/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz *मिर्जापुर में पांच दिवसीय ऑनलाइन योग परीक्षा का समापन* mirzapur
*मिर्जापुर में पांच दिवसीय ऑनलाइन योग परीक्षा का समापन*

मिर्जापुर- योगकुलम, महर्षि दयानंद वोकेशनल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट इंडिया की तरफ से आयोजित DYT/ PGDYT डिप्लोमा इन योग टीचर एवं पीजी डिप्लोमा इन योग टीचर की ऑनलाइन परीक्षा का समापन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला ने देश विदेश के साथ साथ भारत के इक्कीस राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि के साथ साथ इंडोनेशिया, बांग्लादेश, अमेरिका आदि देश से जुड़े योग के परीक्षार्थियों का पिछले 5 दिनों से चल चल रहे ऑनलाइन योग परीक्षा एवं साक्षात्कार के साथ सफलता पूर्वक समापन हुआ।

इस अवसर पर परीक्षा ले रहे योग गुरु योगी ज्वाला ने कहा कि अब वह समय आ गया है जब देश में ही नहीं अपितु विश्व में भारत की संस्कृति सभ्यता और योग की विद्या की जय जयकार हो और विशेष बात यह है की लोगों का योग के प्रति जागरुकता को देखकर सुखद अनुभूति होती है। कहा आने वाले समय में भारत योग की पताका विश्व के हर एक कोने में पहुंचाकर एक नया किर्तिमान स्थापित करेगा। इस अवसर पर योग शिक्षिका अमृता गुप्ता ने कहा कि योगकुलम से योग की शिक्षा लेकर सभी योग शिक्षक, योग को जन-जन तक पहुंचाकर लोगों के शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुऐ मानव जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए सेवा का कार्य करेंगे।

इस अवसर पर संस्था के फाउंडर मनीष प्रताप सिंह ने कहा कि सभी योग शिक्षकों के साथ-साथ हम लोगों का एक ही उद्देश्य है कि योग के माध्यम से हम एक स्वस्थ सुन्दर एवं समृद्ध भारत का निर्माण कर मानव के जीवन में खुशियां लाने का कार्य करेंगे, तथा जीरो बैलेंस से सभी को स्वस्थ बनाने के लिए पुरुषार्थ करेंगे।

इस अवसर पर रिसर्च एवं डेवलपमेंट ऑफिसर सेजल कक्कड़ ने कहा कि वर्तमान समय में योग गुफाओं कंदराओं एवं जंगल तथा पहाड़ों से बाहर निकलकर घर-घर तक तथा डाइनिंग टेबल से लेकर किचन तक दस्तक दे रहा है। इसलिए हम कह सकते हैं कि आने वाला समय अति सुंदर व श्रेष्ठ होने वाला है। इस अवसर पर योग शिक्षक विकास सिंह राजपूत व परीक्षा में सहयोग करने वाले सभी ऑफिसियल दीपाली शुक्ला, लक्ष्मी मिश्रा, उपहारिका शुक्ला, ईसांक पांडेय, सोनिका सैनी, वन्दना राठौर, अनुराग सिंह नेहा आदि लोगों ने परीक्षा के सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

*MIRZAPUR: आखिरकार केंद्रीय राज्य मंत्री ने भी माना, उनके संसदीय क्षेत्र में टोल प्लाजा के नाम पर मची हैं लूट*

मिर्जापुर- जिले में टोल प्लाजा के नाम पर मची लूट को अंतत: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी स्वीकार कर ही लिया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर एक टोल प्लाजा को हटाए जाने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि 22 किमी के अंतराल को एक ही मार्ग पर दो टोल प्लाजा से वसूली नियम के विरुद्ध हैं। प्लाजा पर फास्ट टैग न होने से अनियमितता की जा रही है। जिले की विभिन्न समस्याओं के साथ ही टोल प्लाजा के नाम पर जनता के साथ धोख़ा और लूट पर राष्ट्रवादी मंच के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने चिंता जताया था।

