त्योहारों के दौरान सौहार्द्ध बिगड़ने वालों की विरुद्ध होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई - डीएम
बलरामपुर । आगामी त्यौहार सावन का पवित्र के दौरान कावड़ यात्रा एवं मोहर्रम के दृष्टिगत डीएम / जिला मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में डीएम द्वारा थानावार एवं सर्कलवार त्योहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कर जाने हेतु तैयारी की समीक्षा की गई।
सभी थानाध्यक्षों ने बताया कि थानों पर पीस कमेटी की बैठक कर ली गई है।सेंट्रल पीस कमेटी में विभिन्न थानों से आए संभ्रांत व्यक्तियों से डीएम ने वार्ता करते हुए त्योहारों के संबंध में लेकर उनके सुझाव एवं शिकायते सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में डीएम ने निर्देश दिए की आगामी त्योहारों के दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अभियान चलाकर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
त्योहारों के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाएगा । विद्युत विभाग द्वारा अभियान चलाकर लटकते तारों आदि को दुरुस्त करा लिया जाए।
उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जाए।
इस दौरान डीएम ने कहा कि त्योहारों में सुरक्षा के दृष्टिगत सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक कर लिया जाए तथा सभी कैमरे चलित अवस्था में हो यह सुनिश्चित किया जाए । इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से त्योहार को मनाए। त्योहारों के आड़ में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बिल्कुल नहीं बख्शा जायेगा तथा उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक , अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Jul 04 2024, 15:33