सरायकेला : बालू लदा ट्रैक्टर ने मारी बाइक सवार को टक्कर, सीओ ने जब्त की बालू लदा ट्रैक्टर
सरायकेला : ,ईचागढ थाना क्षेत्र के चौका पातकुम सड़क पर गौरांगकोचा के सामने अबैध बालू लदा ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया।टक्कर मारने से बाइक सवार सड़क से बाहर फेंका गया।जिससे बाइक सवार बाल बाल बच गए। बाइक सवार व्यक्ति की पहचान चोगा निवासी लालटू महतो के रूप में हुई।हालांकि बाइक सवार को चोट लगी।वहीं ट्रेक्टर के चक्का बाइक पर चढ़ जाने से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार तिरूलडीह घाट से अबैध बालू लदा ट्रैक्टर चौका की ओर आ रहा था।इसी दौरान गौरांगकोचा के पास बालू लदा ट्रैक्टर चालक आबकारी विभाग के वाहन को देखकर चालक ने ट्रैक्टर को अचानक खेत की ओर मोड़ दिया।जिससे ट्रेक्टर के पीछे चल रहे बाइक सवार को चपेट में लिया।घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे तथा बाइक सवार व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इचागढ़ में भर्ती कराया।
वहीं स्थानीय लोगों ने ईचागढ थाना के पुलिस व सीओ को सूचना दी।मौके पर सीओ व पुलिस पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली।वहीं स्थानीय लोगों ने सीओ को बताया कि आए दिन चौका पातकुम सड़क पर अबैध बालू लदा ट्रैक्टर काफी तेज गति से आवागमन करते हैं।
जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती है।स्थानीय लोगों ने अबैध बालू लदा ट्रैक्टर तेज गति से चलाने को लेकर नाराजगी जताया ओर कारवाई की मांग करने लगे।
ग्रामीण ने कहा एनजीटी लागु होने के बाद भी धड़ल्ले से अबैध बालू का परिवहन हो रहा है।वहीं ग्रामीण ने गौरांगकोचा में बैरिकेडिंग लगाने की मांग सीओ से करने लगे।वहीं सीओ ने मौके पर बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।ओर जब्त किए गए अबैध बालू लदा ट्रैक्टर को थाना को सौंप दिया है।
वहीं सीओ ने अबैध बालू परिवहन को लेकर खनन विभाग को अवगत कराया है।तथा एनजीटी के तहत कारवाई करने का आग्रह किया है।
Jul 15 2024, 16:29