जिलाधिकारी से भेंट कर 3 जुलाई को 5 सूत्री मांग पत्र सौपा था। जिले में एक ही मार्ग पर करीब 22 किमी के बीच वाहनों से टोल प्लाजा पर वसूली के बजाय जिले के वाहनों को टैक्स फ्री किए जाने की मांग की थी। मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि 10 मार्च 2022 से अस्थायी के नाम पर टोल टैक्स की वसूली करने वाले कौन थे। इसकी जांच होनी चाहिए। लंबे समय के बाद अपनी करनी से खिसकते जनाधार को बचाने के लिए सांसद ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। कहा कि जन सेवा और विकास का दंभ भरने वाली सांसद सड़क पर मची लूट की ओर से आंख व कान बंद रखा। विभिन्न संगठन टोल प्लाजा को लेकर आंदोलन करते रहे। किसानों ने 77 दिन तक धरना प्रदर्शन किया। इसके बावजूद कोई भी एक्शन नहीं लिया गया।

प्लाजा के नाम पर जिले में करीब 28 माह तक दिन रात बिना फास्ट टैग के वसूली करने वाले आखिर कौन लोग थे। वह किसके लिए लूट कर रहे थे। इसकी जांच होनी चाहिये। उन्होंने क्षेत्रीय सांसद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का जनता की ओर से आंख कान खुलने पर आभार जताया। कहा कि जिले में जनता से लूट का खेल चल रहा हैं। जिसे उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनियमितता को स्वीकार किया हैं। आखिर जिले में कानून के बजाय जंगल राज किसके इशारे पर कायम हुआ इसकी जांच होनी चाहिए।

*मिर्जापुर में पांच दिवसीय ऑनलाइन योग परीक्षा का समापन*

मिर्जापुर- योगकुलम, महर्षि दयानंद वोकेशनल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट इंडिया की तरफ से आयोजित DYT/ PGDYT डिप्लोमा इन योग टीचर एवं पीजी डिप्लोमा इन योग टीचर की ऑनलाइन परीक्षा का समापन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला ने देश विदेश के साथ साथ भारत के इक्कीस राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि के साथ साथ इंडोनेशिया, बांग्लादेश, अमेरिका आदि देश से जुड़े योग के परीक्षार्थियों का पिछले 5 दिनों से चल चल रहे ऑनलाइन योग परीक्षा एवं साक्षात्कार के साथ सफलता पूर्वक समापन हुआ।

इस अवसर पर परीक्षा ले रहे योग गुरु योगी ज्वाला ने कहा कि अब वह समय आ गया है जब देश में ही नहीं अपितु विश्व में भारत की संस्कृति सभ्यता और योग की विद्या की जय जयकार हो और विशेष बात यह है की लोगों का योग के प्रति जागरुकता को देखकर सुखद अनुभूति होती है। कहा आने वाले समय में भारत योग की पताका विश्व के हर एक कोने में पहुंचाकर एक नया किर्तिमान स्थापित करेगा। इस अवसर पर योग शिक्षिका अमृता गुप्ता ने कहा कि योगकुलम से योग की शिक्षा लेकर सभी योग शिक्षक, योग को जन-जन तक पहुंचाकर लोगों के शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुऐ मानव जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए सेवा का कार्य करेंगे।

इस अवसर पर संस्था के फाउंडर मनीष प्रताप सिंह ने कहा कि सभी योग शिक्षकों के साथ-साथ हम लोगों का एक ही उद्देश्य है कि योग के माध्यम से हम एक स्वस्थ सुन्दर एवं समृद्ध भारत का निर्माण कर मानव के जीवन में खुशियां लाने का कार्य करेंगे, तथा जीरो बैलेंस से सभी को स्वस्थ बनाने के लिए पुरुषार्थ करेंगे।

