/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png StreetBuzz जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम अन्तर्गत नाला गहरीकरण, चेकडैम मरम्मतीकरण कार्य का उप जिलाधिकारी ने किया लोकार्पण Sonbhadra
जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम अन्तर्गत नाला गहरीकरण, चेकडैम मरम्मतीकरण कार्य का उप जिलाधिकारी ने किया लोकार्पण

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। एसीसी सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के प्रोजेक्ट हेड आशुतोष कुमार के कुशल मार्गदर्शन में अडानी फाउंडेशन सलाईबनवा ने जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत नाला गहरीकरण एवं चेकडैम मरम्मतीकरण कार्य कराया।

जिसका लोकार्पण रविवार को उपजिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह एवं एसीसी सीमेंट सलाईबनवा के प्रोजेक्ट हेड आशुतोष कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

इसके बारे में अडानी फाउंडेशन के मनोज चौबे ने बताया कि इस नाले के गहरीकरण करते समय इसकी तलहटी से निकाली गई ऊपजाऊ मिट्टी को गांव के किसानों के खेत में दी गई जिससे लगभग 5 हेक्टेयर भूमि को ऊपजाऊ बनाया जा सका। बताया गया कि

इस नाले के गहरीकरण की कुल लम्बाई 524 मीटर की गई है तथा चेकडैम मरम्मतीकरण कार्य हो जाने से अब इसकी जल भंडारण क्षमता 14500 क्युबेक मीटर हो गई है, और इस कार्य के हो जाने से करीब 50 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो पाएगी तथा इससे 200 घरों के लोग लाभान्वित होंगे।

कार्यक्रम में एसीसी के एचआर हेड दुर्गा प्रसाद गौतम, सिविल हेड रामनाथ वाजपेयी, सिक्योरिटी हेड अभय मिश्रा, सेफ्टी हेड उमेश शाह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य अवधेश यादव और गांव के अन्य महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे। इस कार्य को कराने के लिए अडानी फाउंडेशन और एसीसी सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा को धन्यवाद दिए।

छत्तीसगढ़ से जौनपुर मड़ी के लिए निकले हरे मिर्च लोड पिकअप को प्रभारी निरीक्षक ने पकड़ा

विकाश कुमार अग्रहरी

दुद्धी सोनभद्र । दुद्धी  क्षेत्र के  क़ृषि मंडी उत्पादन समिति में शनिवार की अल सुबह लगभग साढ़े 6बजे एक हरा मिर्च लदी पिकअप को मंडी प्रभारी निरीक्षक ने पकड़कर मंडी मे लाकर खड़ा करा दिया,जिसके  बाद बवाल मच गया ।

आपको बताते चले की 12/13 जुलाई की रात्रि लगभग 2 बजे अटेंडम बिना बेरीकेटिंग किए  मंडी प्रभारी निरीक्षक बबन राम अपनी टीम के साथ मुर्धवा बीजपुर के रन टोला मुख्य मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे, कि इस दौरान छत्तीसगढ़ से एक  किसान अपने खेत में हुई, हरे मिर्च को पिकअप से लेकर जौनपुर मंडी जा रहा था ,जिसे रनटोला में उनके अधीनस्थ कर्मियों ने रोक लिया और तानाशाही रवैया में वाहन पर लदे माल की विवरण मांग किया,जिसके संबंध में पिकअप चालक द्वारा प्रपत्र को दिखाते हुए बताया गया, कि यह माल छत्तीसगढ़ से जौनपुर के लिए जा रहा है, फिर भी मंडी प्रभारी ने चालक की एक बात न सुनी गाड़ी को खड़ा कर दिया

