पटना जिलाधिकारी की बिजली विभाग के विद्युत कार्यपालक अभियंता को सीधी चेतावनी, विभाग के एसडीओ और जेई ने किया यह काम तो सीधे होंगे बर्खास्त
डेस्क : पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बिजली विभाग के विद्युत कार्यपालक अभियंता, राजेंद्रनगर को सीधे शब्दों मे चेतावनी देते हुए कहा है कि एसडीओ-जेई को समझा दीजिए नहीं तो बर्खास्त कर दिए जाएंगे। फ्यूज कॉल या किसी भी काम के लिए उपभोक्ता से पैसे मांगेंगे तो नौकरी से बर्खास्त कर दिए जाएंगे। डीएम ने यह चेतावनी बीते शनिवार को लोकशिकायत अदालत में सुनवाई के दौरान दी।
दरअसल बीते शनिवार को शनिवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह लोकशिकायत अदालत में अमरुदी गली निवासी कृष्ण कुमार की शिकायत की सुनवाई कर रहे थे। कृष्ण कुमार ने शिकायत की थी कि एसडीओ-जेई ने बिजली पोल से नया कनेक्शन नहीं दिया और फ्यूज कॉल पर बिजली बहाल करने के लिए पैसे की मांग की गई। इस कार्य के लिए उन्हें बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
जिसपर नाराज होते हुए पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बिजली विभाग के विद्युत कार्यपालक अभियंता, राजेंद्रनगर को सीधे शब्दों मे चेतावनी देते हुए कहा है कि एसडीओ-जेई को समझा दीजिए नहीं तो बर्खास्त कर दिए जाएंगे। फ्यूज कॉल या किसी भी काम के लिए उपभोक्ता से पैसे मांगेंगे तो नौकरी से बर्खास्त कर दिए जाएंगे।
लोकशिकायत अदालत में डीएम ने कहा कि जिन बिजली के खम्भे से कनेक्शन नहीं है उन्हें जल्द दें। पोल पर झूल रहे केबल, मोबाइल टावर, ऑप्टिकल फाइबर आदि तारों को भी एक सप्ताह के भीतर हटाने का आदेश कार्यपालक अभियंता को दिया। कहा कि जब नया लग गया है तो पुराना हटा देना चाहिए। उन्होंने लोगों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा।
मजबूर करिएगा तो चलकर जांच कर देंगे
लोक अदालत में डीएम ने राजेंद्रनगर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को कहा कि उपभोक्ता हैं, दुश्मन नहीं। एसडीओ को स्वयं मामले की जांच करनी चाहिए। उपभोक्ता की शिकायत पर रिएक्शन में नहीं रहें बल्कि तकनीकी रूप से मदद करनी चाहिए। सकारात्मक दिमाग से जाकर जांच करें और एक सप्ताह में मामले का निष्पादन करें। डीएम ने कहा कि मजबूर करिएगा तो जाकर स्वयं जांच कर देंगे। लोक अदालत में राजेन्द्रनगर और कंकड़बाग की शिकायत आई थी।
Jul 08 2024, 09:40