रेेयती जमीन पर नगर निगम का अतिक्रमण का नोटिस, तंग आए महिला ने कहा- जानबूझकर किया जा रहा परेशान, निगम के वरिष्ठ अधिकारी आकर जांच कर ले
गया. रेयती जमीन होने के बावजूद नगर निगम अतिक्रमण का नोटिस पर नोटिस दे रहा. जबकि अतिक्रमण का कोई मामला ही नहीं है. इससे तंग आए पीड़ित महिला मानपुर के मुफस्सिल-खिजरसराय रोड निवासी कुन्नू कुमारी और उनके पुत्र आशीष कुमार ने नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाई है और बोली है कि नगर निगम किसी के इशारे पर काम कर रही है और मुझे परेशान किया जा रही है.
क्योंकि मेरी रेयती जमीन है और इससे नगर निगम को कुछ लेना देना नहीं है. फिर भी मुझे लगातार परेशान की जा रही है. पीडित महिला ने कहा है, कि यदि मेरी रेयती जमीन अतिक्रमण में है, तो नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी की टीम आकर जांच कर ले. मानपुुर के मुफस्सिल -खिजरसराय रोड पेट्रोल पंप के समीप के निवासी कुन्नू कुमारी ने बताई कि मुझे पिछले 1 साल से अतिक्रमण का नोटिस भेजा जा रहा है। पिछले 10 जुलाई को ही इस तरह की नोटिस पर हमारे पुत्र उपस्थित होकर अपने सारे कागजात दिखाएं फिर भी सिटी मैनेजर कह रहे हैं कि अतिक्रमण को हटाना ही पड़ेगा, जबकि किसी प्रकार का अतिक्रमण हमने की ही नहीं है। जबकि यह जमीन हमारी रेयती जमीन है. रेयती जमीन रहते हमें अतिक्रमण का नोटिस देकर नगर निगम के द्वारा जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. हम मांग करते हैं कि नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी आए और मामले की जांच कर ले तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी.
हमने किसी प्रकार का अतिक्रमण किया ही नहीं है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नगर निगम के कुछ पदाधिकारी किसी के इशारे पर काम कर रहे और ऐसे में हमें परेशान किया जा रहा है. हमने नगर निगम में रेयती जमीन का पूरा कागजात भी दिया है. वहीं पुत्र आशीष कुमार ने कहा है कि हमने किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं किया, फिर भी परेशान किया जा रहा है. यदि अतिक्रमण हटाने का मामला है, तो सिर्फ हमें ही नोटिस क्यों आता है, सभी के पास क्यों नहीं आ रहा।
मेरी रेयती जमीन पर भी नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण की नोटिस भेजने से स्पष्ट है कि कहीं न कहीं इसके पीछे कुछ और लोग हैं और उन्हें के ईशारे पर नगर निगम के कुछ पदाधिकारी इस प्रकार की जानबूझकर नोटिस भेजने की हरकत कर रहे हैं. नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी आकर मामले की जांच कर ले तो सब कुछ साफ हो जाएगा.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jul 13 2024, 20:45