।चालक ने यह भी आरोप लगाया, कि मेरे बताने के बाद भी मंडी प्रभारी निरीक्षक के द्वारा मुझे मारा पीटा गया,मेरे पास जो पैसे थे,वो उनके ड्राइवर के द्वारा छीन लिया गया, एवं मेरा मोबाइल भी छीन कर रख लिया गया,गाड़ी को रन टोला में ही पूरी रात्रि खड़ा कर लिया गया ।सुबह साढ़े 6बजे मंडी उत्पादन समिति दुद्धी में लाकर वाहन को खड़ा कराया गया और ना तो कोई जपती प्रपत्र दिया और ना ही कोई कार्यवाही की गई ।जब यह बात हवा की तरह फैलने लगी तो मंडी प्रभारी निरीक्षक ने मोबाइल देते हुए कहा कि गाड़ी लेकर मंडी समिति से चले जाओ, लेकिन थोड़ी देर बाद उनका मूड बदल गया और कहने लगे कि तुम्हें लगभग  16 हजार 5 सौ का पेनल्टी देना होगा, मोबाइल मिलने के बाद मैंने अपने गाड़ी पर लदे मिर्चा स्वामी को फोन किया, जिसके बाद लोग मंडी समिति चले आए और देखा कि रात्रि  से सुबह 11 बजे तक वाहन पर लोड हरा मिर्चा पानी पाकर सड चुका था । जब मंडी प्रभारी से बात की गई,तो उन्होंने एक नहीं सुनी अपने मन की बात मनवाने में लगे रहे ।समय बीतने के बाद सुनील साहू  ने दुद्धी कोतवाली में लिखित रूप से तहरीर दिया और सारी बातों को बताया ।, कोतवाली से मिर्चा स्वामी से कहा गया की यह घटना रन टोला की है, इसलिए आप म्योरपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत करावे, मिर्चा स्वामी के द्वारा मंडी समिति के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन किसी से संपर्क  नहीं हो सका और देर शाम तक पिकअप मंडी समिति के अंदर पड़ी रही ।वही व्यापारी सुनील ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी प्रभारी निरीक्षक का यह बर्ताव किसानों के हित में नहीं है, किसानों के द्वारा कच्चे उत्पादन का बेवजह परेशान करते हुए नुकसान किया जा रहा है,आज यही कारण  रहा कि मेरे सारे कागजात सही होते हुए भी मंडी प्रभारी निरीक्षक के द्वारा वाहन के चालक को मारा पीटा गया और कच्चे माल को पूरी तरीके से नुकसान पहुंचाया गया ।मिर्च स्वामी ने उच्च अधिकारियों से संबंधित मंडी प्रभारी निरीक्षक पर कार्यवाही करते हुए, दुद्धी से हटाए जाने की मांग किया है ।वही चालक व मिर्च स्वामी के आरोप को लेकर मंडी प्रभारी निरीक्षक से उनका पक्ष लेने हेतु कई बार टेलिफोनिक संपर्क साधा गया तो उनका फोन नहीं उठा, जिससे उनका पक्ष नहीं लिया जा सका, इस संबंध में मंडी समिति के सभापति से भी पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो वह भी कहीं आवश्यक मीटिंग में व्यस्त थे,जिससे समस्या को लेकर कोई भी प्रतिउतर प्राप्त नहीं हो सका।

राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में प्रबल संवेदनशीलता, प्रखर राष्ट्रवाद एवं आध्यात्मिक चेतना संगठन की स्थाई पहचान है : सीडीओ

विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज स्थित विंध्य कन्या पीजी कालेज में भारत विकास परिषद सोनभद्र शाखा द्वारा दायित्व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार एवं प्रांतीय संरक्षक ब्रम्हानंद पेशवानी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर

मुख्य अतिथि ने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं भारतीय जीवन मूल्य परिषद के मूल मंत्र है। भारत की राष्ट्रीय एकता, विश्वबंधुत्व, सर्वधर्म समभाव और उद्दात मानवता हमारी प्रेरणा एवं समाज के प्रति समरसता एवं एकात्मता का व्यवहार इसकी पूंजी है। राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में प्रबल संवेदनशीलता, प्रखर राष्ट्रवाद एवं आध्यात्मिक चेतना संगठन की स्थाई पहचान है।

भारत विकास परिषद की आस्था, मातृभूमि के प्रति समर्पण भाव और भारतीय जीवन मूल्य पर आधारित है। प्रान्तीय अध्यक्ष रवि प्रकाश जायसवाल ने नए पदाधिकारी अंजली विक्रम सिंह, चित्रा जालान, अजीत जायसवाल, डॉ रोहित केडिया को शपथ दिलाई और कहा कि भारत विकास परिषद समाज के प्रबुद्ध, संपन्न एवं प्रभावी व्यक्तियों का एक गैर राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय संगठन है। जो अपने सदस्यों के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग की सेवा कर नवीन पीढ़ी में देशभक्ति के संस्कारों द्वारा समाज एवं राष्ट्र के निर्माण के महान कार्य में विगत 6 दशकों से निरंतर सक्रिय है।

समारोह में विनोद जालान, संदीप जायसवाल, जेपी गुप्ता, रमेश जायसवाल, राजेश गुप्ता, गौरव अग्रवाल, शिवम केशरी, विनोद जायसवाल, अनीता गुप्ता, शिवम सर्राफ़, कुनाल सिंह मनोज जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

सोनभद्र: सीएसआर के तहत बिना नाली निर्माण के ठेकेदार गायब,खैरटिया में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र। चोपन विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के टोला खैरटिया में सामाजिक कॉर्पोरेट जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत पिछले वर्ष हुए नाली निर्माण में बड़ा घोटाला सामने आया है। नाराज ग्रामीणों ने रविवार को खैरटिया में ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त दुबे के नेतृत्व में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।

ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि योजना के तहत बिना निर्माण कार्य किए ही संबंधित ठेकेदार पैसा लेकर गायब हो गया है। समिति के अध्यक्ष शिवदत्त दुबे ने बताया कि राजेश केसरी के घर से तेजधार प्रजापति के घर तक मौजूद खड़ंजे को तोड़ कर उस पर नाली की मिट्टी को फेंक दिया गया, जिससे मानसून सत्र में ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन हो रही दुर्घटना से ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया है।

कहा कि सीएसआर के तहत हुए नाली निर्माण में बड़ा घोटाला स्पष्ट तौर पर देखने को मिल रहा है। कहा कि अगर तत्काल मामले की जांच कर नाली निर्माण शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीण बड़े आंदोलन को बाध्य होगा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से चंद्रबली यादव, महेंद्र यादव, ज्ञानेश्वर केसरी, आकाश केसरी, शांति स्वरूप केसरी, लालमन यादव, राजेंद्र यादव, भोला खरवार, पुद्दा यादव, तेजधारी प्रजापति, विद्यार्थी मौर्य सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

सुचारू रूप से न्यायिक कार्य करने के लिए अधिवक्ताओं को आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराया जावे: डीबीए सोनभद्र

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अतुल प्रताप पटेल एडवोकेट की अध्यक्षता में तहसील परिसर में प्रदर्शन कर अधिवक्ता हितों के लिए जिलाधिकारी सोनभद्र एवं अध्यक्ष बार काउंसिल उत्तर प्रदेश इलाहाबाद से मांग किया है कि जनपद न्यायालय एवं तहसील कैम्पस के सभी अपने सीनियर व जूनियर अधिवक्तागण जो इस उमस भरी गर्मी में बिना पंखा (बिजली) के बैठ रहे हैं, और गर्मी से न्यायिक कार्यों को नहीं कर पा रहा है।

प्रतिदिन कोट पर पसीने का धब्बा एवं बदबू हो रहा है। अधिवक्ताद्धय द्वारा सभी अधिवक्तागण के हितों को ध्यान में रखते हुए जनपद न्यायाधी, जिलाधिकारी सोनभद्र, उप जिलाधिकारी सदर व अध्यक्ष बार कौसिंल आफ उत्तर प्रदेश एवं अध्यक्ष बार कौंसिल आफ इंडिया को पत्रक दिया गया। सभी को पंखा चलाने के लिए नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराये। इस अवसर पर पवन कुमार सिंह, शारदा प्रसाद मौर्य, बीपी सिंह, अशोक कनौजिया, सुरेश सिंह कुशवाहा, राजेश यादव, संदीप जायसवाल, राजकुमार सिंह पटेल, चंद्र प्रकाश सिंह, अशोक पांडेय, सुरेश कुमार सिंह आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहें।

अल्ट्राटेक सीएसआर द्वारा कराया गया 12 मीटर लंबा चेकडैम का निर्माण

विकास कुमार अग्रहरि ,डाला, सोनभद्र। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड सीमेंट वर्क्स डाला के सीएसआर द्वारा सतत आजीविका कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ली, मारकुण्डी के खैरटीया टोला में इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर के दिशा-निर्देशन एवं मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत के मार्गदर्शन में ग्राम प्रधान एवं किसानों के आग्रह पर 12 मीटर लंबा ड्रम चेकडैम का निर्माण कराया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कृषि अधिकारी एच के मिश्रा, ए डी ओ, पंचायत काशीराम ठाकुर, मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपुत, माईन्स प्रमुख विवेक खोसला, एडमीन प्रमुख बन्ने सिंह राठौर द्वारा किया गया। उन्होंनेे चेक डैम के निर्माण कराये जाने से किसानोें की फसलों के आय में वृद्धि होने की बात कहते हुए कहा कि पानी का संरक्षण आवश्यक है। इसके लिए हम सभी को अपने स्तर पर तैयार रहना होगा।