इस अवसर पर रिसर्च एवं डेवलपमेंट ऑफिसर सेजल कक्कड़ ने कहा कि वर्तमान समय में योग गुफाओं कंदराओं एवं जंगल तथा पहाड़ों से बाहर निकलकर घर-घर तक तथा डाइनिंग टेबल से लेकर किचन तक दस्तक दे रहा है। इसलिए हम कह सकते हैं कि आने वाला समय अति सुंदर व श्रेष्ठ होने वाला है। इस अवसर पर योग शिक्षक विकास सिंह राजपूत व परीक्षा में सहयोग करने वाले सभी ऑफिसियल दीपाली शुक्ला, लक्ष्मी मिश्रा, उपहारिका शुक्ला, ईसांक पांडेय, सोनिका सैनी, वन्दना राठौर, अनुराग सिंह नेहा आदि लोगों ने परीक्षा के सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

MIRZAPUR: बाइक सवार डिवाइडर से टकराया, एक की मौत दूसरा घायल

मिर्जापुर- तेज रफ्तार घातक साबित हो रहा है, बावजूद इसके न तो इस पर रोक लग पा रही है ना ही कोई संभलने को तैयार है। नतीजा आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है। शुक्रवार की रात तकरीबन 12:00 बजे विंध्याचल से अपने घर बाइक से मुड़गुडा थाना विंध्याचल जा रहे कन्हैया बिंद पुत्र प्रभुलाल बिंद और उसका साथी विंध्याचल के अमरावती चौराहे स्थित सेल्फी पॉइंट के पास डिवाइडर से टकरा गए। जिससे उनकी बाइक असंतुलित हो गई।

इस हादसे में स्वरूप कन्हैया(22) की मौत हो गई। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है। दुर्घटना की जानकारी होते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो उठा है।
मीरजापुर में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मीरजापुर। शासन के मंशानुरूप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश क्रम में शुक्रवार को महिला चिकित्सालय मीरजापुर में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण विभाग द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर विनय आर्या, अध्यक्ष प्रधानाचार्य (मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय) प्रभारी अधिक्षक मंडलीय अस्पताल, डॉ वंदना मौर्या, विभागाध्यक्ष (आब्स एवं गायनो जिला महिला अस्पताल) द्वारा नन्ही बच्चियों के हाथों से केक काटवाया गया 45 बच्चियों को बधाई पत्र सहित बेबी कीट, एक बेबी बेड सहित मां को सेनेटरी नैपकिन वितरण के साथ बच्ची जन्म पर बधाई दिया साथ ही सभी को एक एक वृक्ष वितरण कर यह संदेश दिया कि जैसे जैसे मां अपनी बिटिया का पालन-पोषण करेगी वैसे वैसे एक वृक्ष का भी पालन पोषण करेगी क्योंकि एक स्वस्थ व शिक्षित बालिका ही कल स्वस्थ व शिक्षित मां बनेंगी।

कार्यक्रम की संचालन कर रही जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी द्वारा भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम ऌएह के अन्तर्गत 21 जून 2024 से 4 अक्टुबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम के अन्तर्गत मातृत्व लाभ योजना द्वितीय सप्ताह थीम पर प्रकाश डालते हुए सर्वप्रथम अपना परिचय देते हुए अवगत कराया गया कि उनका पद व दायित्व जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला दहेज प्रतिषेध अधिकारी, जिला महिला संरक्षण अधिकारी आदि से भी जाना जाता है। भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना जिसमें 5000 रुपए कि धनराशि प्रथम प्रसव पर महिला को देने का प्रावधान है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में अप्रैल 2024 बढ़ाई गई है योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि एक महिला के एक या दो प्रसव होने तक ही इस योजना में छ: किस्तों में 25000 रुपए बालिका की माता या बालिग बालिका के खाते में धनराशि भेजा जाता है।

