फेस अटेंडेंस एवम समान कार्य को लेकर समान वेतन संबंधित मुख्य मांग को लेकर संविदा कर्मी एएनएम ने की तालाबंदी
गया/डोभी। एएनएम का अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान डोभी प्रखंड क्षेत्र स्थित सीएचसी डोभी के मुख्य द्वार पर स्वास्थ्य विभाग के एएनएम संविदा कर्मी ने विभिन्न मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना छठे दिन भी रहा जारी। इसमें मुख्य रूप से संविदा कर्मी एएनएम ने बताई एनएचएम संविदा कर्मी को समान कार्य के लिए समान वेतन, फेस अटेंडेंस, एनएचएम कर्मी को नियमित करने, दो माह से वेतन नहीं मिला, जिसका ससमय भुगतान करने।
संबंधित तमाम मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान एएनएम कर्मियों ने ओपीडी के दौरान मुख्य गेट को बंद कर दी। इससे चिकित्सकों एवम नए मरीजों को काफी प्रशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि इमरजेंसी सेवा जारी रहा।
इस दौरान अर्चना कुमारी, पूजा कुमारी, मेगा भारती, सरिता कुमारी, फैमिली प्लानिंग काउंसलर रूपा कुमारी सहित सभी लोग इस कार्य में शामिल हुए।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Jul 14 2024, 07:26