उन्होंने किसानोें को उन्नत खेती करने एवं अधिक उत्पादन करने हेतु चेक डैम द्वारा संरक्षित पानी के उपयोग करने की अपील किया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं किसानों के द्वारा फलदार पौधे भी लगाये गये।कृषि अधिकारी ने जल संचयन के लिए अल्ट्राटेक द्वारा लिए किए गए प्रयास के सराहना कर कृषको को इसका लाभ मिलने की बात कही।सीएसआर प्रमुख रमेश पांडेय ने बताया कि खैरटिया गांव हमारे सीएसआर परिचालन ग्रामों में से एक है जहां विगत महीनों में हमने उद्यानिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किसानोे को स्प्रींकलर सेट का वितरण भी किया है। उन्होंने बताया कि 12 मीटर लंबा ड्रम चेक डैम के निर्माण विधान संस्था के माध्यम से कराया गया है, जिससे आस पास के करीब 40 से 50 किसान लाभान्वित होंगे एवं 5 से 6 लाख लीटर पानी का संरक्षण हो पायेगा। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव ,विधान संस्था के सचिव प्रत्यूष त्रिपाठी, दुर्गा प्रसाद , दिलीप कुमार, अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे।

सोनभद्र: पीड़ितों को न्याय दिलाना ही सामग्र मानवाधिकार का लक्ष्य, कार्यालय उद्घाटन पर वक्ताओं ने व्यक्त किए विचार

विकास कुमार अग्रहरि  ,सोनभद्र। जनपद मुख्यालय स्थित छपका ब्लाक के पास सोमवार को समग्र मनवाधिकार कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में किया। बताया गया कि यह कार्यालय खोलने का उद्देश्य शोषित एवं पीड़ित महिला उत्पीड़न एवं शोषण का निस्तारण करने के साथ लोगों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से खोला गया है। वक्ताओं ने कहा कि बालश्रम, बाल विवाह, चाइल्ड पोर्नोग्राफी एवं मानव तस्करी नशा व देह व्यापार के खिलाफ संगठन निरंतर कार्य करेगा।

इस मौके पर जिला प्रभारी इश्तियाक अली अंसारी, जिला अध्यक्ष मुमताज अली, अनवर अंसारी जिला प्रवक्ता सोनभद्र, अमान खांन जिला महासचिव सोनभद्र, सरनजीत मौर्य जिला सचिव, अफजल अली नगर सचिव, राजू अग्रहरि नगर उपाध्यक्ष, रमाशंकर निषाद जिला उपाध्यक्ष, अनिल सिंह नगर उपाध्यक्ष चुर्क, एमडी राशिद मण्डल अध्यक्ष विन्ध्याचल मिर्जापुर, कोमल चौधरी, अर्चना, सुमन, हदीश अली, कृपा, गौतम, प्रेमलाल आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

सोनभद्र: धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान की संस्थापक सदस्य के रूप मुंबई की स्नेहा राजेश तिवारी एवं पल्लवी सोमनाथ महाराष्ट्र बनी सदस्य

विकास कुमार अग्रहरी ,सोनभद्र। धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान उत्तराखंड की प्रदेश प्रभारी आकृति पोखरियाल के नेतृत्व में ऑनलाइन योगा मीटिंग में अगस्त में होने वाले ऑनलाइन योगा चैंपियनशिप 2024 एवं धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के विस्तार के संदर्भ में ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया।


जिसमे उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मुंबई, उत्तर प्रदेश के सदस्यों ने मीटिंग में जुड़कर आगामी योगा चैंपियनशिप पर सर्वसम्मति बनाकर सहमति जताई है। कार्यक्रम में धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान की महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी पल्लवी सोमनाथ एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी लाजवंती ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में योग के प्रति जागरूकता के साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति युवा भी सचेत रहेगा।

वहीं धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान की नवनियुक्त सदस्य स्नेहा दिनेश तिवारी को सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रतिमा मोर्या ने कहा कि संस्थान के माध्यम लगातार आमजनों में भी कई स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्र निर्माण में हम सभी मिलकर सहयोग दे रहे है।

इसी क्रम में धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान का आगामी कार्यक्रम प्रयागराज जिला जेल में जेलर शैलेन्द्र प्रताब सिंह के सहयोग से एवं झारखंड में प्रमोद के सहयोग से जनहित एवं राष्ट्रहित में कार्यक्रम संस्थान के माध्यम किये जाने है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आकृति पोखरियाल उत्तराखंड, लाजवंती सिंह उत्तर प्रदेश, पल्लवी सोमनाथ महाराष्ट्र, प्रतिमा मौर्या उत्तर प्रदेश, स्नेहा दिनेश तिवारी मुम्बई सम्मिलित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के संस्थापक योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक  ने किया।
सोनभद्र: संदिग्धावस्था में बंद पड़े मकान की सीढ़ियों के पास मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र। जिले के चोपन थाना क्षेत्रांतर्गत डाला चौकी क्षेत्र के कोठा टोला ओबरा-डाला संपर्क मार्ग स्थित बिल्ली रेलवे क्रॉसिंग के पास संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। शव मिलने की खबर फैलते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

