हेमंत कैबिनेट के मंत्रियों ने किया पदभार ग्रहण
बन्ना गुप्ता बोले- अब अपने स्तर पर बुनियादी जरुरतें पूरी कर सकेंगे अस्पताल प्रबंधन।
मिथिलेश ठाकुर ने कहा स्वच्छ पेय जल उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता।
रांची : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को तीसरी बार स्वास्थ विभाग मिलने के बाद कहा , आखिर एक चुनी हुई बहुमत की सरकार में क्या परिस्थिति पैदा हुई कि तीन बार शपथ लेना पड़ा।
ये परिस्थिति एक सोची समझी साजिश के तहत बीजेपी कब षड्यंत्र से हुआ है। सरकार अंतिम वर्ष के कार्यकाल में है, अल्प समय में भी बहुत मजबूती से राज्य हित में काम करेंगे। हमारी प्राथमिकता है सभी अस्पतालों को व्यवस्थित कर आगे बढ़ाया जाए। स्वास्थ्य विभाग में कुछ एक्सपेरिमेंट भी किया गया है।
पैसे के आभाव में किसी चीज की कमी न हो उसके लिए अलग से राशि का प्रबंध किया है। मुख्यमंत्री गंभीर योजना को सरल और सहज बनाने के लिए पांच लाख तक की राशि को बढ़ा कर 15 लाख तक करने का काम किया है। बन्ना गुप्ता को खाद्य आपूर्ति विभाग भी मिला है। इस पर उन्होंने कहा हम लोग लोकतंत्र में हैं, राजनीति में तेजी से गिरावट आई है। हर विभाग हमारे लिए महत्वपूर्ण है। मानवीय दृष्टिकोण नहीं बदलेगा । जहां भी काम करने का मौका मिलेगा करेगें।
मंत्री मिथिलेश ठाकुर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का चार्ज लेने के बाद कहा, वक्त की बात करें , तो हमारा जो कार्यकाल रहा , जनता ने जो जिम्मेदारी सौंपी ,उसके बाद ऐसी परिस्थिति बनी अपने संकल्प पर तेजी से नहीं दौर पाए। खजाना खाली मिला था, इसके बावजूद हेमंत सोरेन जी ने अच्छा प्रबंधन दिखाने का काम किया और कोविड में भी झारखंड का डंका बजा।
तब कोविड पर भी काबू पाया , योजनाओं को लागू करते रहे।
जिस तरह से हेमंत सोरेन का जेल जाना फिर बाहर आना उसके बाद चंपई सोरेन अपनी जिम्मेदारी लौटने का काम किया। वाकई में झारखंड तो राजनीति का एक प्रयोगशाला ही बन गया है , हमें भी तीन तीन बार शपथ लेना पड़ा। पुनः हमें वही विभाग मिला है ऐसे में राज्य की जनता को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता रहेगी। हम 53% से ज्यादा घरों से तक नल से जल पहुंचाने में सफल हुए हैं। पूरी मॉनिटरिंग राज्य सरकार की होती है , हमारी भूगोलित स्थति अन्य राज्यों से अलग है इस लिए कई बाधाएं भी आती है। जल्दी ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।
Jul 10 2024, 12:30