दुखद घटना: प्रातः आवाज के सहयोगी दीपक कुमार कश्यप की दुर्घटना में मौत,आवाज के प्रिंटिंग प्रबंधक के रूप में दिया था योगदान
झा. डेस्क
प्रातः आवाज की मशीन लगने से लेकर उसके लिए सारे इंतज़ाम करने वाले हंसमुख दीपक कुमार कश्यप की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.
प्रातः आवाज प्रिंटिंग यूनिट के मैनेजर का पद संभालने वाले दीपक जी से आखिरी बात 3 जुलाई को रातः 8.50 बजे हुई, देवघर पेज का pdf भेजने को लेकर। एक घंटे बाद वे सर्कुलेशन मैनेजर ओमप्रकाश के साथ निकले और खुद उनकी मोटरसाइकिल चलाने लगे, उन्हें पीछे बिठाकर निकल गए चानो से ओरिया होते हुए सिंघानी मोड़ जाने के लिये। एक तो बिल्कुल टूटा फूटा रास्ता, दूसरा रिमझिम बारिश और गड्ढों में भरा पानी, इसी में एक ट्रक ने चपेट में ले लिया,
दीपक जी ट्रक की ओर गिरे और हेलमेट समेत उनका सिर ट्रक की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। दूसरी ओर गिरे ओमप्रकाश ने शोर मचाया तो पीछे से आ रहे युवकों में ट्रक जेएच 02 एयू 3169 को पकड़ लिया पर चालक फरार हो गया। ट्रक चालक की लापरवाही ने एक माता पिता से उनकी एकलौती संतान छीन ली और दो मासूम बेटियों से उनके पिता।
आज उन्हें अपने घर साड़म, गोमिया जाना था। भांजी के लिए लैपटॉप लेकर पहुंचे थे प्लांट, पर होनी को कुछ और मंजूर था। एक मेहनती, हँसमुख और ईमानदार व्यक्ति से हमलोगों का साथ छोड़ दिया, प्रातः आवाज परिवार को बड़ी क्षति।
Jul 06 2024, 15:53