बेहोशी की हालत में बच्चे को पड़ा हुआ देखकर उसके होश उड़ गए, तत्काल युवक ने इसकी सूचना युवा जनसेवक सुनीत शुक्ला को दी जिसपर सुनीत शुक्ला तुरंत मौके पर कुछ अन्य युवकों के साथ पहुंचे और कुछ ही देर में बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू किया।
कुछ ही देर में गांव के लोग व बच्चे के परिजनों की भीड़ एकत्रित हो गयी। घटना को लेकर गांव के लोग आक्रोशित हैं व त्वरित कार्यवाही की मांग की है। विद्यालय का समय 2 बजे तक है, इसके बावजूद सभी अध्यापक 11.30 बजे तक ही विद्यालय बंद करके कैसे चले गए ये भी जांच का एक विषय है। गांव वालों के अनुसार सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अपनी मर्जी की मालिक हैं और कई वर्षों से लेट लतीफ आना और समय से पहले चले जाना इनकी आदत में है। कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई किन्तु कोई समाधान नही मिला।





Jul 15 2024, 19:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k