/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन Sambhal
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन

महबूब अली,संभल भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व परिवहन मंत्री वर्तमान में विधान परिषद के सदस्य अशोक कटारिया जी उपस्थित रहे ।

मुख्य अतिथि ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने एक समर्पण की भावना के साथ सविधान की रक्षा के लिए राष्ट्र हित में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया और जो आज संविधान की किताब लिए घूमते हैं उन्होंने समय-समय पर देश की आजादी के बाद संविधान को तार तार किया ह।

ै उन्होंने अपने ओजस्वी विचारों से कार्यकतार्ओं में जोश भी भरा कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल नि.वर्तमान जिला अध्यक्ष ओमवीर खड़कवंशी जी ब्लॉक प्रमुख बनिया खेड़ा डॉक्टर सुगंध सिंह ब्लाक प्रमुख पंवासा हिरदेश यादव कमल कुमार कमल जी राजेश शंकर राजू हरिओम शर्मा प्रभात शर्मा विपिन गुप्ता सतीश अरोड़ा चंद्रशेन राणा सौरभ गुप्ता सत्यप्रकाश गुप्ता सोनू चहल वह सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन और महामंत्री अर्जुन वाल्मीकि ने किया।

बुजुर्ग ने खाया जहरीला पदार्थ

संभल थाना अचौड़ा कंबू क्षेत्र के ग्राम मुरथल के निवासी बुजुर्ग शीशपाल ने पुत्र बहू से घरेलू विवाद होने के बाद खाया। जहरीला पदार्थ सूचना पर पहुंची थाना एचौड़ा कंबू पुलिस परिजन और पुलिस लेकर पहुंची जिला अस्पताल हालात बिगड़ने पर जिला अस्पताल से बुजुर्ग शीशपाल को हायर सेंटर किया रेफर।

दुपट्टे से लटका मिला युवक का शव

संभल ।थाना नखासा क्षेत्र में अपने ही मकान में दुपट्टे से लटका मिला युवक का शव। आसपास के लोगों में मचा हड़कंप थाना नखासा पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची थाना नखासा पुलिस ने लिया युवक का शव कब्जे में पुलिस ने शव को भेज पीएम के लिए मृतक युवक का नाम सलीम निवासि रकन्दीन सराय उम्र 25 वर्ष ।

डीएम डॉo राजेंद्र पैंसिया व एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने ए के हेल्पिंग सोसाइटी की निस्वार्थ एंबुलेंस सेवा का किया शुभारंभ

संभल।जनपद संभल के जिला मुख्यालय बहजोई पर ए के हेल्पिंग सोसाइटी की निस्वार्थ एम्बुलेंस सेवा का जिला अधिकारी राजेंद्र पैंसिया व पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

ए के हेल्पिंग सोसाइटी समाज के हित के कार्यों में बढ़कर का हिस्सा लेती है| पूर्व माह में संस्था द्वारा चलाई गई निस्वार्थ कंप्यूटर क्लास के कुछ छात्राओं से भी डीएम व एसपी ने आज के विशेष दिन यानी स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि के दिन के समबन्ध में बच्चों से वार्ता कर , उनके द्वारा लिखे गए निबंध को भी अपने कार्यालय में लगवाने का आश्वासन दिया| एसपी कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा संस्था की निस्वार्थ एम्बुलेंस सेवा की सराहना कर उनको भविष्य में इसी प्रकार समाजसेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया|

संस्था द्वारा किए जाने वाले सभी कार्य सराहनीय हैं| संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष अमन खुराना ने निस्वार्थ एंबुलेंस सेवा शुरू कर एक नई पहल शुरू की है इससे चंदौसी क्षेत्र के 10 किलोमीटर क्षेत्र में होने वाले एक्सीडेंट केस व डिलीवरी के केस में लोगों को मात्र 150₹ में सुविधा मिलेगी| एंबुलेंस के नंबर पर संपर्क करने पर यह सेवा तुरंत ही मौके पर पहुंचेगी| वहीं डीएम डाॅ राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि असली समाज सेवा वही है जो बिना किसी स्वार्थ भाव के की जाए और संबंधित को उसका पूरा लाभ मिले। ए के हेल्पिंग सोसाइटी के कार्य की डीएम ने भी सराहना की कहा कि इस तरह के कार्य करने से अन्य लोगों में भी समाज सेवा का भाव उत्पन्न होता है उन्होंने कहा कि समाज में आम जन के हित के कार्यों के लिए लोगों को आगे आना चाहिए|

संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष अमन खुराना ने बताया कि अगर किसी मरीज को ऑक्सीजन की जरुरत पड़ती है तो एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलिंडर की भी व्यवस्था है और उसका भी कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा| इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत, एआरटीओ पीoके सरोज, एसीएमओ डॉक्टर पंकज बिश्नोई , प्रतिसार निरीक्षक अशोक कुमार, यातायात प्रभारी अनुज मलिक आदि रहे|

