एक तरफ जहां शादियों का शादियों का सीजन चल रहा है वही बाढ़ ने तमाम रास्ते ध्वस्त कर दिए हैं जिससे लोगों को आवागवन में परेशानी
बलरामपुर। जहां एक तरफ शादी विवाह का जोरदार सीजन चल रहा है लोगों को आसपास के जिले में जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बताते चले की तुलसीपुर से डुमरियागंज सीधे नहीं जाया जा सकता है एक तरफ जहां तुलसीपुर से गौरा रोड बंद है जल भराव के कारण आवागमन बंद है ।
जिसके कारण दूसरे रास्तों से होकर चार पहिया वाहन को जाना पड़ रहा है बलरामपुर से ललिया मार्ग बंद है वही तुलसीपुर से बढ़नी से आगे डुमरियागंज का रास्ता भी बंद है जहां बाढ़ के कारण कई जगहों पर काटन हो गया है या जल भराव की स्थिति है कहीं-कहीं तो बाढ़ में लोग नाव पर जाकर शादी किया हैं जबकि प्रशासन अपनी पूरी कोशिश में रास्ता बनाने में लगा है फिर भी इसका असर देखा जा सकता है इसी कारण लोग 30 35 किलोमीटर रास्ता बदलकर अपने गंतव्य पर पहुंचकर विवाह का शुभ कार्य कर रहे हैं।
Jul 12 2024, 18:10