/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz बाइक सवार दम्पति को एक कार ने मारी टक्कर,बाइक पर सवार पति,पत्नी और उसकी बेटी घायल saraikela
बाइक सवार दम्पति को एक कार ने मारी टक्कर,बाइक पर सवार पति,पत्नी और उसकी बेटी घायल


सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वीप्ट डिजायर कार संख्या जेएच05सीएफ 7200 ने एक बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। जिससे में बाइक सवार दंपती पति पत्नी व बेटी घायल हो गए। 

घायल दंपति की पहचान चांडिल थाना के दालग्राम निवासी भसो टुडू के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार भसो टुडू अपने पत्नी व बच्चे के पटमदा स्थित अपने ससुराल धुसरा जा रहा था।इसी दौरान शहरबेड़ा के सामने कार ने बाइक सवार दंपती को धक्का मार दिया।

घटना सोमवार की सुबह करीब 12बजे की है।बाइक सवार दंपती को धक्का मारने के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया।घटना के बाद आसपास के लोग घटना स्थल पहुंचे तथा घायल दंपति को समाजसेवी शेखर गांगुली ने प्राथमिक उपचार के लिए चिलगु स्थित महतो पाॅलीक्लिनीक में भर्ती कराया।

 जहां प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया।

पीएलभी कार्तिक गोप ने किसी भी क़ानूनीं सलाह के लिए लोगों को कॉल करने के लिए कहा

सरायकेला : जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां एवं अनुमण्डीय विधिक सेवा समिति चाण्डी़ल की और से PLV कार्तिक गोप ने ईचागढ़ प्रखण्ड अन्तर्गत्त स्वास्थ्य केन्द्र पातकुम मे आनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए टोल फ्री न0 1930 मे कॉल करने के लिए कहा

 उन्होंने बताया कि अनाथ बच्चों को पालन पोषण योजना एवं बाल विवाह,बाल मजदूर,घरेलू हिंसा,आदि के वारे में ग्रामीणों को कानुनी जानकारी दिया.

ग्रामीण को कहा कि किसी भी समस्या होने पर PLV कार्तिक गोप से ईस नम्बर  9955802247 संपर्क कर सकते हैं.

सरायकेला : बालू लदा ट्रैक्टर ने मारी बाइक सवार को टक्कर, सीओ ने जब्त की बालू लदा ट्रैक्टर

सरायकेला : ,ईचागढ थाना क्षेत्र के चौका पातकुम सड़क पर गौरांगकोचा के सामने अबैध बालू लदा ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया।टक्कर मारने से बाइक सवार सड़क से बाहर फेंका गया।जिससे बाइक सवार बाल बाल बच गए। बाइक सवार व्यक्ति की पहचान चोगा निवासी लालटू महतो के रूप में हुई।हालांकि बाइक सवार को चोट लगी।वहीं ट्रेक्टर के चक्का बाइक पर चढ़ जाने से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

 मिली जानकारी के अनुसार तिरूलडीह घाट से अबैध बालू लदा ट्रैक्टर चौका की ओर आ रहा था।इसी दौरान गौरांगकोचा के पास बालू लदा ट्रैक्टर चालक आबकारी विभाग के वाहन को देखकर चालक ने ट्रैक्टर को अचानक खेत की ओर मोड़ दिया।जिससे ट्रेक्टर के पीछे चल रहे बाइक सवार को चपेट में लिया।घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे तथा बाइक सवार व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इचागढ़ में भर्ती कराया।

 वहीं स्थानीय लोगों ने ईचागढ थाना के पुलिस व सीओ को सूचना दी।मौके पर सीओ व पुलिस पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली।वहीं स्थानीय लोगों ने सीओ को बताया कि आए दिन चौका पातकुम सड़क पर अबैध बालू लदा ट्रैक्टर काफी तेज गति से आवागमन करते हैं।

जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती है।स्थानीय लोगों ने अबैध बालू लदा ट्रैक्टर तेज गति से चलाने को लेकर नाराजगी जताया ओर कारवाई की मांग करने लगे।

ग्रामीण ने कहा एनजीटी लागु होने के बाद भी धड़ल्ले से अबैध बालू का परिवहन हो रहा है।वहीं ग्रामीण ने गौरांगकोचा में बैरिकेडिंग लगाने की मांग सीओ से करने लगे।वहीं सीओ ने मौके पर बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।ओर जब्त किए गए अबैध बालू लदा ट्रैक्टर को थाना को सौंप दिया है।

