JSSC : PGT शिक्षक नियुक्ति मामले में अभ्यर्थियों की बढी चिंता, पहुंचे कांग्रेस कार्यालय
नियुक्ति मामले में सीएमओ से क्यों लगा रोक,जाने पूरी रिपोर्ट
रांची : 2022-23 में 3120 प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसमें 4विषयों का पहले चरण में करीब 1000 शिक्षकों को इसी साल मार्च में नियुक्ति पत्र दिया गया था। दूसरे चरण में 1500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था।
अभ्यर्थी इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायत कर रहे थे। अभ्यर्थी पिछले 17 दिनों से राजभवन के सामने धरने पर बैठे थे। इसके बाद मीडिया में खबरें आई। स्ट्रीट बज ने भी इस खबर को दिखाया, खबरों का असर यह हुआ कि सरकार बची हुए 7 विषयों का रिजल भी जारी कर देती है। लेकिन अब नियुक्ति के नाम पर इन्हें फिर से दौड़या जा रहा है। 3 जुलाई को 1500 पीजीटी शिक्षकों को धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में नियुक्ति पत्र कार्यक्रम होना था।
लेकिन JSSC PGT शिक्षक नियुक्ति मामले में ऐसा क्या हुआ कि सीएमओ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नियुक्ति पत्र देने पर रोक लगा दी है।
इन्हीं सब सवालों को लेकर आज पीजीटी के अभ्यर्थी कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पहुंचे और वार्ता की। जहां कांग्रेस के प्रतिनिधि अमूल नीरज खलखो से उनकी बात हुई बात होने के बाद खलखो ने कहा कि मुख्यमंत्री के बदलाव के कारण व्यवस्था में परिवर्तन हुआ है लेकिन उनकी नियुक्ति जरूर होगी।
वही अभ्यर्थियों ने कहा कि कांग्रेस के प्रतिनिधि से बात हुई उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि आपकी नियुक्ति जरूर होगी।
Jul 07 2024, 12:06