मृतक युवक की पहचान सूरज पुत्र बच्चू राम निवासी बिल्ली थाना ओबरा 25-30 वर्ष के रूप में हुई है। बता दें कि सोमवार सुबह कोठा टोला ओबरा-डाला संपर्क मार्ग स्थित बिल्ली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बंद पड़े मकान में बाहर सीढ़ियों के पास उक्त युवक का मृत हालत में शव पड़ा मिला। जिसपर स्थानीयों द्वारा सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचकर चौकी इंचार्ज डाला शिव कुमार सिंह द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।

तत्पश्चात मौके पर मृतक के परिजन युवकों, महिलाओं व ग्रामीणों द्वारा हत्या की आशंका जताते हुए चक्का-जाम करने लगे। जिसकी सूचना पाकर तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर डॉ चारू द्विवेदी व प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए चक्का-जाम कर रही महिलाओं, परिजनों व युवकों को समझा-बुझाकर व जांचोपरांत नियमानुसार उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

तब जाकर युवक की मौत से स्तब्ध परिजन शांत हुए और घंटों बाद जाम समाप्त हुआ। परिजनों द्वारा मृतक युवक की हत्या की आशंका जताते हुए बताया गया कि उक्त युवक हलुवाई का काम करता था और उसकी तीन बेटियां भी हैं। युवक बीती रात 10 बजे से ही घर से निकला था, जिसका सुबह मृत अवस्था में शव मिला है। वहीं जाम हटने के उपरांत मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी रही। तो वहीं परिजनों द्वारा युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई गई है।

इस संबंध में मौकाए वारदात पर पहुंची क्षेत्राधिकारी सदर डॉ० चारू द्विवेदी ने बताया कि उक्त घटना की जांच-पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है और मृत्यु अभी संदिग्ध लग रही है। एक खाली मकान के पास एक सीढ़ी है सीढी के नीचे युवक गिरी हुई अवस्था में पाया गया है, शव के पास काफी ख़ून बहा हुआ है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी।

पुलिस द्वारा पूरी तत्परता से मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ मौजूद रही। वहीं इस दौरान मौके पर प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश सिंह, डाला चौकी इंचार्ज शिव कुमार सिंह, पीआरवी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

ओबरा क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे ने नए कानून की दी जानकारी
विकास कुमार अग्रहरि सोनभद्र। देश में आज से लागू नई कानून व्यवस्था( BNS) भारतीय न्याय संहिता को लेकर क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,ओबरा थाना में आयोजित की पत्रकार वार्ता के दौरान आज से लागू हुई नई कानून व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी दी, केंद्र सरकार द्धारा आज से पुरानी कानून प्रक्रिया (IPC) इंडियन पीनल कोड में बदलाव कर (BNS) भारतीय न्याय संहिता किया गया लागू, कानून की कई धाराओं में भी किया गया बदलाव,गंभीर अपराध,धोखाधड़ी,बलात्कार, महिला उत्पीड़न की धाराओं में किया गया बदलाव, प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कानून की जानकारी देते हुए कहा कि संसद द्वारा निर्मित नए कानून रविवार की मध्य रात्रि से प्रभावी रहे।

30जून तक घटित घटनाओं के संबंधित मामले पूर्व कानून , धाराओं के तहत दर्ज हुए जबकि एक जुलाई से नए कानून के तहत दर्ज किए जायेंगे,इस बदलाव से आम आदमी को भ्रम न हो ध्यान मे रखे डी जी पी के निर्देश के अनुपालन में जानकारी दी जा रही है,उन्होंने बताया कि भारतीय साक्ष्य अधिनियम,भारतीय न्याय संहिता,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता नामक तीन नए कानून पहली जुलाई से प्रभावी किये जायेंगे। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्राइम इंस्पेक्टर माधव सिंह चौकी इंचार्ज धर्मराज सिंह, उप निरीक्षक एस खान,आशीष पटेल, संतोष सिंह,पत्रकार महेश अग्रहरी,राकेश अग्रहरी,अजीत सिंह,अरविंद कुशवाहा ,नीरज भाटिया,मुस्ताक अहमद,विकास कुमार,राजू जायसवाल,कन्हैया केसरी,समाज सेवक जयशंकर भारद्वाज,व्यापार मंडल सुशील गोयल,आलोकभाटिया,ओबरा नगर पंचायत सभासद राकेश कुमार पासवान,राजू
साहनी,अजीत कनौजिया,अमित गुप्ता,सभासद प्रतिनिधि गिरजा शंकर, सुनिल कुमार,आनंद जायसवाल,आदि लोग उपस्थित रहे।