वहीं सीओ ने अबैध बालू परिवहन को लेकर खनन विभाग को अवगत कराया है।तथा एनजीटी के तहत कारवाई करने का आग्रह किया है।

ईचागढ़ विधानसभा में राजनीतिक के साथ जनता की सेवा करने का प्रयास : सुदेश महतो

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के भादूडीह कैंपस में आजसु पार्टी के ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय चुल्हा प्रमुख सम्मेलन में आजसू पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा की विधानसभा में स्वाभिमान की रक्षा हेतु चुल्हा प्रमुख का गठन किया गया।

 यह संगठन राजनीति चुनाव तक समिति नहीं है यह दल जनता की सेवा के लिए किया गया। ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र से यह कार्यक्रम शुरू हुआ है। मेरा राजनीति से नहीं जन सेवा से जुड़ाव है। ईचागढ़ विधानसभा इस आजसु के पाले में है। 

ईचागढ़ विधानसभा हमेशा भाजपा के पाले में रहता था। पांच साल से स्थानीय नेता हरेलाल महतो इस क्षेत्र में अपनी तन मन धन से जनता की सेवा कर रहे हैं। चारों प्रखंड में निशुल्क एम्बुलेंस, शिक्षा सेवा गांव के हर सुख दुःख में भुमिका निभाते हैं। ईचागढ़ विधानसभा में एक इतिहास रचेगा। 

40 साल से ईचागढ़ विधानसभा के प्रतिनिधित्व ईचागढ़ विधान सभा के बाहर के लोग कर रहे हैं। चांडिल में डेम की मामले मृत हो चुकी थी जिसे पुनः जीवित किया गया। राजनीति के एक पटकथा के तौयरी शुरू किया जायेगा। राजनीति केवल वोट की राजनीति छोड़ जनता की सेवा की राजनीति करने तथा सामाजिक दायित्व निभाना मेरा काम है। आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार हर क्षेत्र में विफल साबित हुआ। 

बेरोजगार को रोजगार मुहैया तथा बेरोजगार भत्ता भी नहीं दिया गया। जेएमएम सरकार की चुनावी वादे अभी तक पुरा नही हुआ। ईचागढ़ विधान सभा में एक मात्र महाविद्यालय है, जिसमें भवन का अभाव है। पुर्व मंत्री राम चंद्र सहिस ने चूल्हा प्रमुख के माध्यम से जनता की सेवा करना और चुनाव जीतने का उद्देश्य से किया गया। ईचागढ़ विधानसभा में लगभग 8500 चुल्हा प्रमुख बनाया गया। चुल्हा प्रमुख व ग्राम प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्र की जनता की सेवा हेतु संकल्प लिया। इस सम्मेलन में सत्यनारायण महतो, जिला अध्यक्ष सचिन महतो, प्रखंड,पंचायत, ग्राम के कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।

सरायकेला :चांडिल अनुमंडल न्यायालय ने लोक अदालत कार्यक्रम संपन्न।


 

सरायकेला: जिला के चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अवर जिला सत्र न्यायाधीश सतीश चन्द्र ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। राजकीय लोक अदालत में दलीलें सुने और वादो का निष्पादन किया गया।इस कार्यक्रम में एससीजेएम डा० रवि प्रकाश तिवारी,एडी /जेएम अमित खन्ना, एसडीपीओ सुनील राजवार आदि मौजूद थे।

भाजपा नेता मधुसूदन गोराई ने निजी खर्च से आदिवासी बहुल गांव को पक्की सड़क से जोड़ा

सरायकेला : नीमडीह प्रखंड क्षेत्र आज भी काफी पिछड़ा है। यहां रास्ता, सिंचाई, चिकित्सा, रोजगार आदि का घोर अभाव है। दर्जनों गांव तक पहुंच पथ नहीं होने के कारण ग्रामीणों के आवागमन में काफी कठिनाई हो रहा है। 

आदिवासी बहुल पुरनापाणी गांव तक पहुंचपथ नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पढ़ रहा था। ग्रामीणों ने रास्ता नहीं होने की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के सरायकेला खरसावां जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई को दी। 

मधुसूदन गोराई ने निजी खर्च से केतूंगा गांव के पक्की सड़क से पुरनापाणी गांव तक लगभग डेढ़ किलोमीटर मिट्टी मुरुम सड़क निजी खर्च से निर्माण करवाया। पुरनापाणी के वार्ड सदस्य शुक्राचार्य सिंह ने कहा कि वर्षाकाल में इस गांव से बाहर जाना काफी मुश्किल होता था। उच्च विद्यालय, कॉलेज आदि जाने में छात्र छात्राओं को जूता - चप्पल हाथ में पकड़ कर मीलों तक पैदल चलना पड़ता था। 

