शादी कराने की नियत से बहला-फुसलाकर एक स्कूली छात्रा को भगाकर ले जाना पड़ा भारी, दो महिला गिरफ्तार
![]()
गया/शेरघाटी। शादी कराने की नियत से बहला-फुसलाकर एक स्कूली छात्रा को भगा कर ले जाने के जुर्म में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
शेरघाटी थाना के मुताबिक बीते दिन थाना क्षेत्र के गांव अफजलपुर गांव की रहने वाली एक किशोरी को गांव की रहने वाली किरण देवी महिला ने बहला-फुसलाकर भगा ले जाने में कामयाब हो गयी थी।
![]()
जिसको लेकर किशोरी के परिजन ने थाने में मुकदमा दर्ज करायी थी। वहीं, पुलिस त्वरीत कारवाई करते किशोरी को बरामद करते हुए किरण देवी एवं उसके सहयोगी को बोधगया थाना क्षेत्र की रहने वाली कालो देवी को गिरफ्तार करते हुए आज जेल भेजा गया है।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।




गया। गया शहर के गांधी मंडप में रविवार को पटेल छात्रावास निर्णय ट्रस्ट के बैनर तले एक विशेष बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष सह अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह पटेल ने की.

गया शहर के गया सेंट्रल जेल में रविवार को अहले सुबह डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर छापेमारी की गई। जेल के विभिन्न वार्डों में छापेमारी की गई।
गया शहर के कुजापी में स्वयंसेवी संस्था कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट के द्वारा वृक्षारोपण, संरक्षण एवं जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम गया शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 1000 (एक हजार) पौधों का वृक्षारोपण कर किया गया, जिसमें फलदार के साथ दीर्धकालिक पौधे जैसे अमरूद, जामुन, आंवला, सागवान, बरगद, नीम आदि लगाया गया।

गया/आमस। गया जिला के आमस थाना की पुलिस ने शनिवार को दहेज उत्पीड़न मामले में दो लोग को गिरफ्तार किया है।
गया/डोभी। मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को डोभी एवं बहेरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार एवम बहेरा थानाध्यक्ष पवन कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि विभिन्न संप्रदाय के सदस्यों के द्वारा सभी तरह के पर्व त्यौहार शांति पूर्वक भाईचारा व सहयोग के साथ मनाने का इस क्षेत्र में इतिहास रहा है।
गया/डोभी। एएनएम का अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान डोभी प्रखंड क्षेत्र स्थित सीएचसी डोभी के मुख्य द्वार पर स्वास्थ्य विभाग के एएनएम संविदा कर्मी ने विभिन्न मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना छठे दिन भी रहा जारी। इसमें मुख्य रूप से संविदा कर्मी एएनएम ने बताई एनएचएम संविदा कर्मी को समान कार्य के लिए समान वेतन, फेस अटेंडेंस, एनएचएम कर्मी को नियमित करने, दो माह से वेतन नहीं मिला, जिसका ससमय भुगतान करने।
गया। बिहार के गया में प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 14 जुलाई को निःशुल्क पाइल्स जांच शिविर का आयोजन होगा।

गया. रेयती जमीन होने के बावजूद नगर निगम अतिक्रमण का नोटिस पर नोटिस दे रहा. जबकि अतिक्रमण का कोई मामला ही नहीं है. इससे तंग आए पीड़ित महिला मानपुर के मुफस्सिल-खिजरसराय रोड निवासी कुन्नू कुमारी और उनके पुत्र आशीष कुमार ने नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाई है और बोली है कि नगर निगम किसी के इशारे पर काम कर रही है और मुझे परेशान किया जा रही है.
Jul 15 2024, 14:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
148.6k