हेमंत सोरेन 8 जुलाई को करेंगे बहुमत साबित,संख्या बल के हिसाब से अभी भी हैं मज़बूत
झा. डेस्क
हेमंत सोरेन 8 जुलाई को सदन में बहुमत साबित करेंगे। हालांकि संख्या बल के हिसाब से उनके लिए ज्यादा परेशानी नहीं हैं
गठबंधन के पास अभी भी पर्याप्त संख्या बल है। हालांकि कई विधायकों के लोकसभा चुनाव लड़ने की वजह से संख्या बल में कमी ज्यादा जरूर हुई है। लेकिन फिर भी हेमंत सोरेन को बहुमत साबित करने में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है।
लोकसभा चुनाव की वजह से झारखंड मुक्ति मोर्चा और गठबंधन के विधायकों की संख्या घटकर 45 रह गई है, जिनमें झामुमो के 27, राजद का 1 और कांग्रेस के 17 विधायक शामिल हैं। झामुमो के दो विधायक-नलिन सोरेन और जोबा माझी अब सांसद हैं, जबकि जामा से विधायक सीता सोरेन ने बीजेपी के टिकट पर आम चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था।
झामुमो ने बिशुनपुर से विधायक चमरा लिंडा और बोरियो से विधायक लोबिन हेम्ब्रम को पार्टी से निष्कासित कर दिया था, लेकिन उन्होंने अभी तक विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया है।
वहीं इसी तरह, विधानसभा में बीजेपी के विधायकों की संख्या घटकर 24 रह गई है, क्योंकि उसके दो विधायक- ढुलू महतो (बाघमारा) और मनीष जायसवाल (हजारीबाग) ने लोकसभा का चुनाव लड़ा था और वे अब सांसद हैं। वहीं भाजपा ने चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस में शामिल होने वाले मांडू सीट से विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को निष्कासित कर दिया है।
हालांकि, पटेल ने अभी तक विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया है. झारखंड की 81-सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में 76 सदस्य हैं। लिहाजा इस बार बहुमत साबित करने के दौरान आंकड़ें का दिलचस्प गणित देखने को मिलेगा।
Jul 05 2024, 16:26