निखिल सिंह ने कहा कि सबसे अधिक परेशानी रास्ता नहीं रहने के कारण रोगियों को अस्पताल ले जाने में हो रहा था। ग्रामीण चिकित्सक भी गांव आने में कतराते थे। अब भाजपा नेता मधुसूदन गोराई के प्रयास से ग्रामीणों की परेशानी दूर हुई। मधुसूदन गोराई ने कहा कि नीमडीह प्रखंड के कल्याणपुर उनके पैतृक गांव है। इसलिए ग्रामीणों की समस्यायों का अच्छी तरह से जानकारी है। वे कहते हैं कि हमेशा ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र की समस्यायों को दूर करने का प्रयास रहेगा।

 रास्ता निर्माण कार्य में निखिल सिंह, वार्ड सदस्य शुक्राचार्य सिंह, विपुल सिंह, पदमालोचन सिंह गोपीनाथ दास, भुवन सिंह, कृष्ण महतो आदि ने पहल किया।

सरायकेला :हाथी ने ओड़िया गांव के भगीरथ महतो के घरों को किया क्षतिग्रस्त,रात भर ग्रामीणों ने की मशाल और लाईट लेकर पहरेदारी

सरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र के ओड़िया पंचायत के ओड़िया गांव में बीते रात्रि 12 बजे भोजन की तलाश में हाथी की झुंड ने भागीरथ महतो की घर को तोड़ा।उसके घर के खपड़े ओर अल्बेस्टर को क्षतिग्रस्त किया साथ ही घर में रखे अनाज को अपना निवाला बनाया ।

इस घर के अंदर भागीरथ महतो आपने परिवार के साथ रात्रि में सोए हुए थे ।खपड़े और अल्वेस्टर टूटने की आवाज सुनने के बाद भागकर दूसरे घरों आपने और परिवार की जान बचाया । मिट्टी बने दीवार को विशाल हाथी ने तोड़ डाला ।दीवार गिरने से पहले घर में मौजूद लोगों ने भागकर जान बचायी नही तो दीवार से दब जाने से घायल हो जाते। 

इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लगने लगा ।इस क्षेत्र के ग्रामीण अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए, मशाल ,लाइट,टॉर्च,फटाके की प्रयोग करके हाथी भगाते रहे।

 कहा से पहुंच जाते हैं हाथी ,

दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी चांडिल और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के बाघमुंडी पहाड़ से इन गांवों मे हाथी के झुंड यहां पहुंचते हैं और ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में आतंक और दहशत मचाते है। हाथी दिन के उजाले में गांव में प्रवेश कर जाते ओर उपद्रव करते हे।केंद्र सरकार ओर राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष करोड़ों रुपया वन एवं 

पर्यावरण विभाग को मुहैया कराया जाता है । जंगल में पोष्टिक भोजन और पानी की तलाश में सेंचुरी छोड़कर वन्य जीवजंतु गांव के आसपास छोटे बड़े जंगल में डेरा डाला हुए है।

चांडिल वन क्षेत्र के अधीन नीमडीह थाना अंतर्गत दर्जनों गांव हाथी प्रभावित क्षेत्र बन गया है। जहां बारहों महीना हाथी की झुंड गांव के आसपास जंगल में डेरा डाले हुए है ।वन विभाग द्वारा आस पास के गांव को अबतक एलिफेंट जोन घोषित नही किया गया। न ही चिन्हित किया गया । जहां हाथी की झुंड विचरण करते रहते हैं ।

रविवार को आजसू पार्टी का ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन,


भादूडीह में आयोजित चूल्हा प्रमुख सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे सुदेश कुमार महतो

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के भादूडीह में इस रविवार आजसू पार्टी का चूल्हा प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया गया है। ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन में विधानसभा के सभी चूल्हा प्रमुखों के साथ साथ केंद्रीय समिति, जिला समिति, प्रखंड कमिटी के पदाधिकारी शामिल होंगे। 

इसके अलावा ईचागढ़ विधानसभा के सभी सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्टी के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस शामिल होंगे। 

आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो की अध्यक्षता में यह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

