गया में कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट के द्वारा वृक्षारोपण, संरक्षण एवं जागरूकता पर कार्यक्रम हुआ आयोजित, ₹1000 पौधों का वृक्षारोपण
गया शहर के कुजापी में स्वयंसेवी संस्था कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट के द्वारा वृक्षारोपण, संरक्षण एवं जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम गया शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 1000 (एक हजार) पौधों का वृक्षारोपण कर किया गया, जिसमें फलदार के साथ दीर्धकालिक पौधे जैसे अमरूद, जामुन, आंवला, सागवान, बरगद, नीम आदि लगाया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक प्रवीण रंजन गांधी, सचिव तमकनत, अध्यक्ष नवीन रंजन, जिले के प्रतिष्ठित हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ० एम०एस० अली, मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ० सुनील कुमार, जेनरल फिजिशयन एंड क्रिटिकल केयर डॉ० प्रदीप कुमार, आईआईटी व इंजीनियरिंग विषय के शिक्षक मनीष श्रीवास्तव, ई० विकाश कुमार ने किया।
संस्था के संरक्षण प्रवीण रंजन गांधी ने बताया कि आधुनिक युग में मनुष्यता के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र माध्यम है जिससे ग्लोबल वार्मिंग, गिरते भू-जल के स्तर एवं धरती पर समृद्धि आयेगी l डॉ ० एम०एस० अली ने बताया कि कोविड महामारी ने यह साबित कर दिया कि प्रकृति को संतुलित रखने का एकमात्र विकल्प वृक्षारोपण है। डॉ ० सुनील कुमार ने बताया कि यह संस्था मानवहित के लिए हर पहलुओं पर निरंतर कार्य कर रही है। जिले के सुप्रसिद्ध जेनरल फिजिशयन एंड क्रिटिकल केयर डॉ ० प्रदीप कुमार ने बताया कि ऐसे स्वयंसेवी संस्था से आमजनों एवं अन्य संस्थाओं को सिखना चाहिए एवं सामाजिक कार्यों में चढ़-बढ़कर हिस्सा लें एवं मगध प्रमंडल के आईआईटी व इंजीनियरिंग विषय के शिक्षक मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि शुद्ध वातावरण एवं कार्बन-डाई-ऑक्साइड को संतुलित करने का एकमात्र उपाय वृक्षारोपण है।
मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण सतेंद्र कुमार, बिरेंद्र कुमार, डॉ मदन प्रसाद, डॉ0 घनश्याम कुमार, समाजसेवी संजीव कुमार ,सुधीर कुमार, राजेश कुमार, अजित कुमार, रवि, बब्लू जी, टुन्नु जी आदि गण्यमान लोग शामिल हुए।
रिपोर्ट : मनीष कुमार।
Jul 14 2024, 15:16