अमृत भारत से आच्छादित रेलवे स्टेशन कर्मियों के घर पानी घुसा
तुलसीपुर बलरामपुर ।अमृत भारत केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत तुलसीपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य किया जा रहा है कुल 12 आवास रेलवे कर्मियों के लिए बने हैं ।
जिसमें बरसात व नालियों का पानी पूरे घर में भरा हुआ है जिससे रेलवे कर्मी न तो खाना बना सकते हैं ना रह सकते हैं बरसाती कीड़े मकोड़े सांप घरों में घूम रहे हैं ऐसी स्थिति में आवास वाले परेशान हालत में इधर-उधर घूम रहे हैं कुल मिलाकर रेलवे कर्मी बदहाली की हालत में हैं अधिकारी देर सवेर सुन तो सकते हैं लेकिन इनका फिलहाल ऊपर वाले के भरोसे ही काम चल रहा है ।
वही दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन पर पीने के पानी की व्यवस्था बहुत ही खराब हालत में है बताया जाता है कि पाइपलाइन टूट जाने से सवारीयों को खास परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Jul 11 2024, 16:58