इसकी आवेदन प्रक्रिया आनलाइन है अब तक लगभग 25000 बच्चियों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है। वहीं मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत स्पॉन्सरशिप योजना जिसमें माता-पिता विहीन अनाथ बच्चा, भिक्षावृत्ति में संलिप्त श्रम विभाग से रेस्क्यु बच्चे, बाल श्रम से मुक्त बच्चे, गम्भीर रोग या लाईलाज बीमारी से ग्रसित परिवार के बच्चों निराश्रित महिला के बच्चों आदि को आवेदन उपरांत पात्र होने पर 4000 रुपए प्रति माह कि धनराशि देने का प्रावधान है मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य व निराश्रित महिला पेंशन, सामुहिक विवाह योजना के बारे में विस्तार से बताया गया, भारत सरकार द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद मीरजापुर में संचालित महिला वन स्टाप सेंटर की कार्य प्रणाली व दहेज उत्पीड़न सम्बंधित कानूनी केसों के सफलतापूर्वक निस्तारण की जानकारी दी गई। महिला कल्याण विभाग मीरजापुर द्वारा दहेज प्रथा को समाप्त करने पर विशेष ध्यान देते हुए सभी को यह संदेश दिये कि दहेज लेना व देना दोनों अपराध है अत: जनपद मीरजापुर को दहेज उत्पीड़न मुक्त बनाने पर बल दिया कार्यक्रम दौरान सभी नर्स स्टाप सहित अभिभावकगण व चाइल्ड लाइन व वन स्टाप सेंटर के सभी कार्मिक उपस्थित रहे।

भारत के मुख्य न्यायाधीश का आगमन मीरजापुर में कल







मीरजापुर। जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डाॅ धंनजय वाई चन्द्र चूर्ण के 13 जुलाई 2024 को जनपद आगमन के दृष्टिगत अष्टभुजा पहाड़ी पर बनाये गये हैलीपैड पहुंचकर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित करते हुये कहा कि हेलीपैड क्षेत्रान्तर्गत किसी भी स्थल पर यदि गंदगी हो तो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुये साफ सफाई कराना सुनिश्चित कराए। उन्होंने बैरीकेटिंग व्यवस्था कराने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि आवश्यकतानुसार पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण उपस्थित रहें।

MIRZAPUR : सत्य का पताका फहराने वाले समाज में अनुकरणीय होते हैं : सुरेंद्र सिंह पटेल

मीरजापुर। समाज में समतामूलक समाज की स्थापना और त्याग समर्पण का भाव रखने वाले विरले ही लोग देखने को मिलते हैं उन्हीं लोगों में से हमारे सच्चे व कर्मठ सिपाही गिरीश पांडेय जी भी है। जिन्होंने समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने से लेकर समाज में समाजवादी पार्टी का झंडा 70 वर्ष की अवस्था में भी बुलंद करते हुए आएं हैं। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व लोनिवि, सिंचाई मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने पहाड़ी विकास खंड क्षेत्र के बेलवन गांव में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहें हैं।

उन्होंने कहा कि समाज में सत्य का पताका फहराने वाले अनुकरणीय होते हैं। बताते चलें कि बेलवन गांव निवासी तथा समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता पूर्व पहाड़ी ब्लाक अध्यक्ष गिरीश पांडेय ने बेलवन ग्राम सभा में समाजवादी पार्टी के विधानसभा कार्यालय के लिए अपना भवन प्रदान किया है। जिसका उद्घाटन करने के लिए पूर्व मंत्री बेलवन पहुंचे थें। इस दौरान उन्होंने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। तत्पश्चात परिसर स्थित हनुमान मंदिर में के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर भव्य भजन-कीर्तन के साथ ही भंडारा आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