दूसरे के घर काम करने वाली महिलाओं के घरों पर बांटा गिफ्ट
सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी में आज जायंट्स ग्रुप वुमेन शिखर द्बारा हमारी ग्रुप की सदस्य सोनिया गर्ग जी के निवास स्थान साईं लोक कालोनी में उनके घर पर निर्धन काम करने वाली महिला की बेटी की शादी में कुछ गिफ्ट और नगद धनराशि दी गई सूट बेडशीट साड़ी बर्तन मेकअप का सामान कुछ क्रोकरी पंखा ऐसे गिफ्ट देकर उसे औरत की बेटी की शादी के लिए मदद की गई।

इस तरह की मदद जेंट्स ग्रुप हमेशा करता रहता है जेंट्स ग्रुप का कर्तव्य ही ऐसे लोगों की मदद करना है जयजेंट्स जय भारत इस मौके पर ग्रुप अध्यक्ष शालिनी शर्मा सचिव शालिनी सक्सेना फेडरेशन अफसर शिखा शर्मा शोभा शर्मा सुनीता शर्मा सोनिया गर्ग मौजूद रही।
डीएम और एसपी ने पुलिस के साथ किया पैदल मार्च
संभल। जनपद में आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टि गत निकलने वाले जुलूस का रूट भ्रमण एवं एवं पैदल गस्त  जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक ,अपर पुलिस अधीक्षक ,  उप जिला अधिकारी,क्षेत्राधिकारी के द्वारा एवं समस्त पुलिस बल के साथ किया गया।  इस दौरान उनके साथ  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संभल भी मौजूद रहे।

हाथरस में भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की
महबूब अली संभल ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज संभल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथरस में भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की । शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में आज चौधरी सराय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर हाथरस के एक सत्संग में मची भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की तथा सत्संग की भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के परिवार वालों को दुख की इस घड़ी में ईश्वर सहनशीलता प्रदान करें इसके लिए भी मोमबत्ती जलाकर कामना की गई ।

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद ,आरिफ खान तनवीर, अकील अहमद, डॉक्टर सलाहुद्दीन, मौअजजम हुसैन, वारीद वारसी, उरवा तुर्की, मोo रिजवान, इफ्तेखार कुरैशी, फिरासत खान, मोहम्मद रफी, आजम कुरैशी, आबुल, यासीन अली, वीर सिंह सागर आदि उपस्थित रहे।

जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगाें ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

संभल। जल भराव की समस्या से जूझ रहे लोगों ने किया प्रदर्शन संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद मार्ग स्थित जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे दर्जनों ग्रामीण कबीर की सराय में जल भराव की समस्या को लेकर उप जिला अधिकारी को सोपा ज्ञापन मंदिर के पुजारी रहे उपस्थित धार्मिक कार्यक्रम स्थल पर जल भराव की समस्या को लेकर उप जिला अधिकारी को दिया शिकायत पत्र।

संभल घंटे की बरसात के बाद जगह-जगह जल भराव की समस्या से जूझ रहे लोग

संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड पर जल भराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ ऐसा ही हाल जिला अस्पताल और उसके आसपास रहा है। इस प्रकार से नगर पालिका की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। हर साल बारिस के दिनों में लोगों को इसी तरह से जल भराव की समस्या से जूझना पड़ता है। इसके बाद भी नगर पालिका द्वारा इसे गंभीरता पूर्वक से नहीं लिया जा रहा है।

मरीजों के इलाज में अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्टर्स सम्मानित

संभलः हयूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान मे डॉक्टर्स-डे के अवसर पर मरीजों के इलाज में अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्टर्स को हर साल की तरह इस साल भी सम्मानित किया गया।

इंसान की जिंदगी में डॉक्टर की अहमियत को बताते हुए ट्रस्ट के संस्थापक नाजिश नसीर खान ने कहा कि इंसान की जिंदगी डाक्टर के बिना अधूरी होती है। हर किसी के जीवन में एक डॉक्टर अहम भूमिका निभाता है. डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है. दुनियाभर में विज्ञान के बल पर इंसानी ज़िंदगियों को बचाने वाले डॉक्टर्स सम्मान की नज़र से देखे जाते हैं।

डाक्टर को जीवनदानी भी कहा जाता है डॉक्टर्स के बिना जीवन की कल्पना भी असंभव है दुनिया में किसान और जवान की तरह ही डॉक्टर्स भी बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, भारत में तो डॉक्टर्स को पूजा जाता है धरती का भगवान कहा जाता है ।लेकिन  हिंदुस्तान में सामाजिक रूप से डॉक्टर्स को और भी ऊंचा दर्जा दिया गया है, इसे पेशे के रुप में न देखकर समर्पण और ईमानदारी से जुड़ा कार्य कह सकते हैं, जहाँ एक तरफलोगों के लिए डॉक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और दूसरी तरफडॉक्टर्स भी अपने मरीजों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते हैं, ऐसे में उनका सम्मान हमारे लिए गर्व की बात होनी चाहिए। अंत मे ट्रस्ट संस्थापक नाजिश नसीर खान ने डॉक्टर उस्मान, सना खांन , डाक्टर शहज़ाद आलम,आदि को ट्राफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रिजवान खान, जैन पठान, मोहम्मद जुबैर, नाज़िर खान आदि मौजूद रहे।