मंत्री हफीजुल हसन ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग निबंध पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद विभाग और नगर विकास विभाग का किया पद ग्रहण
मंत्री हफीजुल हसन पर शपथ ग्रहण में धार्मिक पंक्ति के इस्तेमाल पर उठे सवाल का दिया जवाब
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : झारखंड में हेमंत सोरेन के तीसरे बार मुख्यमंत्री बनने के बाद सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ। जिसके बाद सभी मंत्रियों ने अपना अपना पदभार ग्रहण कर रहे हैं इसी क्रम में आज मंत्री हफीजुल हसन ने प्रोजेक्ट भवन में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग निबंध पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद विभाग और नगर विकास विभाग का किया पद ग्रहण किया। उन्होंने कहा समय कम है काम ज्यादा है उसी के अनुसार जल्द से जल्द सभी विभागों का समीक्षा बैठक कर काम को सुचारू रूप से चलाएंगे।
पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्री हफीजुल हसन के ऊपर उठे सवालों का दिया जवाब। दरअसल मंत्री पद के शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने धार्मिक पंक्ति से शुरुआत की। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है। बीजेपी के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने इसके खिलाफ राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा है। और उन्होंने इसे एक्स पर ट्वीट भी किया है। उन्होंने हफीजुल को दोबारा शपथ दिलवाने की मांग की और तब तक मंत्री पद से हफीजुल को हटाने की मांग भी की है। इसके अलावा राष्ट्रगान के समय हाफिजुल हसन कपड़े ठीक करते भी देखे गए जिस पर बीजेपी आपत्ति जाता रही है इस पूरे प्रकरण पर हफीजुल हसन ने चुप्पी तोड़ी है उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि किसी भी अच्छी काम की शुरुआत के लिए हम लोग ईश्वर का नाम लेते हैं जो गलत नहीं है हर धर्म के लोग अपने ईश्वर का नाम लेकर अच्छा काम करने की शुरुआत करते हैं। बीजेपी ध्रुवीकरण की राजनीति से प्रेरित है।
Jul 10 2024, 18:17