नीमडीह थाना परिसर में मोहर्रम पर्व हेतु शांति कमेटी की हुई बैठक।

सरायकेला : नीमडीह थाना परिसर में आगमी 17 जुलाइ 24 को मोहर्रम पर्व हेतु शांति कमेटी की बैठक हुई। जिसमें झिमड़ी गांव के आसपास में जुलूस निकाला निकलता है । इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव, नीमडीह थाना प्रभारी मो तंज़िल खां समाज सेवी, पंचायत प्रतिनिधियों उपस्थित थे। 

बैठक में भाइचारे, सद्भावना के साथ मनाना है। जुलुस के वक्त विधि व्यवस्था हेतु सारी प्रक्रिया पुरी की जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा़ के नेतृत्व में 11 जुलाई को लगातार आठवें दिन भी जारी रहा, ठेका मजदूरों का अनिश्चितकालिन स्लो डाउन आंदोलन
चाईबासा : कोल्हान के सेल की गुवा खदान में संयुक्त यूनियन, सेलकर्मी व ठेका मजदूरों का अनिश्चितकालिन स्लो डाउन आंदोलन पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा़ के नेतृत्व में 11 जुलाई को लगातार आठवें दिन भी जारी रहा।

आज दोपहर में मधु कोडा़ पहले से तय कार्यक्रम अनुसार गुवा स्थित अपने आवास में पहुंचे। यहाँ सैकड़ों की संख्या में आंदोलन में शामिल पुरुष एवं महिलाओं के अलावे संयुक्त यूनियन के पदाधिकारी, सारंडा के गांवों के मानकी-मुंडा व बेरोजगार मौजूद थे।

मधु कोडा़ ने आंदोलनकारियों एवं सारंडा के बेरोजगारों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी एकजूटता की वजह से सेल व गुवा प्रबंधन काफी परेशान है। इस आंदोलन का मकसद हमें सेल को नुकसान पहुंचाना या व्यावधान डालना नहीं है।

बल्कि हमारा मुख्य उद्देश्य खदान से प्रभावित गांव व शहरों के शिक्षित बेरोजगारों को न्याय व उनको वाजीब हक दिलाना है। तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति में भी जब यहाँ के बेरोजगारों को नौकरी व रोजगार नहीं मिलेगा तो फिर यहाँ के बेरोजगार आखिर जायेंगे कहां। उन्होंने कहा कि हमारी चार सूत्री मांगों को लेकर सेल, मेघाहातुबुरु स्थित मेघालया गेस्ट हाउस में देर शाम सेल, बीएसएल (बोकारो) के उच्च अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक निर्धारित किया गया है।

इस बैठक में क्या बातचीत होती है, उस आधार पर हीं आगे की रणनीति पर चर्चा व अहम निर्णय लिया जायेगा। फिल्हाल हमारा यह आंदोलन जैसा चल रहा है, वैसा चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि गुवा प्रबंधन विभिन्न तरहों से हमारे आंदोलनकारियों को डराने, धैर्य का परीक्षा लेने की कोशिश कर आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश करती रही लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। बल्कि यह आंदोलन दुगनी उत्साह के साथ आगे बढ़ता रहा।

उल्लेखनीय है कि बीते 4 जुलाई की पहली पाली से चार सूत्री मांग जिसमें, बाहर से नियुक्त कर गुवा भेजे गये एस-3 ग्रेड के 18 सेलकर्मियों को तत्काल वापस भेजना, ठेका मजदूरों को समान कार्य का समान वेतन व सुविधाएं, सेवानिवृत्त सेलकर्मियों के आश्रितों को खदान में नौकरी एवं गुवा खदान में 500 पदों पर खदान से प्रभावित सारंडा के गांवों व गुवा के निवासी बेरोजगारों को शत फीसदी नौकरी देना शामिल है को लेकर निरंतर आंदोलन जारी है। इस दौरान गुवा के सीजीएम कमल भास्कर के साथ तीन दौर की बैठक बेनतीजा निकला था। आंदोलन की वजह से गुवा प्रबंधन को अब तक 4-5 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पडा़ है। आंदोलन के दौरान मजदूरों ने मशाल जुलूस, सेल अधिकारी का पुतला दहन, जनरल आफिस का घेराव आदि चरणबद्ध आंदोलन करते रहे हैं। बैठक के  दौरान मजदूर नेता रामा पाण्डेय, विश्वजीत तांती, पंचम जौर्ज सोय,जयसिंह नायक, मनोज मुखर्जी, रमेश गोप, अंतर्यामी महाकुड, पंचस भादों टोप्पो,जीप सदस्य देवकी कुमारी, मानकी लागुडा़ देवगम, मुंडा जामदेव चाम्पिया, आदि सैकड़ों मौजूद थे।