इस मौके पर नगर के त्रिमुहानी घाट स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे के महंत श्री संत श्याम सुंदर दास ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गिरीश पांडे का कार्य निःसंदेह सराहनीय एवं परोपकार से भरा हुआ है। कार्यक्रम में राकेश पांडे एडवोकेट, सर्वेश पांडे, मुकेश, तारा शंकर पांडेय, फेकू राम यादव, सुरेश चंद्र पांडेय, दीपक, पूर्व प्रधान राजित राम पांडे, मुकेश पांडे, मुनेश पांडे, राम सकल सिंह, सिपाही गुप्ता इत्यादि सहित सैकड़ों नर नारी मौजूद रहे।

समाजवादी विचारों को समर्पित है गिरीश पांडे की कुटिया

बेलवन गांव स्थित समाजवादी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता गिरीश पांडेय की कुटिया कोई मामुली कुटिया नहीं है, बल्कि पूरी तरह से समाजवादी पार्टी को समर्पित कुटिया है। यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि वहां का परिदृश्य देखकर स्पष्ट होता है। गिरीश पांडेय की कुटिया पूरी तरह से समाजवादी पार्टी को समर्पित है जहां पार्टी संस्थापक से लेकर सभी छोटे बड़े नेताओं, जनप्रतिनिधियों, के फुटेज के साथ उनके श्लोगन और विचारों को देखा जा सकता है।

MIRZAPUR के युवक की चेन्नई में बाइक की टक्कर से हुई मौत, परिजनों में मचा हड़कंप

मीरजापुर। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के मड़वा नेवादा गांव निवासी एक युवक की चेन्नई में मौत हो गई है। जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया है। युवक चेन्नई में एमजीआर मेडिकल कॉलेज के कैंटीन में कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, जहां बीते बुधवार को रात 9:00 बजे कैंटीन से ललित मेडिकल हास्पिटल में मिले कमरे पर पैदल जा रहा था कि हास्पिटल के गेट के पास बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस को जानकारी मिलने पर घायल को लेकर अस्पताल गये। जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

गुरुवार को चेन्नई में ही पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद आज देर रात फ्लाइट से शव घर पहुंचने की संभावना है। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत मड़वा नेवादा गांव निवासी स्वर्गीय राजाराम यादव का 21 वर्षीय पुत्र राम रक्षा यादव बीते 24 दिन पूर्व अपने घर से चेन्नई स्थित एमजीआर मेडिकल कॉलेज के कैंटीन में कार्य करने गया था कि बुधवार की रात कैंटीन से ललित मेडिकल हास्पिटल में मिले कमरे पर जा रहा था कि अनियंत्रित बाइक सवार ने हास्पिटल के गेट के पास टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को जानकारी मिलने पर घायल को अस्पताल भेजा जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मौत की जानकारी मृतक के बड़े पिता के लड़कों को होने पर आनन-फानन चेन्नई पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को देर रात फ्लाइट से शव घर पहुंचने की संभावना है। परिजनों ने बताया कि पिता राजाराम की 7 वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो गई थी। तब से बड़ा पुत्र होने के नाते घर के परिवार की जिम्मेदारी राम रक्षा के ऊपर ही थी। स्वर्गीय राम रक्षा के दो पुत्र तथा दो पुत्री है। अभी किसी की शादी नहीं हुई है। बड़ा पुत्र मृतक रामरक्षा 19 वर्ष व छोटा पुत्र प्रदीप 8 वर्ष का है। पुत्री काजल 21 वर्ष व आंचल 12 वर्ष की है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। बड़ा पुत्र होने के कारण पूरे परिवार का भरण पोषण करने वाला कमाशू के चले जाने से परिजनों में पहाड़ जैसा टूट पड़ा है।

कामयाबी: एल्बुस की चोटी पर पहुंचे मनीष  ने फहरा दिया तिरंगा, किया मीरजापुर का नाम रोशन


संतोष देव गिरि,मीरजापुर। कहते हैं 'कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, लहरों से डर कर कभी नौका पार नहीं होती'। जिले के सिटी ब्लॉक के ग्राम भोरसर निवासी 46 वर्षीय मनीष तिवारी ने पर्वतारोहण के क्षेत्र में एक मिशाल कायम कर जनपद का नाम रोशन किया है। मनीष अपने पर्वतारोही दल के साथ रूस में स्थित माउंट एल्ब्रुस की चोटी जो समुद्र तल से 5642 मीटर ऊपर स्थित है।

जिस पर सफलता पूर्वक चढ़ाई की है। मनीष तिवारी पेशे से चार्टर्ड एकाउटेंट हैं और कोलकाता में अपनी सीए फर्म चलाते हैं। माउंट एल्ब्रुस रूस एवं यूरोप का सबसे उच्चा पर्वत है और दुनिया की 10 ऊँची चोटिओं में एक है। मनीष तिवारी ने इस कठिन और चुनौतीपूर्ण चढ़ाई को कठोर मौसम का सामना करते हुए सफलतापूर्वक चढ़ाई की। टीम के महान दृढ़ संकल्प साहस एवं टीम भावना और अडिगता का प्रदर्शन करने के फलस्वरूप सफल आरोहण किया। माउंट एल्ब्रुस चोटी जो समुद्र तल से 5642 मीटर ऊपर स्थित है, जिस पर सफलता पूर्वक चढ़ाई करने पर जनपद का नाम मनीष तिवारी ने रोशन किया है। जिन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
वरिष्ठ साहित्यकार अधिदर्शक चतुर्वेदी का निधन,मिर्जापुर का साहित्य जगत मर्माहत
 
मिर्जापुर। वरिष्ठ साहित्यकार अधिदर्शक चतुर्वेदी का 11 जुलाई, 24 को रात में नोएडा में स्थित उनके पुत्र के आवास पर निधन हो गया। वह बीमार थे और वहाँ रहकर इलाज करा रहे थे। उनका मूल नाम अंजनी प्रताप चतुर्वेदी था। वह 76 वर्ष के थे। उनका पैतृक निवास जमानियां गाजीपुर था। सन् 2023 में उनकी दो साहित्यिक पुस्तकें "आपके हाथ में गुलाब आये" (गजल संग्रह) और "दोस्त आनन्द भवन रोता है" (कविता संग्रह) प्रकाशित हुई हैं। जिनका विमोचन मिर्जापुर के नारघाट स्थित शहीद उद्यान में हुआ था।  

इसके पश्चात कुछ समय पूर्व राजनेता कवि भगौती चौधरी के काव्य संग्रह "दीप जलाता हूँ एकता का" के विमोचन समारोह में मिर्जापुर के एक मंच पर लोगों से मुखातिब हुए थे। वह एक क्रांतिकारी लेखक थे साथ ही काँग्रेस पार्टी की लम्बी परम्परा के समर्थक भी थे। उनके पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार नोएडा तथा शेष अन्य कार्यक्रम मिर्जापुर में होंगे। उनके निधन से साहित्यकार मर्माहत है और लोगों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।

शोक व्यक्त करने वालों में डॉ अनुज प्रताप सिंह, शरद मेहरोत्रा, वृजदेव पांडेय, प्रो रेनूरानी सिंह, डॉ वंदना मिश्रा, गणेश गंभीर, लल्लू तिवारी,डॉ रमाशंकर शुक्ल, जफर मिर्जापुरी, भोलानाथ कुशवाहा, अरविंद अवस्थी, केदार नाथ सविता, आनन्द अमित, डॉ अनुराधा ओस, लालव्रत सिंह सुगम, मुहिब मिर्जापुरी, खुर्शीद भारती, इम्तियाज अहमद गुमनाम, नंदिनी वर्मा, डॉ सुधा सिंह,इला जायसवाल,सारिका चौरसिया, पूजा यादव, हसन जौनपुरी, संतोषी निषाद, इरफान कुरैशी, अनिल यादव आदि हैं।